Wednesday, June 29, 2016

तेरे बिन.!!


ये भीगे भीगे से लम्हें, ये बारिशों के दिन,
ये तेरी यादों का मौसम, और फ़िर से जीना तेरे बिन.!!

Tuesday, June 28, 2016

अभी तक होश में नही आई.......



बैंक से:- सर गुड मॉर्निंग, मै SBI से सोनालीबोल
रही हूँ, क्या इस समय आप से बात कर सकती हूँ ?

कस्टमर:- यस....

सोनाली:- थैंक्स....सर हमारी बैंक बहुत ही कम ब्याज पे लोन दे रहा है, क्या आप इंटरेस्टेड हैं?

कस्टमर:- यस....

सोनाली:- थैंक्स सर, क्या मै आपका नाम जान सकती हूँ...?

कस्टमर:- विजय माल्या....

(सोनाली अभी तक होश में नही आई है)



थोड़ी कम रही होगी..!


"सुनते आये है की पानी से कट जाते है पत्थर,

शायद मेरे आँसुओं की धार ही थोड़ी कम रही होगी..!"

😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢



तुम्हेँ भुल जाना.......


तुम जो कहो तो जिन्दगी की अगली साँस भी लेना भुल जाऊँ

बस एक तुम्हेँ भुल जाना मेरे बस मेँ नही….!!

😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢

,


Sunday, June 26, 2016

हसीनो की गलीयों का......


बहुत हो गई इश्क की मनमरज़िर्याँ चलो आज हम अपना रंग जमाते है,
तेरी यादों से पिछा छुड़ा के हसीनो की गलीयों का एक चक्कर लगाते है..!!
S💖R




Saturday, June 25, 2016

By suri's 💝




एक बार नहीं सौ बार ये दिल टूटा….!
..
..
..
..
..
पर पटाने का शौक साला फिर भी
ना छूटा..!!

💃👍🏻😂😂😜🐒



Aj ka gyan..



ये जो तुम लम्बी दूरी की यात्रा करने के लिए बस में चढ़ने से पहले एक बार "वाशरूम" जाके आते हो ना,

शास्त्रो में इसे ही "शंका" कहा गया है 😂😂


तेरी कमी होगी......


बस यही दास्तां-ए-जिंदगी होगी लबो पे दुआ
आंखों में नमी होगी...भरने को भर जाएगा हर
जख्म,मगर कैसे भरेंगे वो जगह जहां तेरी कमी
होगी ।


Friday, June 24, 2016

दिल में जगह नहीं देता....


मौत का आलम देख कर तो ज़मीन भी दो गज जगह दे देती है,
फिर ये इंसान क्यो ज़िंदा रहने पर भी दिल में जगह नहीं देता !!💞👈rahul



दिल में जगह नहीं देता....


मौत का आलम देख कर तो ज़मीन भी दो गज जगह दे देती है,
फिर ये इंसान क्यो ज़िंदा रहने पर भी दिल में जगह नहीं देता !!💞👈rahul



बड़ी तलब लगी है.........



कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी से...
बड़ी तलब लगी है, मुस्कुराने की


जिसके दिल में..


ऐसे शक्स को कभी मत खोना जिसके दिल में..
तुम्हारे लिये इज़्ज़त, फिकर और मोहब्बत हो..♥♥

Wednesday, June 22, 2016

उन की बददुआओं का असर है....


ठुकराया हमने भी बहुतों को है,
तेरी खातिर...
तुझसे फासला भी शायद,,
उन की बददुआओं का असर है

😢😢😢😢😢😢😢😢




दिल छुने बाली तस्वीर......



इस सदी की सबसे ममस्पर्शी तस्वीर

भाई जमीन पर सो रहा था...

तो बहन ने सपनों का पलंग बन दिया..!

😢😢😢😢😢😢😢😢😢



सिर्फ तुझे चाहा..!!


न तुझे खोया और न कभी पाया,

😑😑😑😑😑😑😑😑

तनहा ही रहे और सिर्फ तुझे चाहा..!!



सिर्फ तुझे चाहा..!!


न तुझे खोया और न कभी पाया,

😑😑😑😑😑😑😑😑

तनहा ही रहे और सिर्फ तुझे चाहा..!!



Tuesday, June 21, 2016

किसी अच्छे इंसान से......


किसी अच्छे इंसान से हद से ज्यादा बुरा सुलूक मत कीजिये,
क्यूंकि सुन्दर काच टूटता है तो धारदार हथियार बन जाता है



Sunday, June 19, 2016

मेरी जिंदगी के साथ.......


तू सचमुच जुड़ा है अगर, मेरी जिंदगी के साथ,

तो क़ुबूल कर ले मुझको, मेरी हर कमी के साथ.!!

😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎

😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇


सुन पगली.......


सुन पगली 🙆🏻बोल दे अपने पापा 👨🏻 को,

कि सिक्योरिटी👮बढ़ा दे 👉🏻 तेरी,

😍😘😍क्योंकि ➖ आज मेरी😘मम्मी ने कह दिया है,

की बहु 👰 छोरे के पसँद 😋 की ही लानी हैं...



Saturday, June 18, 2016

हम तेरी 👉👸 गली में आएंगे......


हम तेरी 👉👸 गली में आएंगे 😉
👆कोई रोक के🚧 दिखाए....😠
हम #मोहब्बत💞 भी तुझी 👉👸 से करेंगे....साला कोई टोक के दिखाये😏

💖💖💖💖💖💖💖💖

👸👸👸👸👸👸👸👸



Humne chod diya ••••••••


हम ने चलना छोड़ दिया...अब उन राहों में,

टूटे वादों के टुकड़े चुभते हैं...अब पांवों में...!!

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

😖😖😖😖😖😖😖😖😖


Thursday, June 16, 2016

Apne chod gye ......


कुछ हार गयी तक़दीर, कुछ टूट गए सपने

कुछ गैरो ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने



हाय अंदाज तेरे......


हाय अंदाज तेरे रुकने का ...2 वक्त को भीरुका रुका देखा....2
तेरे जाने में और आने में ....2 हमने सदियों का फासला देखा ...2
फिर न आया ख्याल जन्नत का...2 जब तेरे घर का रास्ता देखा ..
तेरीआँखों में हमने क्या देखा कभी कातिल तोकभी खुदा देखा...!!

💖💖💖💖👸👸👸💖💖💖💖💖



Tumne mujhe chod diya 😳😳😳


"तुमने मुझे छोङ दिया चलो कोई बात नहीँ लेकिन, जिसके लिए मुझे छोङा है, उसे कभी मत छोङना.."

😢😢😢😢😢😢😢😢

"Tumne mujhe chod diya, chalo koi baat nhi lekin....
Jiske liye mujhe choda hai use kabhi mat chodna....

😢😢😢😢😢😢😢😢



मोहब्बत है तुमसे.......


मोहब्बत है तुमसे इसलिए
नजर अंदाज नहीं किया कभी.!!

वरना बेरुखी तुमसे कहीं
बेहतर जानते हैं हम..!!

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝


Tuesday, June 14, 2016

तेरा ही जिक्र होता है.......


तेरा ही जिक्र होता है हर एक अल्फाज में मेरे ,

वो भी इस सलीके से कि तू बदनाम ना हो जाए ..!!

💖💖💖R💝S💖💖💖


Girlfriend बनाने के बाद....


Girlfriend बनाने के बाद ही
अधिकतर लोगों को पता चलता है कि
.
.
.
.
.
100 रुपए से उपर की भी
chocolate आती हैं। 😂

😊😊😊😊😊😊3😊


Monday, June 13, 2016

तू नजरो से बयान तो कर ..!!


इजहार ए मुहब्बत में यू लफ्जो का इस्तेमाल ना कर -
मै आंखों से सुन लुंगी तू नजरो से बयान तो कर ..!!

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸👸💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖



काजल की तरह...


“मोहब्बत की बेनूर ख्वाहिशें और तेरा ग़म,

हम बिखर से गये...आँखों से काजल की तरह...!”

😢😢😢😢😢😢😢😢



सबसे मोहब्बत करने की.....


तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,

हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे|

😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢


तुम पर...!!

चलो मर जाते हैं तुम पर...!!

बताओ दफ़न करोगे सीने में ?

💝💝💝💖💖💘💘💞💞💕💕💟💟💟


Saturday, June 11, 2016

तुम भी ना आई......


तुम्हें भी वक्त की चौखट पे नींद आ ही गई,

पलट के तुम भी ना आई मेरी खुशियों की तरह

😑😑😑😑😑😑😑



बताओ मैं क्या करूँ...!!


हैरत करूँ, मलाल करूँ, या गिला करूँ,

तुम गैर लग रहे हो बताओ मैं क्या करूँ...!!

😑😑😑😑😑😑😑😑😑

जानू.... जरा आ कर रगड़ देना , प्लीज.....


😜😝

पत्नी बाथरूम से पति को आवाज लगती है ।
पत्नी : - जानू.... मैंने साबुन लगा दिया है , जरा यहां आ कर रगड़ देना , प्लीज.....
पति : - जी आया ।
पत्नी : - जल्दी आओ ना जानू ।
पति ( बाथरूम में जाता है ) : - कहा रगड़ना है बताओ ना ?
.
.
.
.
.
.
पत्नी : - ज्यादा दिमाग मत लगाओ , देखते नहीं कपड़ों पर साबुन लगा है ।
फटाफट अच्छे से रगड़ दो ।
में जा रही हूं , ओर भी बहुत से काम पढ़े है ।
जल्दी करो ।

😃😀😂😂😂😜😛


बस दर्द देते रहा करो.......


हम ने कब माँगा है तुमसे अपनी वफ़ाओं का सिला..,

बस दर्द देते रहा करो
“मोहब्बत”
बढ़ती जाएगी...!





Friday, June 10, 2016

खामोश सी चुपचाप......



रात तो खामोश सी चुपचाप है

शोर तेरी यादो का बेहिसाब हैँ।

😲😲😲😲😲😲😲


मैंने चूम लिया उसके......



😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘

""मैंने चूम लिया उसके लबों को,

😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍

वो नाराज़ हैं बोल रही है बदला लेना है""

😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘


वो किसी और से नही..!!


इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं ,

पर जो तुमसे है वो किसी और से नही..!!


उन्हें खबर तब तक नहीं.!!


💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝

हमसे मोहब्बत उनको भी है इसमें कोई शक नहीं,

😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘

हम जब तक है उनके साथ उन्हें खबर तब तक नहीं.!!
😿😿😿😿😿😿😿😿😿😿


चोर की दाढ़ी में तिनका......


"चोर की दाढ़ी में तिनका"

और

फेसबुक पर "लड़की की DP में लड़का"

कभी भी निकल सकता है, इसलिए सावधान रहे,

सतर्क रहे और अपने आस पास वालो को भी

आगाह करे।



😂😂

Thursday, June 9, 2016

तेरे होकर रह गये...!!


तेरी निगाह-ए-पाक की लहरों में बह गये,
कहना था अलविदा, तेरे होकर रह गये...!!

सब सर ढक के चलते है......


पता है, इस माह को जेठ क्यों कहते हैं?

😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎

क्यो कि इस माह में सूरज के सामने सब सर ढक के चलते है
😋😋😜



Tuesday, June 7, 2016

I am in Love with U totally....


एक बार एक लडके को प्यार हुआ था तो उसने आखिर एक
सुन्दर सी लड़की को
कह ही दिया :- I am in Love with U totally....
.. .
.
.
.
.
वो लड़की भड़क
गयी उस पर :-
.
.
.
.
.
टू टोटलो, टेलो बाप टोटलो, टेली मां टोटली, टेला पुला थानडान टोटलो !
.
.
.
.
.
.
थाला कुट्टा, मेले को टोटली बोला।.


दिल को.............

💞बेहतरीन ।
यादें दिल को बेचैन किया करती हैं
🌹💯〽🎷कभी दिल को 🌹तडपाती हैं और कभी दिल को सहलाती हैं 💞💯〽🎷

कोई ऐसा कर बहाना............

तेरे वादों पर कहाँ तक मेरा दिल फरेब खाए,

कोई ऐसा कर बहाना मेरी आस टूट जाये!

कई शाम गुजर गई ............

💕💕कई शाम गुजर गई कई रात गुजर गई..!!

ना गुजरा तो सिर्फ एक लम्हा वो


Sirf____Tumhare इंतजार का....💕💞🌹🐿

देखकर दुनिया के रंग ....

देखकर दुनिया के रंग

हमने भी बदले मिजाज़-ए-ज़िन्दगी

राबता सबसे रखेंगे__वास्ता किसी से नही...!!

तेरा नाम आता हैं......

“हँस कर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर है मेरी...,

पर कोई हुनर काम नहीं आता...

जब तेरा नाम आता हैं!

अब ढूँढ़ रहे है वो.....

“अब ढूँढ़ रहे है वो मुझ को भूल जाने के तरीके...,

तो दूर हो कर उसकी मुश्किलें आसन कर दी

हमने...।”


जितना है, उतना ही तो दुखेगा...


पत्नी ने सुबह सुबह कहा की आधा सर दुःख रहा है.....

पति ने गलती से बोल दिया की जितना है, उतना ही तो दुखेगा... 😊😊

तब से पति का पूरा सर दुःख रहा है

😢😢😢😢


Bahar ja kar bhejo.......


Wife : where are you.
Husband: Can't talk At work.

Wife : Don't believe.
Husband: please.

Wife : send selfie.
Husband: Can't. Working in office.

Wife: Bahar ja kar bhejo.Phir i will believe
Husband: le meri maa
👇👇

happy funday guys😉