Monday, November 21, 2016

तुम्हारे आने की..


तब तक उम्मीद रक्खेंगे हम तुम्हारे आने की...!!

जब तक फ़रिश्ते नहीं आते मेरी रूह को लेने के लिए...!!


💕💕💕💕💕💕💕💕💕

दर्द -ए- दिल


बज़्म -ए- वफा मैं हमारी गरीबी ना पूछ,

एक दर्द -ए- दिल है, वो भी किसी अज़ीज़ का दिया हुआ....★

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💕💕💕💕💕💕

Thursday, November 17, 2016

Khusiyon ki talash



Chu le aasmaan,
Zameen ki tu talash naa kar
Maza le le zindagi kaa ,
Khusiyon ki tu talash naa kar!





Wednesday, November 16, 2016

फिर तेरी याद में.....


फिर पलट रही हैं सर्दियों की सुहानी रातें,

फिर तेरी याद में जलने के जमाने आ गए।...★

R💖S





Monday, November 14, 2016

जिसने मोहब्बत की है....




निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला

की हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है



मोहब्बत करते कि.....



मुद्दतो बाद वो मिली भी तो बैंक में,

अब यारो तुम ही बताओ मोहब्बत करते कि नोट बदलते।।


Sunday, November 13, 2016

बेहिसाब यादेँ है

बेहिसाब यादेँ है उन बीते लम्हो की,

एक भूलने निकलूं तो, सौ जहन में आती हैं... 

ये मुमकिन नहीं मगर,

मालूम है मुझे की ये मुमकिन नहीं मगर,

एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे...

मुझे छोड़कर वो

मुझे छोड़कर वो खुश हैं, तो शिकायत कैसी,

अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी ?

Friday, November 11, 2016

हम मोहब्बत नहीं



To tinku,

बरसों बाद भी
तेरी जिद की आदत ना बदली

काश ...!
हम मोहब्बत नहीं
तेरी आदत होते.

By★Someone





Monday, November 7, 2016

तुम्हें प्यार कितना है ....



बेशक जताओ मत, तुम्हें प्यार कितना है ,

गुज़ारिश है समझ जाओ, विश्वास कितना है ....✍




Friday, November 4, 2016

किसी और हमसफ़र की.....


वो कदम जो #दो_क़दम चल के ठहर गये यकीनन,

उन्हें किसी और हमसफ़र की तलाश होगी....✍





Thursday, November 3, 2016

उसकी ख़ुशी....


जबरदस्ती मत मांगना साथ कभी ज़िन्दगी में किसी का..
कोई ख़ुशी से खुद चलकर आये उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है......



paida nahi hota..!!



Woh jawab-talab hai mujhse, Main use bhool to na jaonga?

“Jawab” kya Main doon usko? “Sawaal” hi paida nahi hota..!!
.


Wednesday, November 2, 2016

ख़ुशी के आँसू



हजारों मिठाइयाँ चखीं हैं ज़माने में...

ख़ुशी के आँसू से मीठा कुछ भी नहीं...!!


वो किसको दूँ....


बेचैन बहुत हूँ मगर पैगाम किसको दूँ,,

'जो खुद ना समझ पाया वो इलज़ाम किसको
दूँ.....★





वो ख़ुद मुस्कुराए



मेरे ख्याल से तो मेरी कुछ भी ना खता थी।

वो ख़ुद मुस्कुराए और गलती मेरी बता दी...★





Tuesday, November 1, 2016

आप कितनी प्यारी हो


आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो ,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो.......






बताओ सही कहा ना...




जिसके साथ रोज बात करने की आदत हो,
उसके साथ बात किये बिना नींद नहीं
आती !!




तुम अपने नहीं लगते


हमको टालने का शायद तुमको सलीका आ गया

बात तो करते हो लेकिन अब तुम अपने नहीं लगते

🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅

उसने किताब खोलकर कहा


उसने किताब खोलकर कहा मुझसे लिखो ज़िंदगी,

मैनें सिर्फ तुम लिखकर कलम तोड़ दी !!



Happy diwali......



रौशनी में कुछ कमी रह गयी हो तो बता देना,

दिल आज भी हाज़िर है तेरी याद में जलने को....!!




तेरी"मोहब्बत"भी



हक़ से दे तो तेरी "नफरत" भी सर आँखों पर,

खैरात में तो तेरी"मोहब्बत"भी मंजूर नहीं...💖💖💖💖