Tuesday, January 29, 2019

ख़फा हुँ मैं...बेवफ़ा नहीं


“दुबारा इश्क़ होगा भी तो तुझसे ही होगा...,

ख़फा हुँ मैं...बेवफ़ा नहीं।”

S🙄

ऐसी लड़की की जरूरत है....


क्या फर्क पड़ता है..है कैसा रंग रूप और कैसी उसकी सूरत है

मुझे बस अदरक वाली चाय पिला दे ऐसी लड़की की जरूरत है

Monday, January 28, 2019

जो मोहब्बत थी हमारे बीच...


“अब आओगे भी अगर लौटकर तो तुम्हें क्या हासिल होगा?

जो मोहब्बत थी हमारे बीच...वो फासलों में फ़ना हो गई।”

Sunday, January 27, 2019

मुझ से जुदा हो कर ..


मैं तो खुद ...अपने लिए अजनबी सा बन गया हूँ
........!
तू बता ...मुझ से जुदा हो कर ...तुझे कैसा लगा..


वो यूँ बदल गये है



“हसरत भरी निगाहों को आराम तक नहीं,

वो यूँ बदल गये है कि अब सलाम तक नहीं!”

Friday, January 25, 2019

लव यू बंदरी 😘🙈



जब तू ही नहीं रही जिंदगी में,,

ऐ बंदरी🙈,,,,,

तो क्या जनवरी क्या फरवरी😐
.
S

Sunday, January 20, 2019

बिछड़े तो जी ना पाएंगे 😢

जिंदगी में वोह मुकाम आ ही गया,
तुझे भूलने की दुआ करता हूं और दुआ में तेरा नाम
आ गया ।

हमने कोशिश नही की.....


मरना भी इतना आसान नही था

तुम्हे क्या लगता है हमने कोशिश नही की



उसकी बाहों मे होते.!


ऊफ ये गजब की रात और ठंडी हवा का आलम..!

हम भी खुब सोते अगर उसकी बाहों मे होते.!


Saturday, January 19, 2019

तुम भी आना....



मेरी मौत पे तुम भी आना

मैं अपने जनाज़े पे रौनक चाहता हूँ...

Friday, January 18, 2019

तो शायद समझ में आ जाए....

“क़रीब आओ तो शायद समझ में आ जाए, कि फ़ासले तो ग़लत-फ़हमियाँ बढ़ाते हैं।”


Thursday, January 17, 2019

ज़िक्र मेरा ही...



💁ज़िक्र मेरा ही फ़क़त उसकी ज़बां पर आए😍

इतनी शिद्दत से कोई चाहे तो मज़ा आ जाए...#R❤️😘



yad hu ya bhul gaye muje😂

Tuesday, January 15, 2019

ज़िन्दगी इसी को कहते हैं...!!"


💖"उम्मीद, हिम्मत, चाहत, तलाश...

शायद ज़िन्दगी इसी को कहते हैं...!!"💖

Kisi Ka Youn badal Jaana.....

Tabdeeli Jab Bhi Aati Hai, Mousam Ki Adaaon Mein..
Kisi Ka Youn badal Jaana, Bohat Hi Yaad Aata Hai.....

Friday, January 11, 2019

आज मैंने इसी सन्नाटे में जी रहा हूं ....

तुझे आवाज दूँ और तू दूर तक ना मिले,
.....
इतने सन्नाटे से बहुत डर लगता है,....

Wednesday, January 9, 2019

तेरी 🌙सादगी....


तेरी 🌙सादगी ही कत्ल करती है मेरा

क्या होगा जब संवर कर आओगी


तुम तो भूल गई ना......

खुबिया इतनी तो नही की किसी का दिल जीत सके, लेकिन...
कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे कि भूलना भी आसान ना होगा.!😔

Sunday, January 6, 2019

बस इंतज़ार करो.....


“मुझे इंतज़ार था कि तुम समझो मुझको,

तुमने समझा दिया कि बस इंतज़ार करो।”


Thursday, January 3, 2019

तुम्हें मांगा है कितना________


तुम्हें मांगा है कितना___ये मत पूछो !!

कभी आना मेरे शहर,दरगाह के धागे बतायेंगे !!




तेरे आने की क्या उम्मीद.....


तेरे आने की क्या उम्मीद s..

मगर,

कैसे कह दूँ कि इंतिज़ार नहीं है.

~राहुल


Wednesday, January 2, 2019

आज फिर....


आज फिर दिल ❤ में नोटिफिकेशन आया है,

लगता है प्यार 😍 अपडेट 💑 हुआ है..😎


काश कोई ऐसी रात आए.....

काश कोई ऐसी रात आए

नींद आए पर तेरी याद ना आए ।।

कौन ख़ुशी से मरता है...

शाम ढले हर पंछी को घर जाना पडता है,

कौन ख़ुशी से मरता है मर जाना पडता है !!

किसी को उजाड़ कर


किसी को उजाड़ कर बसे, तो क्या बसे,,,??

किसी को रुला कर हँसे, तो क्या हँसे...,
,,
,

भूली न जाएंगी.....



गया जो साल तुझ जैसा ही निकला

दे गया यादे जो अब भूली न जाएंगी

अब औकात में अपनी



अब न आएँगे तेरे पास कभी ,

हम आ चुके है अब औकात में अपनी !!

#✍sराहुल

जो टूटने के काबिल भी नही....


शीशा तो टूट कर अपनी कशिश बता देता है,

दर्द तो उस पत्थर का हैं जो टूटने के काबिल भी नही


बेवफा


तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,

बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी
R 😤 S


चेहरा जाना पहचाना था.......

हा वो मेरा ही गुजरा कल था.... जो मुझे अनदेखा कर जाता है

Tuesday, January 1, 2019

कुछ लोग....

शायद ये जमाना उन्हें भी पूजने लगे.!

कुछ लोग इसी ख्याल से पत्थर के होने लगे..!!

हमारी याद.....

हिचकियों पे हँसी आयी है,,,
हमारी याद भला किसे आयी है...

शिकायतें कैसी

ना रूठने का डर, ना मनाने की कोशिश

दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायतें कैसी

वही पुराना साथ चाहिए..

नयी साल में लोगों को सब नया चाहिए पर,
इस ज़िन्दगी के लिए आपका वही पुराना साथ चाहिए..😭

साल बदलेगा, लोग नहीं..

ए दिल, तू क्यों खुश होता है रे पागल,

एक दिन बाद सिर्फ साल बदलेगा, लोग नहीं..😎

🙏🙏🙏🙏🙏

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए..

ये जो सूखी टहनियों में नमी बची है ना इसी को याद कहते है..
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए..

#शुभप्रभात