Wednesday, July 31, 2019

इधर भी नही...


दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जाओ बस,

याद रहे की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही...


निभाने वाले फिर भी निभाते हैं..



छोड़ने वाले छोड़ ही जाते हैं, चाहे मुक़ाम कोई भी हो..
निभाने वाले फिर भी निभाते हैं.. हालात चाहे, जैसे भी हों...

Monday, July 29, 2019

मेहमान-ए-ख़ास हो तुम...



बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी आज,
ज़रा वक़्त पर आना,
मेहमान-ए-ख़ास हो तुम...

Saturday, July 27, 2019

तुम.... बदल गए...



Dekho....
मैने कहा था न...तुम बदल गए जाओगे....
और तुम.... बदल गए...!!


इक बार होता है



मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन हो मगर,
टूट के चाहना इक बार होता है।


फिर से मोहब्बत हुई है



उन्हें फिर से मोहब्बत हुई है , कहते हैं सभी...

दूसरी बारिश पर भला मिट्टी महकी है कभी..

Friday, July 26, 2019

ये रिश्ता टूट जाएगा.....


मेरे नज़दीक और नज़दीक जब आने लगे थे तुम।
हमें उस दिन से लगता था ये रिश्ता टूट जाएगा।

Thursday, July 25, 2019

इश्क़ समझकर.....


किसी ने थोड़ा सा वक़्त दिया था हमें,,,

हमने आज तक इश्क़ समझकर उसे सम्भाल रखा है।


Wednesday, July 24, 2019

हद ही ना रही ...



जब सुना #याद किया करते हो तुम भी मुझे....!!

क्या कहूँ कूछ #हद ही ना रही मेरी #हैरानी की...☆R


Tuesday, July 23, 2019

किसी और से कहता होगा



“तुझसे बिछडेंगे तो मर जायेंगे...,

अब वो किसी और से कहता होगा।”


इंतज़ार करूँ..



मुद्दत हो गयी इक वादा किया था उन्होनें...
कश़मकश में हूँ याद दिलाऊँ कि इंतज़ार करूँ..!!

Sunday, July 21, 2019

अब हर बात पे जंग हो...



जब गिला शिकवा अपनों से हो तो खामोशी ही भली,

अब हर बात पे जंग हो यह जरूरी तो नहीं।

सुनो !




जिद्द में तुम जीत गये,,,

प्यार में , हम हार गये...!!!!

Saturday, July 20, 2019

उसके साथ


काश ! मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाये....
किसी दिन एक कप चाय उसके साथ हो जाये...!!
.
S...

Wednesday, July 17, 2019

Suno....




सब्र की हद भी तो कुछ होती है..

कितना पलकों पे सम्भालूं पानी...!!


बदली-बदली सी नजर उसकी .....



बदली-बदली सी नजर उसकी जो देखी हमने....

दिल ही में शौक-ए-मुलाकात ने दम तोड़ दिया।

Tuesday, July 16, 2019

Suno....



कुछ याद आया तो लिखेंगे फिर कभी,

फिलहाल तो रुह बैचैन है तेरी तस्वीर देखकर..!!


Thursday, July 11, 2019

अपना कोई....!!


पता नही ये बादल क्यूँ भटक रहे हैं फ़िजा में दर-बदर,,
शायद इनसे भी बात नही करता ,इनका अपना कोई....!!

कौन गिरता इस ज़मीन पर...

कुछ तो चाहत होगी इन बूँदों की भी...
वरना कौन गिरता इस ज़मीन पर,आसमाँ तक पहुँचकर...!!


Tuesday, July 9, 2019

कोई पत्थर तो नहीं..



हर बार वो क्यों मुझे छोड़ जाता है तन्हा,
मैं मज़बूत तो बहुत हूँ... मगर कोई पत्थर तो नहीं...

Monday, July 8, 2019

तुम्हें सोच कर



Suno....
माना कि उदासियों ने छू लिया है इन दिनों,
फिर भी तुम्हें सोच कर मुस्कुरा देते हैं....!!


Sunday, July 7, 2019

मुकद्दर होता...



वो मेरा सब कुछ था, बस मुकद्दर नहीं,

काश वो मेरा कुछ नहीं बस मुकद्दर होता...

Wednesday, July 3, 2019

वो खुश है …



किसी ने मुझसे पूछा “कैसी है अब जिंदगी”…!!!

मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया… “वो खुश है …☆S