Sunday, September 29, 2019

इश्क़ है!



वो उनके इंतज़ार में, सब्र की इन्तिहा ..

-इश्क़ है!

S💕

बातें होती रहे ..


बेहद ज़रूरी है बातें होती रहे ..
चुप्पियाँ फ़ासलों का ग़ुमान कराती हैं ..


Thursday, September 26, 2019

रिश्ता..


महज इतना सा अब रिश्ता रह गया है उनसे।

वो हर रात हमको आंसू बहाने के काम आते है।



तुझे ही तकलीफ होगी.....



खुद ही छोड़ दे ए दिल उस सख्स की चाहत।

झूठा इंतज़ार से सिर्फ तुझे ही तकलीफ होगी।


Monday, September 23, 2019

तुम्हारी हर बातों से



“लिख कर संभालकर रख लेना तुम मेरे नाम को कहीं,

तुम्हारी हर बातों से तो मैं गायब हो रहा हूं।”

ख़ुद को ख़ुद से



रुख़सते यार का मंज़र भी क्या मंज़र था
मैंने ख़ुद को ख़ुद से बिछड़ते देखा था

Sunday, September 22, 2019

वो आँखें



मैं जिन सुर्ख़ आँखों की नुमाईश किया करता था
सुना है वो आँखें किसी और का रास्ता तकती है
🙏🙏

वादे इश्क के



धरे रह गए वादे इश्क के ,

उसने किसी और से ब्याह
कर लिया ,

Thursday, September 12, 2019

जो तेरा कुछ नहीं लगता..


“वो जो तेरा कुछ नहीं लगता...,

बिना तेरे परेशान रहता है।”

मेरी महोब्बत


"मेरी महोब्बत के अपने ही उसुल है,

तुम करो न करो पर मुझे साँसो के टुटने तक रहेगी..!"


Monday, September 9, 2019


वो भी थी कभी चंद्रयान सी
🤗
फिर अचानक हुआ यूं , .
🤘

संपर्क ही टूट गया 😋


Saturday, September 7, 2019

एक पल को भी ???


ये कसमे ये वादे वो इश्क़ की बाते सब छोड़िये।

एक बात बताइये एक पल को याद भी आते है हम तुम्हे।



Wednesday, September 4, 2019

हर रोज दिखती है.....


हर रोज दिखती है आईने में एक नयी सूरत

इस साल हमने कपड़े कम , खुद को ज्यादा बदला है ,

Tuesday, September 3, 2019

मेरा घर तो

“अब मान लिया कि तुम कहीं और के मुसाफ़िर थे..., मेरा घर तो सिर्फ़ रास्ते में आया था।”


Monday, September 2, 2019

Bada pachtaoge....

मुझसे जो नज़रें चुराने लगे हो लगता है कोई ओर गली जाने लगे हो ख्वाब जो देखे हम दोनों ने मिलके धीरे धीरे क्यूँ दफनाने लगे हो