Saturday, November 30, 2019

नादानी और तज़ुर्बे


हल्के हल्के बढ़ रही है चेहरे की लकीरें,
नादानी और तज़ुर्बे का बँटवारा हो रहा है...



Thursday, November 28, 2019

बेबसी मेरी....



“बेवक़्त...बेवज़ह...बेसबब सी बेरुखी तेरी,

फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।”


S

Tuesday, November 26, 2019

वो बीते ज़माने.....


याद आते हैं....वो बीते ज़माने.....
जब, तुम आते थे... हमें मनाने...!!

S


Monday, November 25, 2019

दूरियां



इश्क़ गर चांद से हो जाए तो....
दूरियां मायने नही रखती...!!

S

सब्र....



जिन्दगी कुछ भी नहीं यहाँ एक सब्र के सिवा ,
हर शख्स को देखा है हमने खुशियों का इंतजार करते हुए ।
.
S

Miss you....

Saturday, November 23, 2019

दिल से तो इश्क़..



महज किस्मतें ही कम रह गयी प्यार मैं।

दिल से तो इश्क़ मैं कोई कसर नही छोड़ी।



Friday, November 22, 2019

दिल का क्या..


तुम जाओ अपनी #खुशी देखो,
#दिल का क्या इसे तो हम मना ही लेंगे..

दिल नहीं भरेगा....



हाँ मगर...उसने कहा था कि,

तुमसे दिल नहीं भरेगा कभी!!!

Wednesday, November 20, 2019

जब दिल भर जाता है



छोड़ दो बहाने जो तुम करते हो,,,
हमें भी पता है....
मजबूरियां तभी आती हैं जब दिल भर जाता है।

Monday, November 18, 2019

वहम



तू मेरा है मुझे गुरुर था...
मैं भी तेरा हूँ "वहम" निकला..!!!
.
S

अलग हो जाता हूँ..



वो नयन हो जैसे और मैं आँसू उसका,
करीब रहना भी चाहूं तो अलग हो जाता हूँ..


Sunday, November 17, 2019

नजदीकिया हमारी....



बहुत हसीन रही है नजदीकिया हमारी,

यकीनन फासले भी कमाल के होंगे ❤️❤️❤️

Saturday, November 16, 2019

अपना बना लिया...


तू मांगता रहा मुझे उस भगवान् के दरबार मे,
किसी ने बस सात फेरों में मुझे अपना बना लिया...



Thursday, November 14, 2019

Taras Na Aya....



Mere Utte Tainu Kyon,
Thoda Taras Na Aya,



Tere Piche Lagg Ke Main,
Apna Aapa Gawaya,




Dukh Es Gall Da Ae.....



“Dukh Es Gall Da Nayi, Ki Tu Kise De Kareeb Hoi Si,

Dukh Es Gall Da Ae, Ki Tu "Fer" Kise De Kareeb Hoyi Si.”


Ajj Yakeen Ho Gaya



Tu Kareeb Hoyi Si Kise De,
Mehsoos Mainu Ho Gaya,

Tu Nerhe Hoyi Si Kise De,
Mehsoos Mainu Ho Gaya.


😭😭Shak Jeya Hunda Si Kade,
Ajj Yakeen Jeha Ho Gaya,😭😭



Filhall Toh Yun Hain Ke...



Filhaal Toh Yun Hain Ke Kuch Kar Nahi Sakte,

Tere Bin Hi Marna Hoga Saath Mar Nahi Sakte,

Sookhe Se Patte Hain Ek Tehni Pe Lage,

Qismat Toh Dekho Ke Jhad Nahi Sakte,

Filhall Toh Yun Hain Ke Kuch Kar Nahi Sakte,






ओ कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊं....

हुण रोना मैं, पछतौना मैं, के चन्न नि होया चकोर दा, हुण तूँ वी ऐ किसे होर दी, मैं वी आ किसे होर दा 😭😭

Monday, November 11, 2019

I still love your old version ....



“वजह मत पुछो फ़ासलों की...,

वो लहज़ा बदलता गया...और हम अजनबी होते गये।”

जहाँ दिल की क़द्र हो,,


हम जा रहे है वहाँ जहाँ दिल की क़द्र हो,,

बैठे रहो यूँ ही तुम अपनी अकड़ संभाल कर..!!
.



Friday, November 8, 2019

तेरी तलब उठेगी..😎



गुज़ार लेंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी,

तू कोई चाय तो नही जो तेरी तलब उठेगी..😎

#शुभप्रभात


मेरे लिए ही तरसे..


रब नवाज़े तुझे मुझसे बेहतर,

तू फिर भी मेरे लिए ही तरसे..😎


क़दर नहीं होती...


ये शिक़ायत नहीं तजुर्बा है हमारा,

क़दर करने वालों की क़दर नहीं होती...!!

Thursday, November 7, 2019

जोड़ी


वो थोड़ा गुसैल था वो थोड़ी सी शांत थी,

दोनो थे बेमेल पर जोड़ी बड़ी महान थी..😎


Tuesday, November 5, 2019

एक दूसरे को भूल जाते हैं..!


वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्तों,,,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं..!!!
.


Saturday, November 2, 2019

वो अहसास अच्छे हैं...



इश्क से ज्यादा इश्क के ख्वाब अच्छे हैं,
तेरे मेरे बीच जो रह गये वो हिसाब अच्छे हैं,
तेरा जिन्दगी मे आना और गायब हो जाना,
के बीच, जो बचे रह गये वो अहसास अच्छे हैं...

ये इल्जाम....


फ़ासले वो खुद बढ़ाता ही गया,

और ये इल्जाम मेरे सर आना ही था ..