Sunday, May 31, 2020

Dear x



इतने भी बुरे नहीं है हम

कभी कभी याद कर लिया करो

Saturday, May 30, 2020

कहाँ मशरूफ़ हो ....


इतने कहाँ मशरूफ़ हो गए हो तुम,

आजकल दिल तोड़ने भी नहीं आते।


Saturday, May 16, 2020

मेरी जिंदगी के....



किस्सों में सिमट कर रह गए वो लोग,
.
.
जो जिंदा किरदार थे मेरी जिंदगी के....

Friday, May 15, 2020

मैं ही ना समझा....


क्या कहा, हम आपको समझते नहीं है 🤣🤣
जनाब आधी उमर विताई है आपको समझने और समझने में 🙏🙏🙏


Thursday, May 14, 2020

वक़्त


वक़्त वक़्त की बात है
कल तक जिसका सुकून थे आज सर दर्द बन गए है


उन पलों को....



उन पलों को याद करने पर भी दुखी होता हूं,
.
.
जिन पलों को जीते हुए बहुत खुश था मैं.....।


Thursday, May 7, 2020

तेरे मेरे बीच

इन खाली दिनों में कोशिश करता रहता हूं उन भूली बातों को याद करने की जो तेरे मेरे बीच रात भर हुआ करती थी। S 💔 R


Tuesday, May 5, 2020

Dil se...

जिस धागे की गाँठें खुल सकती हैं उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए। ~