तू है किसी और की ।।
अपनी हथेली पे मेरा नाम लिखा करती थी
वो तुम ही थी
जो प्यार का पैगाम लिखा करती थी।
प्यार के नशे में
हम भी झूम लिया करते थे
तेरी हथेली को
अक्सर चूम लिया करते थे।
अब उसी हथेली में
मेंहदी है किसी और की
हम आज भी तेरे हैं
मगर तू है किसी और की ।।
No comments:
Post a Comment