Wednesday, September 30, 2015

सबसे महंगी शराब पीता हूँ ...

तेरी आँखों से एक चीज लाजवाब पीता हूँ ,
मैं हूँ तो एक गरीब ,पर सबसे महंगी शराब पीता हूँ ...

दिल सा कोई वफादार नहीं.........

टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है ,
मैने इस दुनिया मैं दिल सा कोई वफादार नहीं देखा।

Union is strength एकता में शक्ति ..

तू हो सामने और.....

तू हो सामने और वक़्त ठहर जाये,
ये ज़िंदगी तुझे यूँही देखते हुए गुज़र जाये

जिस दिन मैंने दुनिया में, लॉग इन किया ...................

जिस दिन मैंने दुनिया में, लॉग इन किया !
सारा मोहल्ला खुशियों से रंगीन किया !!

स्कूल में मेरी, होती थी अक्सर पिटायी !
मैं 2G था, और मैडम थी Wi-Fi !!
:
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!
:
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!
:
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ !
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!
:
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा ,समाप्त कर बैठा !!
:
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!
:
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक लिया !!
:
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!
:
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!
:
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!
:
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'मीत' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!
:
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा !!
:
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !! AATA MAJHI SATKALI
परीक्षा के पेपर में आया था कि रिक्तस्थान भरो
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली ...., ...,चली।
पप्पू ने भरा- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली।
मास्टर साहब बोले- तू पगला गया है क्या ?
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को जाती है।
पप्पू - देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम हिन्दू है, तो बिल्ली को हज पर क्यों भेजेँ?
भेजना ही होगा तो हरिद्वार भेजेँगे, काशी मथुरा भेजेंगे....
और वो तो आप के सम्मान के लिए 
इतना चला दिया बिल्ली को...
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसके बाप से भी न चला जाए

तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके....!
जिँदगी का...अजीब किस्सा
है........
अजनबी हॉल पूछ रहे
हैं.........और....
अपनो को खबर तक नहीं...

लड़की फ्रेंड बनती है
तो शादी जैसी फिलिंग भले ही न आती
हो...
.
.
.
पर जब block करती है
तो माँ कसम तलाक
जैसी फिलिंग जरूर आने
लगती है।.....

समय सेहत और संबध इन तीनो पर कीमत का लेबल नही लगा रहता
परन्तु जब हम इन्हे खो देते है तो इनकी कीमत का अहसास होता है

Tuesday, September 29, 2015

जिंदगी के उसूल भी कबड्डी के खेल जैसे हैं,



जब भी हम सफलता की रेखा को छुते हैं, 
लोग पीछे खीचने के लिए एक हो जाते हैं।

जिंदगी की कड़वी सच्चाई

यही हे जिंदगी की कड़वी सच्चाई , 
हमारे तो बहुत हे, लेकिन हम किसीके नहीं !!

वो दिल चीर जाते हैं....

जो हैरान है मेरे सब्र पर,,,उनसे कह दो...
जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते,,,वो दिल चीर जाते हैं....
रात का रंग अभी और भी स्याह होगा 

उनकी यादें थोड़ा और अँगड़ाईं ले ले 💕

ऐ खुदा................

ऐ खुदा कुछ और नही 
बस पल भर के लिए हवा ही बना दे,
कसम से उसे छु कर वापस 

लौट आऊगी | 


Friday, September 25, 2015

#बेमक़सद रास्ता निकला...!!



#मोहब्बत का #ख़ुमार उतरा तो ये हुआ अहेसास ..........
जिसे #मन्ज़िल समझते थे वो तो #बेमक़सद रास्ता


निकला...!!

तुमसे #बेइंतहा #मोहबत कि है......

‪#‎मैने‬ ‪#‎तो‬ बस तुमसे #बेइंतहा #मोहबत कि है......
ना तुम्हे पाने के बारे मे #सोचा है...
ना खोने के #बारे मे..





Thursday, September 24, 2015

समन्दर नहीं सूखा करते...

बस यही सोच कर हर #मुश्किलों से #लड़ता आया हूँ...!
#धूप कितनी भी #तेज़ हो #समन्दर नहीं #सूखा

#करते...।।

aajkal mulakat nahi hoti…

Sabke chehre mei woh baat nahi hoti,Thode se andhere mai raat nahi hoti,Zindagi mai kuch log bahut pyare hote hain,Kya karein unhi se aajkal mulakat nahi hoti…

यूँ ना #बर्बाद कर मुझे..................

यूँ ना बर्बाद कर मुझे, अब तो बाज़ आ दिलदुखाने से ।
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ, पत्थर भी टूट जाता है,इतना आजमाने से ।

बताना हर #बात को #रो कर..................

अक्सर #मुस्कुराती हुई #आँखें भी कर देती हैं,
#दिल में छिपे कई #दर्द बयां,

नहीं #जरुरी बताना हर #बात को #रो कर ही,#ऐ-जिंदगी...

har shaks awara nai hota....

#Haalaat kar dete hai #bhatakne ko #majboor... ‪
#Ghar se #nikla har shaks #awara nai hota....

#toot jane ke baad..................

Badi mushkil se bana hun toot
jane ke baad,
Main aaj bhi #ro deta hu
#muskurane ke baad.
Tujh se #mohabbat thi mujhe
beintha,
#Lekin aksar ye #mehsus hua tere
jane ke baad.
Ab tk #dhundh rha hu #apne
#andar k us #shaks ko
Jo #nazar se kho gaya hain
nazar aane ke baad.



Tuesday, September 22, 2015

#दिखावे के लिये..

सुना है, #नफरत की #दुकान खोल रहे हो

थोड़ी #मोहब्बत भी रख लेना #दिखावे के लिये..

वो #बेवफा न था ..................

वो  #बेवफा  न था 
यूँ ही  #बदनाम  हो गया 
                                                            
हजारों  #चाहने  वाले थे 

वो किस किस से  #वफ़ा  करते...........

हम तो मर ही गये होते अगर.....

दोस्तो  #कागज  पर गम  #उतारने  के  #अंदाज न  होते
हम तो मर ही गये होते अगर ये #शायरी के #अल्फाज न होते......

रिश्ता टूट गया.....

समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया....

ऐ जिंदगी...

अक्सर #मुस्कुराती हुई #आँखें भी कर देती हैं,#दिल में छिपे कई #दर्द बयां,
नहीं #जरुरी बताना हर बात को #रो कर ही,ऐ #जिंदगी... 

दिल से करता हूँ... #Rahul

कुछ खास जादू नही है मेरे पास,

बस बातें दिल से करता हूँ...  Rahul 

Monday, September 21, 2015

teri yaad na aayi..............

Tum kya jano kya hai tanhai,
Is tute huye patte se puchho kya hai judai,
Yun bewafa ka ilzam na de zalim,
Is waqt se puchho kis waqt teri yaad na aayi.

#नीबू, #केला और #नारियल की #दुःख_भरी #कहानी ...........

नीबू, केला और नारियल तीनों अपनी अपनी कहानी सुना रहे हैं 
नीबू - लोग बेरहमी से मुझे बीच से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं 
केला- मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं 
नारियल - साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि मेरी सुसु निकल जाती है और उसे भी गिलास में ले के पीते हैं |

नजर नजर का फर्क है

#हुस्न का नही नजर नजर का फर्क है,
#महबूब किसी का हो बेमिसाल होता है,

#जख्म देख .....................

#मरहम की #ज़रूरत नही है #मुझको,
#जख्म देख कम से कम #हाल तो #पूछ लिया करो ,,


#बारीशों से #दोस्ती अच्छी नही..

“इन #बारीशों से #दोस्ती अच्छी नही.....#राहुल .,
कच्चा तेरा #मकान है...     कुछ तौ #खयाल कर...!”



कब दोगे #निजाद मुझे इन #रातो की #तन्हाई
से ..


.....::::: #ऐ-इश्क़ :::::.....


अपने #ज़ुल्म देख और #मेरी उम्र देख....







मेरे दर्द की ...

मत कर  #कोशिशें  #मेरी  #फरीदा, मेरे  #दर्द को #समझने की...
तू  #इश्क कर, फिर  #चोट खा, फिर लिख  #दवा मेरे दर्द की ...

मिलते ही नही हैं #अपने .....

मिलते ही नही हैं अपने आप को हम  💕

जब से खो गये हैं आप में हम 💕


Sunday, September 20, 2015

plz explain

can you please #explain what is #poke on #fb and how to use it and what for ........

NazRo se Hi giR gaye...!!

#girna Hi Tha #tumko To soo #Mukaam thy....
#Ye kya kiya ki #NazRo se Hi #giR #gaye...!!

#तुझे #जीना #सिखा रही थी.....

#हद-ए-शहर से #निकली तो गाँव #गाँव चली,
कुछ #यादें मेरे #संग पांव पांव चली।
#सफ़र जो #धूप का किया तो #तजुर्बा हुआ,
#वो #जिंदगी ही क्या जो #छाँव छाँव चली।
#कल एक #झलक #ज़िंदगी को #देखा,
वो #राहों पे मेरी #गुनगुना रही थी,
फिर #ढूँढा उसे #इधर उधर
वो #आँख #मिचौली कर #मुस्कुरा रही थी,
एक #अरसे के #बाद आया मुझे #क़रार, वो #सहला के #मुझे #सुला रही थी
हम #दोनों क्यूँ #ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे #समझा रही थी,
#मैंने पूछ लिया- क्यों #इतना #दर्द दिया #कमबख़्त तूने,
वो #हँसी और #बोली-
मैं ज़िंदगी हूँ पगली
तुझे जीना सिखा रही थी।

Saturday, September 19, 2015

#two _line_shayari

#Talaash Kar Meri Kami Ko Apne #Dil Me Aey Zaalim,
#Dard Ho To Samjh Lena #Mohabbat Ab Bhi Baaki Hai !! #suri 

#सब्र रखो जल्द ही #महसूस होगा #तुम्हें मेरा होना
क्या था #मेरा ना #होना क्या है..!!
#नजाकत ले के #आँखों में वो #उनका देखना #तौबा
या #खुदा हम उन्हें #देखें की #उनका #देखना देखें..!!
जब #तेरी #याद को भी कोई #ठिकाना नही #मिलता,
मेरी #बाहों मे चली #आती है #घबराई हुई सी..!!

Friday, September 18, 2015

#बुरा किया #मैनें......

ऐ #इश्क़ !
तेरा #वकील बन के #बुरा किया मैनें,
यहाँ हर #शायर तेरे #खिलाफ #सबूत लिए #बैठा हैं.........II
#देर तक कुछ #नजर नही #आता...
जब...#ख्वाब #टूट कर 
#आँखों में रह #जाते हैं..!!

#ज़िन्दगी बहुत कुछ #सिखाती है "मगर"

यूँ तो #सिखाने को #ज़िन्दगी बहुत कुछ #सिखाती है "मगर"
#झूठी #हंसी हँसने का #हुनर तो बस #मोहब्बत ही सिखाती है..

#अपनी #आदत से #बेबस हैं,,,

#हम तो #फूलों की #तरह अपनी #आदत से #बेबस हैं,,,
#तोड़ने वाले को भी #खुशबू की #सौगात देते हैं ...!!!

#आज का #ज्ञान !!!


जिस #छोरी ने #स्कूल में वाद - विवाद #प्रतियोगिता जीती हो,
#भूल से भी उससे #ब्याह ना करें !
😃😜😃

#मिल जाती #अगर .............

#मिल जाती #अगर सभी को #अपनी
#मोहब्बत में #मंजिल,
तो #यक़ीनन रातों के #अँधेरो में कोई
#दर्द भरी #शायरी नहीं #लिखता.........॥

#हम पर जो #गुज़री है क्या ............

#हम पर जो #गुज़री है क्या #तुम सुन
पाओगे;
#नाज़ुक सा #दिल रखते हो तुम #रोने
लग जाओगे;
बहुत #ग़म मिले हैं इस #दुनिया की
#भीड़ में;
#कभी सुनो जो तुम #इन्हें तुम भी

#मुस्कुराना #भूल #जाओगे।

"#तक़दीर" में किसी और का "नाम"

#तक़दीर" बनाने वाले तूने #"हद" कर दी,
"तक़दीर" में #किसी और का "नाम" "लिखा"
और

"दिल" में "चाहत" किसी और की #भर दी........