तेरी बातें बड़ी ही खूब लगती हैं............................
तेरी बातें बड़ी ही खूब लगती हैं
मुझे हर पल याद आया करती हैं
मैं जितना याद करूं उनको
उतना ही दिल में हलचल मचाया करती है
तुम बहुत कुछ कहने पर कुछ कहते हो
बस उस कुछ में ही मेरी जान -जान अटक जाया करती है
कभी तुम बहुत कुछ कहोगे मुझसे ये सोचके
मेरे दिल में हजारों ख्वाहिशें उठ जाया करती हैं
No comments:
Post a Comment