हमारी दोस्ती सबसे जुदा, सबसे ख़ास थी तू दूर होते हुए भी कितनी पास थी तेरा हर दुख अपने सर लेने का इरादा किया था कभी छोड़ कर न जाऊँगा वादा किया था अपना वादा याद है मुझे, निभा रहा हूँ आखिरी वक़्त होगा तो कहने आऊंगा, कि जा रहा हूँ मेरे आखिरी शब्द सुनोगे ना अगले जनम में, मुझे अपना साथी चुनोगे ना
No comments:
Post a Comment