तेरे दूर जाने से..........
हमें फुरसत नहीं मिलती, कभी आँसू बहाने से
कई गम पास आ बैठे, तेरे एक दूर जाने से
अगर तू पास आ जाये, तो हर गम दूर हो
जाये
वफ़ा का वासता दे कर, मोहब्बत आज
रोती है
ना ऐसे खेल इस दिल से, ये नाज़ूक चीज़
होती है
ज़रा सी ठेस लग जाये तो शीशा चूर हो
जाय
No comments:
Post a Comment