Monday, April 18, 2016

मेरी अदा में शामिल हैं................

नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते
की दूर रहना भी मेरी वफ़ा में शामिल हैं
ख़ज़ाने गम के मेरे दिल में दफन हैं यारों
ये मुस्कुराना तो मेरी अदा में शामिल हैं


No comments: