"Engineering students"
1- हमेशा 2 अलार्म लगाते हैं एक थोड़ा थोड़ा उठने के लिए , और दूसरा सचमुच में उठने के लिए ।
2- Deo सिर्फ इसलिए लगाते हैं ताकि कोई ये न पता कर पाये कि ये बिना नहाये class में आया है।
3- गंदे कपड़ों में भी, कम गंदे कपड़े ढूंढ ढूंढ कर निकालते है।
4- कंपनियाँ Maggie Noodles सिर्फ इसलिए बनातीं हैं ताकि ये लोग भूखे न मरे ।
5- रिजल्ट आने पर marks को छोड़कर सिर्फ ये पता करते हैं किसकी कितनी back आई।
6- "girlfriend" ये सुविधा सिर्फ medical line वालों के लिए होती है।
7- किताबों को chapters के हिसाब से नहीं पढ़ते ।
"बस यार 12 पन्ने और बचे हैं पढ़ने को।"
8- बर्तन सिर्फ तभी धोते हैं जब खाना बनाना हो।
9- कालेज जाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है attendance लगवाना।
10- "एक इंजीनियर कुछ नही जानता" ये सिर्फ इंजीनियर ही जानता है।
11- एक रात में सिलेबस खत्म करना इंजीनियर की सबसे बड़ी ताकत है।
12- हर इंजीनियर के फोन में एक hidden folder जरुर होता है।
13- सिर्फ इंजीनियरिंग छोड़कर बाकी सभी course इंजीनियरों के लिए सरल होते हैं ।
14- सुबह 9 बजे उठकर 9:25 पर class में पहुंचने की क्षमता सिर्फ इंजीनियर में होती है
15- एक आम इंसान खराब चीजों को ठीक करता है
पर इंजीनियर पहले चीजों को खराब करते है फिर ठीक।
16- पेट्रोल , सोना , दाल , सब्जी मँहगी होने से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता
पर नेट पैक मँहगा हो जाये तो ये पागल हो जाते हैं ।
17- किसी के wi- fi का password अगर इन्हें पता चल जाये तो ऐसे उछलते हैं जैसे worldcup जीत लिया हो।
18- इंजीनियर कभी रात में सोते नहीं और सुबह उठते नहीं ।
19- अपने मम्मी पापा के लिए ये दुनिया के most innocent person होते हैं
और बाकी सारी दुनिया के लिए yo yo honey singh.
20- सिर्फ इंजीनियरिंग करते समय ही ये पैसे वाले होते है इंजीनियरिंग पूरी होते ही ये बेरोजगार हो जाते हैं ।
😂😂😂😂
No comments:
Post a Comment