Wednesday, June 1, 2016

एक तूफ़ान आना बाकि था.......

………
दिल के कोरे कागज़ पे एक नाम लिखना बाकि था

उनकी आँखों में बस थोडा सा प्यार देखना बाकि था

हमने तो समझा था की हमारी कहानी ख़त्म हो गयी

लेकिन अभी तो एक तूफ़ान आना बाकि था

बुझी सी चाहत को थोडा करार देना बाकि था


उनकी यादो को बस थोडा सा बिराम देना बाकि था

प्यार भरे वादों की आदत हमने भुला दी थी

लेकिन अभी तो आशाओं का एक जहां आना बाकि था

रिश्तों के सफ़र में एक पड़ाव आना बाकि था

तपती गर्मी के बाद सावन की फुहार आना बाकि था

मिठास की कल्पना तो हम पीछे छोड़ आये थे


लेकिन उनके होठों पे हमारा अभी नाम आना बाकि था

दिल के अरमानों की उड़ान अभी बाकि थी

भीगी आँखों पे चाहत की मुस्कान अभी बाकि थी

ये तो बस मौसम बदलने की शुरुवात थी

लेकिन अभी तो एक तूफ़ान आना बाकि था

No comments: