Sunday, July 31, 2016

रात की उदासि.....

रात की उदासियों से पूछो हमारे दिल की हालत...
जब तुम्हारी याद आती है अँधेरे और भी गहरे हो जाते हैं


खुद को गोली मार ली .....

आतकंवादी: चल आयत सुना नहीं गोली मार दूंगा 🔫🔫😠😡

बाबा: "ऐसा चतुर्भुज जिसकी
आमने सामने की भुजाएँ समान किन्तु लम्बाई चौड़ाई से अधिक हो तथा प्रत्येक कोण 90 डिग्री का हो, आयत कहलाता है" 😂

आतकंवादी ने खुद को गोली मार ली 🔫😁😂

बहुत याद आती हैं......

💞तुझसे मिलना,तुझसे लड़ना, तुझसे प्यार करना....

💞वो इश्क़ महोबत की मुलाकतें बहुत याद आती हैं.





Thursday, July 28, 2016

कर लिया था ...इक रोज़


पहुँच गये हैं कई "राज़"...मेरे "गैरों" के पास...
कर लिया था "मशवरा"...इक रोज़ "अपनों" के साथ।

बहुत प्यार से..


फिर कोई दर्द मिलेगा ....तैयार रह ए दिल......
कुछ लोग पेश आ रहें हैं .....बहुत प्यार से..


थका दिया है दोनों.....



ღ_थका दिया है दोनों को ही किताबों ने साहब,😢😢
एक पढ़कर सो गया एक बेचकर


😢😢




Monday, July 25, 2016

पहले जैसा अहसास.....



ऐसा नहीं की हमको खुद पर विश्वास नहीं या तुमसे
आस नहीं..हाँ पर वो पहले जैसा अहसास अब नहीं.!!


ताजा रहते है.....



कुछ जख्म सदियों बाद भी ताजा रहते है,
वक़्त के पास हर मर्ज़ की दवा नहीं होती...!!!



Friday, July 22, 2016

मुँह में रख कर .....


😂😂
डॉ. ने थर्मामीटर 🤒 महिला के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा

पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀 ग्रामीण पति 😳🤔ने भावुक होकर पूछा 😰

:😐काय डॉ. साब जा डंडी कित्ते की आत...है....?

😂😂😂😂😂😂😂


Thursday, July 21, 2016

अक्सर देखकर.....


मुस्कुरा देता हूँ ,,
अक्सर देखकर पुराने #Msg तेरे ..
--
तू #jhuth भी,
कितनी सच्चाई से लिखा करती थी ....!!

Missing u miss 🌷 S🌷.....




Wednesday, July 20, 2016

इतनी ठोकरें देने का ......


इतनी ठोकरें देने का शुक्रिया ऐ मोहब्बत,
चलना न सही इश्क़ में संभालना तो आया..!!



बहुत ज़ोर से दुखता है......


सुनो my crush !!!
bye बोलने के बाद भी online मत दिखा करो
दिल बहुत ज़ोर से दुखता है 😑😑😏😏😏😏😏



Tuesday, July 19, 2016

"तन्हा" हो जाओगे..



अपनी "कीमत" उतनी रखिए, जो "अदा" हो सके,
अगर "अनमोल" हो गए तो, "तन्हा" हो जाओगे..!!


उसका जी भर गया



“उसने जी भर के मुझको चाहा था...,

फ़िर हुआ यूँ...कि उसका जी भर गया।”




स्वच्छ भारत......



100% नया
स्वच्छ भारत


मास्टर जी : किसके किसके घर लेट्रिंग बनी है

गुड्डू को छोड़ कर सभी बच्चों ने हाथ खड़े कर दिए

मास्टर जी : गुड्डू तुमने हाथ क्यों नही खड़े किए


गुड्डू: मास्टर जी हमारे घर तो दाल बाटी बनी है

मास्टर बेहोश😳😳😳😠😠😠



Monday, July 18, 2016

मुहब्बत तुम्हारी..



बूँद बूँद बेक़रारी हमारी...!!!
क़तरा क़तरा मुहब्बत तुम्हारी...!!!


Sunday, July 10, 2016

किसी की याद में.....


आज भीगी है पलके किसी की याद में

आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में

ओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन पर

मानो चाँद भी रोया हो उनकी याद में



Friday, July 8, 2016

दुनियाभर की खुसी कैद है.....

जंजीर कट गयी मगर आज़ाद नहीं गरीब अभी तक,😢😢
दुनियाभर की खुसी कैद है चांदी जड़े मकानों में !!😢😢



Wednesday, July 6, 2016

वो आदत अब भी है.......


बड़ी तब्दीलियां लाया हूँ अपने आप में लेकिन..

बस तुमको याद करने की वो आदत अब भी है !!



Tuesday, July 5, 2016

दिल में कुछ....


"कुछ किस्से दिल में कुछ कागजों पर आबाद रहे,

बताओ कैसे भूलें उसे...? जो हर साँस में याद रहे...!"


लिपट जाने की आदत है उन्हें...!"


"मिलेंगे कभी तो खूब रुलायेंगे उन्हें...,

सुना है...रोते हुवे लिपट जाने की आदत है उन्हें...!"



Sunday, July 3, 2016

मुझे किसी से मुहब्बत हुई थी..!!



मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना..!!
गमों में डूबी हुई मेरी ज़िंदगानी लिखना..!!
लिखना के मेरे होंठ हँसी को तरसे..!!
कैसे बहता है आँखों से पानी लिखना..!!
जब भी प्यार से मुझे कोई देखता था..!!
मेरी आँखों से झलकती मेहरबानी लिखना..!!
लिखना के मुझे किसी से मुहब्बत हुई थी..!!
और फिर इस मुहब्बत में हुई नाकामी लिखना..!!
लिखना के मुझे कभी कोई समझ नही पाया..!!
और तुम ना करती थी मेरी परवाह लिखना.!!
मेरे एक एक पल से तो तुम वाकिफ़ हो
इस लिए मेरी कहानी अपनी ज़ुबानी लिखना..



Saturday, July 2, 2016

मै तुझसे करूँ..!!


मोहब्बत, मोह्ब्बत ही होगी, बदल न जाएगी
चाहे तू मुझसे कर, या मै तुझसे करूँ..!!



तुम सामने भी होंगे.....



कहाँ जानते थे कि रस्म-ए-उल्फ़त यूँ भी निभानी होगी,
तुम सामने भी होंगे और हमें नज़रे झुकानी होगी"" !!!