Wednesday, September 14, 2016

हिन्दी दिवस



✨ *|| हिन्दी दिवस ||* ✨

✏..हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है

और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है

उसके पीछे कुछ कारण हैं →


*क, ख, ग, घ, ङ* -

कंठव्य कहे गए,

क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है ।
(एक बार बोल कर देखिये)
-----------------------
*च, छ, ज, झ,ञ* -
तालव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय जीभ तालू से लगती है ।
(एक बार बोल कर देखिये)
-------------------------
*ट, ठ, ड, ढ ,ण* -
मूर्धन्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण
जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है ।
( बोल कर देखिये )
----------------------
*त, थ, द, ध, न* -
दंतीय कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है ।
(बोल कर देखिये)
-----------------------
*प, फ, ब, भ, म* -
ओष्ठ्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है।
(बोल कर देखिये)

_

हम अपनी भाषा पर गर्व करते हैं, ये सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये ।

👉 इतनी वैज्ञानिकता दुनिया की किसी भाषा में नही है ।
*"हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ"*...💐





No comments: