Tuesday, July 31, 2018
Monday, July 30, 2018
मेरी मोहब्बत का...
मेरा शक, मेरे झगड़े सबूत हैं , मेरी मोहब्बत का...
कि मैनें अपने हर पल में सिर्फ तुम्हें सोचा हैं....!!
!! ॐ नमः शिवायः !!
!! ॐ नमः शिवायः !!
शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आप सबको हार्दिक शुभकामनायें !!
!! हर हर महादेव !!
डूब कर तेरे ख्यालों में
मिला वो लुत्फ हमको डूब कर तेरे ख्यालों में
कहाँ अब फर्क बाकी है अंधेरे और उजालों में।
Saturday, July 28, 2018
अब हमारे बीच ...!!
दुआ सलाम भी नहीं होती अब हमारे बीच ...!!
एक दौर था जब एक दूसरे की इबादत थे हम ...!!
.
S♥️R
मेरे जख्मों को
“जिस मौसम के आने से मेरे जख्म भरा करते थे...,
अब वो मौसम...मेरे जख्मों को हरा करता है।”
Friday, July 27, 2018
बहुत तसल्ली से देखते हैं...!!
जल्द बाज हुँ लेकिन, यकीन मानो...
तुम्हारे ख्वाब बहुत तसल्ली से देखते हैं...!!
.
S
Thursday, July 26, 2018
सारे मौसम रो पड़े...
इस दफ़ा तो बारिशें रूकती नहीं राहुल....
हम ने क्या आँसू पीये कि सारे मौसम रो पड़े।।
.
S
जितना दर्द तुम्हारी ...
🌹इतना दर्द तो मुझे ... मरने से भी नही होगा...!!!...
...जितना दर्द तुम्हारी ... खामोशी ने दिया है...😔😞😟
रात किस दर्द से गुजरी है.
दिल तो सब कुछ सह कर भी चुप रहा,
कमबख्त,
आँखो ने बयाँ कर दिया रात किस दर्द से गुजरी है.
.
S
Wednesday, July 25, 2018
तेरा हाथ मेरे हाथ में हो.....
हजारों ख़्वाब पला हूं तुझे सोच कर,
बस तेरा हाथ मेरे हाथ में हो तो उन्हें भी हकीकत कर दु।।
Tuesday, July 24, 2018
इश्क़ कायम रहता है....!!!!
रंजिशों का दिखावा होता है आँखों में,
पर दिल में इश्क़ कायम रहता है....!!!!
.
S
थोड़ी देर कर दी उसने..
थोड़ी देर कर दी उसने रिश्ता सँभालने में...
अब मेरे दिल पर किसी बात का असर नहीं होता...!!!
Monday, July 23, 2018
हम भी बेवफा हो गये.
उसने बेपरवाहियाँ दिखाई तो हम भी बेवफा हो गये.
तोहमत लगाना रिश्ते निभाने से वाकई आसान था...
.
S😘R
Sunday, July 22, 2018
Saturday, July 21, 2018
हम तुम्हारे ही रहेंगे......
तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नहीं करेंगे.....
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे..
.
R♥️S
Friday, July 20, 2018
मान लो कि वो मेरी है.!!
हम कैसे किसी को प्रपोज करे हम तो मैथ्स के स्टूडेंट्स है
हम तो बस Suppose करते हैं मान लो कि वो मेरी है.!!
#राहुल ✍
किसी से प्यार ना करना......
एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना.
बस फिर क्या था तब से मोहब्बत की नजर से हमनें खुद को भी नही देखा..
ख़्यालों में "तुम"
नम सी "शाम"
और "सिहरती" यादें
ख़्यालों में "तुम"
और हाथों में "चाय" की प्याली...!!
Wednesday, July 18, 2018
Tuesday, July 17, 2018
Saturday, July 14, 2018
तूं भी कभी हाँ बोल दे...
साँसो में मेरी, नज़दीकियों का, इत्र घोल दे..
मैं ही क्यों ईश्क ज़ाहिर करुँ..??
तूं भी कभी हाँ बोल दे...
.
S
Thursday, July 12, 2018
आवाज़ मैं न दूँगा....
चाहूँगा मैं तुझे साँझ सबेरे
,फिर भी कभी अब नाम को तेरे ,.
आवाज़ मैं न दूँगा😢
#S
मोहब्बत से तो बेहतर है.....
बहुत सोचा बहुत समझा
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना
मोहब्बत से तो बेहतर है।
कोई आ गया..!!
उसने इतना कह के फोन रख दिया कि कोई आ गया..!!
मै आजतक समझ ना पाया घर मे या जिंदगी में..!!
💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔
Wednesday, July 11, 2018
ख़ुशी को तरस रहा हूँ मैं....
कोई तो आ के रुला दे कि हँस रहा हूँ मैं
बहुत दिनों से ख़ुशी को तरस रहा हूँ मैं
Tuesday, July 10, 2018
हमारी महफ़िल में.....
फुरसत निकाल कर आओ कभी हमारी महफ़िल में,
लौटते वक़्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !!
😘💐R2S💐😘
मरते दम तक नहीं दूंगा ..
तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो ,
मैं मोहब्बत से इस्तीफा , मरते दम तक नहीं दूंगा ..
मेरे शौक भी...खुशियां भी...
“मुस्कुराने के जमाने गुजर गये यारों...,
एक शख्स जो दफना गया मेरे शौक भी...खुशियां भी...।”
P 💔 S
Monday, July 9, 2018
जाने वो कैसे लोग थे...जिनके प्यार को प्यार मिला
जाने वो कैसे लोग थे...जिनके प्यार को प्यार मिला।
हमने तो जब कलियाँ माँगी...काँटों का हार मिला।
निकल पड़े हम एक जूनून में...पर हमने क्या पाया?
ख़ुशियों की चाहत ने हमको दर दर भटकाया।
एक ग़म से निकले तो दूजा ग़म तैयार मिला,
हमने तो जब कलियाँ माँगी...काँटों का हार मिला।
जाने वो कैसे लोग थे...जिनके प्यार को प्यार मिला।
Sunday, July 8, 2018
किसी भी रिश्ते की मियाद
किसी भी रिश्ते की मियाद होती है बस,
वक़्त चुरा कर मिलने से, वक़्त मिले तो मिलने तक!
.
Saturday, July 7, 2018
जिक्र तेरा ही होगा.!
कहानी जब भी लिखूंगा अपनी उजड़ी हुई ज़िदगी की
सबसे मजबूत किरदार में जिक्र तेरा ही होगा.!
Monday, July 2, 2018
खुद तो वादों से...
तेरी मोहब्बत की #बाजी को यारा हम मान गए...!!
खुद तो वादों से #बंधे नही हमे ही #यादों से बांध गए...
Sunday, July 1, 2018
धड़कने #तेज क्यों न हो..........
#धड़कने #तेज क्यों न हो..........।।
इस #दिल में #याद #आज भी #तुम्हारी है.....।।
Subscribe to:
Posts (Atom)