Tuesday, July 31, 2018

दूरियोँ को अंजाम दिया


"बेहद क़रीब है वो शख्स आज भी ईस दिल के...,

जिसने शिकायतों का सहारा ले कर...दूरियोँ को अंजाम दिया।"

Monday, July 30, 2018

मेरी मोहब्बत का...


मेरा शक, मेरे झगड़े सबूत हैं , मेरी मोहब्बत का...

कि मैनें अपने हर पल में सिर्फ तुम्हें सोचा हैं....!!



!! ॐ नमः शिवायः !!


!! ॐ नमः शिवायः !!
शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आप सबको हार्दिक शुभकामनायें !!
!! हर हर महादेव !!


मुझे भी “धर्म” बदलना है..


भूख से बड़ा “मज़हब” और रोटी से बड़ा “ईश्वर”

हो तो बता देना मुझे भी “धर्म” बदलना है..


डूब कर तेरे ख्यालों में


मिला वो लुत्फ हमको डूब कर तेरे ख्यालों में

कहाँ अब फर्क बाकी है अंधेरे और उजालों में।

ज़माना बीत गया...!!



फ़रियाद कर रही हैं ये तरसी हुई निगाहें ,

देखे हुए किसी को ज़माना बीत गया...!!

जिसकी आँखों में...



अपनापन झलके जिसकी आँखों में...

कुछ ही शख्स होते है लाखों में... ❤️
.
S

Saturday, July 28, 2018

अब हमारे बीच ...!!



दुआ सलाम भी नहीं होती अब हमारे बीच ...!!
एक दौर था जब एक दूसरे की इबादत थे हम ...!!
.
S♥️R

मेरे जख्मों को


“जिस मौसम के आने से मेरे जख्म भरा करते थे...,

अब वो मौसम...मेरे जख्मों को हरा करता है।”

Friday, July 27, 2018

बहुत तसल्ली से देखते हैं...!!


जल्द बाज हुँ लेकिन, यकीन मानो...

तुम्हारे ख्वाब बहुत तसल्ली से देखते हैं...!!
.
S

Thursday, July 26, 2018

सारे मौसम रो पड़े...


इस दफ़ा तो बारिशें रूकती नहीं राहुल....
हम ने क्या आँसू पीये कि सारे मौसम रो पड़े।।
.
S

जितना दर्द तुम्हारी ...


🌹इतना दर्द तो मुझे ... मरने से भी नही होगा...!!!...

...जितना दर्द तुम्हारी ... खामोशी ने दिया है...😔😞😟

रात किस दर्द से गुजरी है.


दिल तो सब कुछ सह कर भी चुप रहा,
कमबख्त,
आँखो ने बयाँ कर दिया रात किस दर्द से गुजरी है.
.
S

Wednesday, July 25, 2018

तेरा हाथ मेरे हाथ में हो.....



हजारों ख़्वाब पला हूं तुझे सोच कर,

बस तेरा हाथ मेरे हाथ में हो तो उन्हें भी हकीकत कर दु।।



Tuesday, July 24, 2018

इश्क़ कायम रहता है....!!!!



रंजिशों का दिखावा होता है आँखों में,

पर दिल में इश्क़ कायम रहता है....!!!!
.
S


वो मोहब्बत ही क्या.......



जो लब्जो में बया हो जाएं

फिर वो मोहब्बत ही क्या!!!



थोड़ी देर कर दी उसने..



थोड़ी देर कर दी उसने रिश्ता सँभालने में...

अब मेरे दिल पर किसी बात का असर नहीं होता...!!!



Monday, July 23, 2018

जान थी वो मेरी ....



जान थी वो मेरी ....

और जान तो एकदिन चली ही जाती है 😓

हम भी बेवफा हो गये.




उसने बेपरवाहियाँ दिखाई तो हम भी बेवफा हो गये.

तोहमत लगाना रिश्ते निभाने से वाकई आसान था...
.
S😘R

Sunday, July 22, 2018

आओ चाय पीते है ...😍


अर्ज़ किया है...

दफ़ा करो मोहब्बत को
आओ चाय पीते है ...😍
.



Saturday, July 21, 2018

हम तुम्हारे ही रहेंगे......



  • तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नहीं करेंगे.....

    मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे..
    .

    R♥️S

  • Friday, July 20, 2018

    कितना नादान है दिल....



  • आज भी कितना नादान है दिल,

    समझता ही नहीं ,


    उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा..😎

  • मान लो कि वो मेरी है.!!



    हम कैसे किसी को प्रपोज करे हम तो मैथ्स के स्टूडेंट्स है

    हम तो बस Suppose करते हैं मान लो कि वो मेरी है.!!

    #राहुल ✍

    किसी से प्यार ना करना......



    एक बार उसने कहा था मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना.

    बस फिर क्या था तब से मोहब्बत की नजर से हमनें खुद को भी नही देखा..



    ख़ता किये बगैर...



    बेकसूर लोग भी बड़े दिलचस्प होते हैं..

    शर्मिंदा हो जाते हैं ख़ता किये बगैर...❤️
    .



    जरा ख़ामोश हूँ



    उदास नहीं हूँ....

    बस मरम्मतें चल रहीं हैं ज़िंदगी की
    इसलिए जरा ख़ामोश हूँ
    .

    उसी का रहेगा



    जिसका हक़ हैं उसी का रहेगा,

    मोहब्बत चाय नहीं जो सबको पिला दी जाए..😎

    ख़्यालों में "तुम"



    नम सी "शाम"
    और "सिहरती" यादें
    ख़्यालों में "तुम"
    और हाथों में "चाय" की प्याली...!!


    Wednesday, July 18, 2018

    Ek 'Dar' Laga Rehta Hai

    Dil Me Ek 'Dar' Laga Rehta Hai

    Ke Mujhse Zyada Koi

    Tumko Na Chahe.





    तुम याद आओगे......

    तुम याद आओगे यकीन था,

    इतना याद आओगे अंदाजा न था ।।




    ...वो कमाल के थे।”


    “ये और बात है कि वो निभा न सके,

    पर...जो किये थे वादे उसने...वो कमाल के थे।”

    Tuesday, July 17, 2018

    रिश्ता हमारा ...❤


    मुस्कुरा उठते है वो मेरा नाम सुनकर ...

    इतनी दूर तक गया था रिश्ता हमारा ...❤
    .


    Saturday, July 14, 2018

    तूं भी कभी हाँ बोल दे...



    साँसो में मेरी, नज़दीकियों का, इत्र घोल दे..

    मैं ही क्यों ईश्क ज़ाहिर करुँ..??

    तूं भी कभी हाँ बोल दे...
    .
    S

    कितना ख़ुश था मैं



    उसको परख कर ख़ुद दिल को तोड़ लिया मैंने ...!!

    ग़लतफ़हमी में कितना ख़ुश था मैं 😔


    हम खुद तुम्हारे हो जाएंगे...!!!



    कभी इश्क पिलाओ चाय में,,,

    हम खुद तुम्हारे हो जाएंगे...!!!
    .
    S😍


    Thursday, July 12, 2018

    मैं इस क़दर....

    मैं इस क़दर हारूँगा ...!!

    की तुम जीत कर भी पछताओगे ...!!
    .

    सोचकर देखना जरूर की एक



    सोचकर देखना जरूर की एक

    "बेपरवाह लड़का" मेरी इतनी परवाह कियूं करता था


    आवाज़ मैं न दूँगा....



    चाहूँगा मैं तुझे साँझ सबेरे

    ,फिर भी कभी अब नाम को तेरे ,.

    आवाज़ मैं न दूँगा😢

    #S


    मोहब्बत से तो बेहतर है.....



    बहुत सोचा बहुत समझा
    बहुत ही देर तक परखा,

    कि तन्हा हो के जी लेना
    मोहब्बत से तो बेहतर है।


    कोई आ गया..!!



    उसने इतना कह के फोन रख दिया कि कोई आ गया..!!


    मै आजतक समझ ना पाया घर मे या जिंदगी में..!!

    💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

    रात भर इंतज़ार किया....


    रात भर इंतज़ार किया सुबह का 🍂


    अब दिन कैसे गुज़रेगा इस सोच में बेठे हैं 🍂
    .



    Wednesday, July 11, 2018

    ख़ुशी को तरस रहा हूँ मैं....



    कोई तो आ के रुला दे कि हँस रहा हूँ मैं


    बहुत दिनों से ख़ुशी को तरस रहा हूँ मैं


    Tuesday, July 10, 2018

    हमारी महफ़िल में.....


    फुरसत निकाल कर आओ कभी हमारी महफ़िल में,


    लौटते वक़्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !!

    😘💐R2S💐😘


    छोड़ आया हूँ...


    वो मुझको #रोज़ कहती थी
    मुझे #चाँद ला कर दो

    उसे एक #आईना दे कर
    अकेला #छोड़ आया हूँ...



    मरते दम तक नहीं दूंगा ..


    तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो ,

    मैं मोहब्बत से इस्तीफा , मरते दम तक नहीं दूंगा ..



    मेरे शौक भी...खुशियां भी...


    “मुस्कुराने के जमाने गुजर गये यारों...,

    एक शख्स जो दफना गया मेरे शौक भी...खुशियां भी...।”

    P 💔 S


    Monday, July 9, 2018

    जाने वो कैसे लोग थे...जिनके प्यार को प्यार मिला


    जाने वो कैसे लोग थे...जिनके प्यार को प्यार मिला।

    हमने तो जब कलियाँ माँगी...काँटों का हार मिला।

    निकल पड़े हम एक जूनून में...पर हमने क्या पाया?

    ख़ुशियों की चाहत ने हमको दर दर भटकाया।

    एक ग़म से निकले तो दूजा ग़म तैयार मिला,

    हमने तो जब कलियाँ माँगी...काँटों का हार मिला।

    जाने वो कैसे लोग थे...जिनके प्यार को प्यार मिला।


    Sunday, July 8, 2018

    जो हमको तड़पाइएगा..


    सितम इश्क़ में आप आसाँ न समझिएगा :-)
    ~
    तड़प जाइएगा जो हमको तड़पाइएगा..

    😔S💔R👤

    किसी भी रिश्ते की मियाद



    किसी भी रिश्ते की मियाद होती है बस,

    वक़्त चुरा कर मिलने से, वक़्त मिले तो मिलने तक!
    .

    Saturday, July 7, 2018

    जिक्र तेरा ही होगा.!


    कहानी जब भी लिखूंगा अपनी उजड़ी हुई ज़िदगी की

    सबसे मजबूत किरदार में जिक्र तेरा ही होगा.!



    तुम मेरे हो..

    उम्मीद जिन लोगो से थी वो भी तनहा कर गए

    आज से किसी को नहीं कहेंगे की तुम मेरे हो..😭

    Monday, July 2, 2018

    खुद तो वादों से...

    तेरी मोहब्बत की #बाजी को यारा हम मान गए...!!

    खुद तो वादों से #बंधे नही हमे ही #यादों से बांध गए...

    मिजाज़ दिल का,,




    जाने कैसा मिजाज़ है दिल का,,

    खूब हँसने के बाद अक्सर रोता है..!!
    .


    Sunday, July 1, 2018

    धड़कने #तेज क्यों न हो..........



    #धड़कने #तेज क्यों न हो..........।।

    इस #दिल में #याद #आज भी #तुम्हारी है.....।।