Friday, November 30, 2018



रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया ...,
वो क्यूँ गया है ये भी बता कर नहीं गया।

वो यूँ गया कि बाद-ए-सबा याद आ गई ...,
एहसास तक भी हम को दिला कर नहीं गया ।

यूँ लग रहा है जैसे अभी लौट आएगा ...,
जाते हुए चराग़ बुझा कर नहीं गया ।

बस इक लकीर खींच गया दरमियान में ...,
दीवार रास्ते में बना कर नहीं गया ।

शायद वो मिल ही जाए मगर जुस्तुजू है शर्त ...,
वो अपने नक़्श-ए-पा तो मिटा कर नहीं गया ।

घर में है आज तक वही ख़ुश्बू बसी हुई ...,
लगता है यूँ कि जैसे वो आ कर नहीं गया ।

तब तक तो फूल जैसी ही ताज़ा थी उस की याद ...,
जब तक वो पत्तियों को जुदा कर नहीं गया ।

रहने दिया न उस ने किसी काम का मुझे ...,
और ख़ाक में भी मुझ को मिला कर नहीं गया ।

वैसी ही बे-तलब है अभी मेरी ज़िंदगी ...,
वो ख़ार-ओ-ख़स में आग लगा कर नहीं गया ।

'राहुल' ये गिला ही रहा उस की ज़ात से ...,
जाते हुए वो कोई गिला कर नहीं गया।


"S"

No comments: