Monday, December 31, 2018

उनके लिए बेवफा हो गए.....

वो कुछ दिन खर्च करके "उसके" साथ नया साल मनाएगा

और मैं 6 साल बर्बाद कर के उनके लिए बेवफा हो गए ,,

Saturday, December 29, 2018

न तो उनका नंबर है....

न उनसे बात होती है न तो उनका नंबर है....
ये कैसी उदास भरी मेरी ज़िन्दगी का दिसम्बर है।।
.
S....

Monday, December 24, 2018

सफर-ए-मोहब्बत....


“सफर-ए-मोहब्बत अब खत़म हीं समझिए साहब...,

उनके रवैये से अब जुदाई की महक आने लगी है!”

याद आ ही जाता है..!!

हज़ारो कोशिशें करता हूँ खुद को व्यस्त रखने कि....
.
पर वो शख्स ऐसा है कि याद आ ही जाता है..!!

Friday, December 21, 2018

कुछ ना

कितना सुकूँन है तुझे चाहने में

और तुझसे 'कुछ ना 'चाहने में......❤

कसूरवार हम कैसे भला

अपने पराये हमने तो बटवारा ही नही किया
वो हमे गैर समझते है तो कसूरवार हम कैसे भला

किसी और के..

उस #इंसान👤 के लिए आखिर कब तक #रोता 😭रहूँगा,
जो हमे #छोड़ 🤔कर किसी और के साथ #खुश😮 हैं !!
मेरी #कहानी📖 बस इतनी सी है की अपनी #ख़ुशी😨 की खातिर मुझे छोड़ दिया🤔 उसने

Wednesday, December 19, 2018

और वो समझता ही नहीं.....

“मैं तो इस वास्ते चुप हूँ की तमाशा ना बने,

और वो समझता है मुझे उससे कोई गिला नहीं!”

Tuesday, December 18, 2018

बड़े चुभते हैं...

टूटें तो बड़े चुभते हैं...

क्या काँच.. क्या ख़्वाब.. क्या रिश्ते..

आसान तो नहीं था अपने इश्क़ को,
छोड़ कर किसी और से शादी कर लेना..
मगर माँ बाप की ख़ातिर,
हम अपने इश्क़ को भी रुसवा कर बैठे..😎
कोई भी ना जान पाए ये मर्ज़ मेरा....
सो बात अब हर किसी से बंद कर दी।।
.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
"Bekhabar ho Gaye H kuch Log Jo hamari zarurat Tak mehsus nhi Karte.
Kabhi bahut baate kiya Karte The humse or Ab kheriyat Tak pucha nahi Karte"
झूठी तसल्लियों के सिवा कुछ नहीं दे सका ..!!
.
.
मैं रोज खुद से कहता हूं, एक दिन उसके शहर जाएंगे .!
~ #

Monday, December 17, 2018

इश्क़ की ये आख़िरी नस्ल हैं हम साहब,
अगली पीढ़ी को तो बस जिस्मो की ज़रूरत होगी ।।
.

Thursday, December 13, 2018

ये फिकर कि बातें..😎

हम से पुछे ना अब खैरियत कोई,

दिल को चुभती है ये फिकर कि बातें..😎

Wednesday, December 12, 2018

Uski Yaad

Jab Aap Kisi Ko Bhulana Chahate Ho,

Toh

Duniya Ki Har Cheez Uski Yaad Dilati Hai.

Tajjub ki baat hai

Phir Aur Koi Gawara Kaise Hua,

Use Ishq Dubara Kaise Hua.

😒😒😒😒😒

कर..के काजल से दोस्ती...

उतरेंगे किसी दिन...उनकी आँखो में हम...
कुछ उसकी भी #फ़ितरत नही थी #अहल_ए_वफ़ा की,,
कुछ हमनें भी आँखों में #इंतज़ार रखा ,,दिल से उम्मीद #तोड़ दी!

सुनो जान

अब ये न पूछना की ये अल्फ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ

कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के, कुछ अपना हाल सुनाता हूँ

कोई सुनने वाला भी न हो....

"दिल की बात" भी
जब न कह सको,,,,,,,

"""कोई सुनने वाला भी न हो"""",😢,,,,

तब समझ आता है तन्हाई

क्या होती है अकेलापन क्या होता है,,

जिदंगी आसान होती है
जब दिल की बातें होती है,,,,,

जिदंगी में वो पल
कभी न आये जब
इंसान तन्हा हो जाये,,,,,,,

😢😢😢😢😢😢

Mai chah kar bhi,
tum jaisa Nahi Ban paya.

Dekho na...

Tum toh aage badh gaye,
Par Mai Kahan badh paaya.
जिनको चाय से लगाव होता है,

उनके सीने में ज़रूर कोई घाव होता है!

Monday, December 10, 2018

“बहुत लड़ लेते है तुझसे...,

पर अकसर तेरी यादों से हार जाते है।”

Sunday, December 9, 2018

जी न पाए हम

समझने समझाने मे ही गुजर गई तू,

ए जिन्दगी तुझे एकबार भी जी न पाए हम.

इश्क़ अधूरा ही रहे

इश्क़ अधूरा ही रहे तो बेहतर है,


कम से कम वक़्त के साथ बोझिल तो नहीं होता..😎

तेरा चेहरा

सुनो....

जब भी होंठ मुस्कान ढूंढते हैं....

आँखे तेरा चेहरा दिखा देती है..🌹

जी न पाए हम

समझने समझाने मे ही गुजर गई तू,
ए जिन्दगी तुझे एकबार भी जी न पाए हम.

Friday, December 7, 2018

हमेशा तुम को चाहा....

हमेशा तुम को चाहा, और चाहा और चाहा चाहा चाहा
हमेशा तुम को चाहा और चाहा कुछ भी नहीं
तुम्हें दिल ने है पुजा, पुजा पुजा और पुजा कुछ भी नहीं
ना ना नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं
कुछ भी नहीं

दिल से ...

क्या गज़ब हो जो तुम मुझे ढूँढो
और हम मर गये हों...

बुरी आदत है,

याद उसकी अभी भी आती है।।
बुरी आदत है, इतनी जल्दी कहाँ जाती है।।
मेरी तलब बस इतनी...!!

तेरे होंठो पर रहूँ ☕️की तरह...!!
सुनो,,
नींद से रात को तख्लिया कह दिया करो,,
मेरी आँखे फ़िर शिक़वे पर उतर आई है,,
हमें लगता है उन्हें, शिकवे घेर लेते हैं,
राह में, मिलते तो हैं, नज़र फ़ेर लेते हैं !

जब सांस आखरी आए

जब सांस आखरी आए और बस दो लफ्ज कहने की मोहलत हो.....|| *
एक नाम तुम्हारा लूं , एक शब्द मुहब्बत हो........

हर आस में हो,

तुम खास नहीं , मगर हर सांस में हो
रूबरू नहीं मगर , हर एहसास में हो,
मिलोगे नहीं मगर , हर तलाश में हो
चाहे पूरी ना हो मगर , हर आस में हो,
दूर सही मगर , फिर भी पास ही हो🌷😍😘💕💕

मैं वो अधूरा लम्हा हूँ ...!!

तेरी यादें करवट बदल रही हैं दूर तलक मैं तन्हा हूँ ...!!
बिछड़ कर तुमसे जो पुरा ना हुआ मैं वो अधूरा लम्हा
हूँ ...!!

Thursday, December 6, 2018

अब तुम्हे देखा ना करेंगे....

दुनिया मे तेरे इश्क चर्चा ना करेंगे
मर जायेंगे लेकिन तुझे रुस्वा ना करेंगे
गुस्ताख निगाहों से अगर तुझको गिला है
हम दुरसे भी अब तुम्हे देखा ना करेंगे....

कभी हमसे भी

.आप से तुम, तुम से तू कर लीजिये,,
कभी हमसे भी ऐसी गुफ्तगू कर लीजिये..

Wednesday, December 5, 2018

वो नज़र तो आये

गुफ्तगू उनसे होती यह किस्मत कहाँ..

ये भी उनका करम है कि वो नज़र तो आये
तू एक ख्याल है मेरा..!!

जो अक्सर मेरे सुकूँ से लड़ता है

इश्क था इश्क


इश्क था इश्क "भला कैसे गवारा करते .....

ये कोई निकाह नही "जो दुबारा करते...


# ख्वाहिश #

मेरे टूटने की वजह मेरे जौहरी से पूछो,

उसकी ख्वाहिश थी कि मुझे थोड़ा और तराशा जाये।

काश... तू समझ सकती



काश... तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलो को,


किसी की अपनी सांसो में बसाकर उसे तन्हा नहीं करते

💔😢😘❤

Monday, December 3, 2018

हकीकत बयां करूं तो खता दोनों की थी
,
उसे जाना था और मैंने जाने दिया !
बर्फ सी मेरी #हथेली को
थोड़ी #गरमाहट दें जाओ..!!
कि आ गया है #दिसम्बर
अब #तुम भी आ जाओ..!!!!
**

नफरत लेकर ही गया

बोहोत बुरा शख्सियत हूँ मैं.....
जो भी करीब आया नफरत लेकर ही गया😊
.
S

यूँ बदलने वालों में से ना था

मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफ़र ,
वरना मेरा बाबू यूँ बदलने वालों में से ना था।
.
S

Sunday, December 2, 2018

कभी हाल भी तो पूछ लो मेरा,

तेरे बिना ठीक हैं हम
ख़ुद से अन्दाजा लगाये बैठे हो......!!😛😛😛😛

जैसे कि तुम...



ज़िन्दगी का ना सही

कुछ लोग ज़हन का हिस्सा हुआ करते हैं

$


यह मुकद्दर की बात है.....


किस पर ठहरती है नज़र,ये नज़र..नज़र की बात है!
कौन,किसका,कितना बन जाता है अजीज..
यह मुकद्दर की बात है



Saturday, December 1, 2018

😢😢😢😢😢😢



मेरे ख़याल से अब,हम..
तेरे......ख़याल में भी नहीं बचे...!!

😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭


अब तो बनती भी नहीं......


अब भी इल्ज़ाम-ए-मोहब्बत है हमारे सिर पर..!!

अब तो बनती भी नहीं सुनो हमारी उसकी...!!

😭😒