Wednesday, May 29, 2019
वो मुस्कुरा दे बस
क्या दस्तख़त दूँ अपने वजूद का दोस्तो,
किसी के ज़हन में आऊं और वो मुस्कुरा दे बस यही काफी है...
Tuesday, May 28, 2019
बार-बार घायल हुए है हम
खंजर की क्या मज़ाल, कि एक ज़ख्म कर सके,,,,,,,,
तेरा ही ख़याल था, कि बार-बार घायल हुए है हम!!
Monday, May 27, 2019
Saturday, May 25, 2019
ज़िन्दगी में नही...!!
ख़्वाब सी होती हैं...कुछ यादें....
सिर्फ़ जेहन में ही रहती है...ज़िन्दगी में नही...!!
Wednesday, May 22, 2019
Tuesday, May 21, 2019
Saturday, May 18, 2019
हर दिन आँसू बहाये हमने....
"हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने;
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने;
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला;
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
Thursday, May 16, 2019
अंदाज-ए-नज़रअंदाज़ी
अंदाज-ए-नज़रअंदाज़ी
भी खूब रखते है वो..
न शिकवों का मौका देते है
ना मोहब्बतों का...
नजर अंदाज़ करते हो हमे..
आ गया है फर्क तुम्हारी नजरों में यकीनन…
अब एक खास अंदाज़ से नजर अंदाज़ करते हो हमे
मेरा इश्क़ बेवजह सा है....
एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने में भी,
फिर कैसे कह दूं मेरा इश्क़ बेवजह सा है।।
Sunday, May 12, 2019
Saturday, May 11, 2019
हम बात बदल देते हैं...,
“अब उसके ज़िक्र पे हम बात बदल देते हैं...,
कितनी रग़बत थी हमें...उस नाम से पहले।
Wednesday, May 8, 2019
बूरी आदत की तरह भूल जायेंगे
“उसने बेपरवाह होके किनारा किया है...,
हम भी उसे एक बूरी आदत की तरह भूल जायेंगे।”
Monday, May 6, 2019
Thursday, May 2, 2019
आज फिर रात हो गई...
ग़ुमसुम सा ये दिन कब गुज़रा पता ही ना चला...
बस खोये थे तुम्हारे ख़्यालों में के आज फिर रात हो गई...
Subscribe to:
Posts (Atom)