Friday, June 28, 2019

Suno...




दर्द किसे कहते हैं पूछो कभी उनसे,
जो किसी की ख़ुशी के लिये दूर हुए हों उनसे...!!


Tuesday, June 25, 2019

S....Suno....

यूँ फिर एक उम्मीद पाली है हमने....
तेरे पते पे फिर एक चिठ्ठी डाली है हमने...!!

Suno....

जिंदगी रुकी तो नहीं....
पर धीमी हो गई,तेरे जाने के बाद...!!


लो फिर अज़नबी हो गए हैं....



जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वहीं खड़े हो गए हैं
अजनबी थे लो फिर अज़नबी हो गए हैं

अब याद उसको कहा मेरी आती होगी....


एक वक्त गुजर गया छोड़े उसको।
अब याद उसको कहा मेरी आती होगी।
कभी किस्से कहानी मैं मेरी बात जब आती होगी
वो सिर्फ मेरा है कहकर हक़ ना जताती होगी।
कसमे वादे करने की आदत है उसकी।
किसी और को अब वो वादे सुनाती होगी।
एक वक्त गुजर गया छोड़े उसको।
अब याद उसको कहा मेरी आती होगी।
.
कभी आंखे भिगो देती थी मेरे जाने से।
अब बिना फिक्र के मुस्कुराती होगी।
दिल की धड़कने बढ़ जाती थी मेरे छूने से।
अब उस दिल को कैसे हंसाती होगी।
लाखो मिन्नतें दुआ अब भी होगी उसके जेहन में।
पर कुछ पुरानी दुआओं पर हँसजाती होगी।
एक वक्त गुजर गया छोड़े उसको।
अब याद उसको कहा मेरी आती होगी।



Sunday, June 23, 2019

पता नही क्यों🤔🤔




आज भी उंगलियाँ वही नंबर घुमाती है

जहाँ बात करने को अब कुछ बचा ही नहीं

उसे रोका नहीं


“वो दूर ही क्युं जाता...अगर हमारा होता,

बस यही सोच कर हमने उसे रोका नहीं।”


😢

It's not the goodbye that hurts. It's the flashbacks and the memories that follow.

तेरा ही ख़याल है......


खंजर की क्या मज़ाल, कि एक ज़ख्म कर सके,
तेरा ही ख़याल है, कि बार-बार घायल हुए हैं हम..!!



Suno...




कुछ नहीं बदला है....
सिवाए इसके.. के तुम गैर के हो गए...!!!

Suno....




खामखां कुछ नहीं होता है....
दर्द लिखा था.. सो इश्क़ हो गया....!!

R💔S



दूरियां दम लगा लगा के हार गयीं,


हम उन्हें दिल से दूर कर नहीं पाए...

Saturday, June 22, 2019

Suno...



अगर कुछ भी नहीं है हमारे दरम्यान...
तो इतनी गहरी ख़ामोशी क्यूं है....!!


Monday, June 17, 2019

प्यार हो जाता...



तुझसे नफरत बहुत ज़रूरी थी,
ये न करते तो प्यार हो जाता...

Sunday, June 16, 2019

पिता ही है जिसमें....


परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है...

वो सिर्फ तुम......



सब है बस कमी है तो।...
एक शख्स की वो सिर्फ तुम।।।।

कमियां नजर आने लगती.....



दिल जब गैरों से लग जाये तो,


अपनो में कमियां नजर आने लगती है।



Saturday, June 15, 2019

यार की याद में उदास होना..


वाजिब नहीं बिछड़े यार की याद में उदास होना..

असली मजा तो यार के जिक्र पे हंस देने में है....



वो क्या जाने.....??



हदों में रहकर इश्क करता है..
वो क्या जाने.....??
कोई हद से ज्यादा चाहने लगा है उसे...!!

Suno...




शिकायत तो खुद से है,,,

तुमसे तो आज भी इश्क़ है...!!


Suno.....




तुम्हारी यादों के आसपास हूं,,,,
हां मैं उदास हूं......!!


इस जिंदगी का



अजब हाल है इस जिंदगी का।।।
कौन कब कहाँ मिले कुछ भी खबर नहीं।।।


बात कोई,,,,


नहीं करनी है अब तुम से बात कोई,,,,
हाँ मगर, तुम्हारी ही बात करनी है....!!



Friday, June 14, 2019

कई इल्जाम तुम्हारे सर भी है...



आज शिकायतें चीख रही है हमारी...
तुम कान बंद कर लो कई इल्जाम तुम्हारे सर भी है...!!!


ईश्क़ की कदर करें...,



“वक़्त रहते ईश्क़ की कदर करें...,

ताज़महल दुनिया ने देखा है...मुमताज़ ने नहीं।”

Wednesday, June 12, 2019

किसी ने माँगा था उसे..


मेरे सजदो में कोई कमी तो न थी ये खुदा, फिर,

क्या मुझसे भी बढकर किसी ने माँगा था उसे..
.


Wednesday, June 5, 2019

कोई हमें भूला नहीं...



मरहम न सही एक ज़ख्म ही दे दो,

महसूस तो हो के कोई हमें भूला नहीं...

गुफ्तगू आखिरी है....!!!


बेहद लाचारी का आलम था उस वक्त साहेब....

जब महसूस हुआ कि गुफ्तगू आखिरी है....!!!

#aakhrimulakat

Monday, June 3, 2019

बिछड़ने वाला...


घर बसा ही लेता है, कुछ दिन में बिछड़ने वाला...
हर कोई इश्क़ में #सलमान नहीं होता है...😥

खामोश क्यों हो..


सोचा था सब दर्द बताएंगे तुमको पर..... तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो.....💔😵😩


Sunday, June 2, 2019

सारी जिंदगी तुझे सोचते हुए.....


गुजार देंगे सारी जिंदगी तुझे सोचते हुए,

तेरे खयाल ही अब जिंदगी से लगने लगे हैं...!!



Saturday, June 1, 2019

कुछ "ख़्वाब"..


जिस की, 'तआबीर' ही नहीं मुमकिन..

ऐसे कुछ "ख़्वाब".. हम भी रखते हैं..!!