Friday, June 28, 2019
Tuesday, June 25, 2019
लो फिर अज़नबी हो गए हैं....
जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वहीं खड़े हो गए हैं
अजनबी थे लो फिर अज़नबी हो गए हैं
अब याद उसको कहा मेरी आती होगी....
एक वक्त गुजर गया छोड़े उसको।
अब याद उसको कहा मेरी आती होगी।
कभी किस्से कहानी मैं मेरी बात जब आती होगी
वो सिर्फ मेरा है कहकर हक़ ना जताती होगी।
कसमे वादे करने की आदत है उसकी।
किसी और को अब वो वादे सुनाती होगी।
एक वक्त गुजर गया छोड़े उसको।
अब याद उसको कहा मेरी आती होगी।
.
कभी आंखे भिगो देती थी मेरे जाने से।
अब बिना फिक्र के मुस्कुराती होगी।
दिल की धड़कने बढ़ जाती थी मेरे छूने से।
अब उस दिल को कैसे हंसाती होगी।
लाखो मिन्नतें दुआ अब भी होगी उसके जेहन में।
पर कुछ पुरानी दुआओं पर हँसजाती होगी।
एक वक्त गुजर गया छोड़े उसको।
अब याद उसको कहा मेरी आती होगी।
Sunday, June 23, 2019
तेरा ही ख़याल है......
खंजर की क्या मज़ाल, कि एक ज़ख्म कर सके,
तेरा ही ख़याल है, कि बार-बार घायल हुए हैं हम..!!
Saturday, June 22, 2019
Monday, June 17, 2019
Sunday, June 16, 2019
पिता ही है जिसमें....
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है...
Saturday, June 15, 2019
यार की याद में उदास होना..
वाजिब नहीं बिछड़े यार की याद में उदास होना..
असली मजा तो यार के जिक्र पे हंस देने में है....
वो क्या जाने.....??
हदों में रहकर इश्क करता है..
वो क्या जाने.....??
कोई हद से ज्यादा चाहने लगा है उसे...!!
Friday, June 14, 2019
कई इल्जाम तुम्हारे सर भी है...
आज शिकायतें चीख रही है हमारी...
तुम कान बंद कर लो कई इल्जाम तुम्हारे सर भी है...!!!
ईश्क़ की कदर करें...,
“वक़्त रहते ईश्क़ की कदर करें...,
ताज़महल दुनिया ने देखा है...मुमताज़ ने नहीं।”
Wednesday, June 12, 2019
किसी ने माँगा था उसे..
मेरे सजदो में कोई कमी तो न थी ये खुदा, फिर,
क्या मुझसे भी बढकर किसी ने माँगा था उसे..
.
Wednesday, June 5, 2019
गुफ्तगू आखिरी है....!!!
बेहद लाचारी का आलम था उस वक्त साहेब....
जब महसूस हुआ कि गुफ्तगू आखिरी है....!!!
#aakhrimulakat
Monday, June 3, 2019
बिछड़ने वाला...
घर बसा ही लेता है, कुछ दिन में बिछड़ने वाला...
हर कोई इश्क़ में #सलमान नहीं होता है...😥
खामोश क्यों हो..
सोचा था सब दर्द बताएंगे तुमको पर..... तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो.....💔😵😩
Sunday, June 2, 2019
सारी जिंदगी तुझे सोचते हुए.....
गुजार देंगे सारी जिंदगी तुझे सोचते हुए,
तेरे खयाल ही अब जिंदगी से लगने लगे हैं...!!
Saturday, June 1, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)