Friday, April 24, 2020

खुशियाँ

जिंदगी खुशियाँ दे या न दे , अनुभव कूट कूट कर देती है ,...!!


तेरी याद साथ है

आँखों में तेरे ख़्वाब और हाथों में चाय लिए बैठे हैं,,, बस तेरी याद साथ है बाकी दुनिया भुलाये बैठे हैं।


तुमसे नही...

पैरों तले ज़मीं खिसक गया , जब उसने कहा इश्क़ तो है मगर तुमसे नही...!!§


Friday, April 17, 2020

तेरी यादों में....

जख्मों कि दवा तेरी यादों में ढूंढ रहे थे, . . अंजाम ये हुआ कि जख्म नासूर बन गए।


डर ले गया....

मेरी राहों से अपना सफर ले गया,,, वो बिछड़ कर बिछड़ने का डर ले गया....!!


Friday, April 3, 2020

क्यूं छोड़ कर गए थे......

तुम दलीलें मत दो,क्यूं छोड़ कर गए थे, . . अपना फायदा बताओ तुम लौट आने का।


Thursday, April 2, 2020

खुद ही संभल जाऊं...

“यह दिल कहता है तेरे शहर में ठहर जाऊं, मगर हालात कहते हैं कि घर जाऊं तो बेहतर है। दिलों में फर्क आएंगे...ताल्लुक भी टूट जाएंगे, जो देखा जो सुना उससे मुकर जाऊं तो बेहतर है। यहां है कौन मेरा जो मुझे समझे मैं कोशिश करके, खुद ही संभल जाऊं तो बेहतर है ।”