Thursday, July 23, 2020

पहला प्यार.....

तुम्हारे जीवन में लाख चाहे कितने भी लोग आ जाए ...
तुम उसका चेहरा हर किसी में लगाकर देखोगें,
उसकी आदत उसकी आँखें उसकी बातें जाने क्या क्या मिलाने की कोशिश करोगें की कोई एक गुण या आदत मिले।

तुम लाख भूलना चाहो खुद से झूठ बोलों पर पहला प्यार भुलाये नहीं भूलता है।
उसकी जगह कोई नहीं ले सकता है।

S🖋️

No comments: