कभी कभी वो चेहरा जाना पहचाना लगता है,
और कभी,
वही मुझे कुछ बैगाना लगता है,
जानती हूँ शायद,या शायद जानती नही,
बातो से तो मुझको वो ,कोई दोस्त पुराना लगता है,
पल मे ही बदल जाते है,मन के ख़याल है ये,
आजकल तो वो फिर मुझको ,कोई अनजाना लगता है।
Post a Comment
No comments:
Post a Comment