Saturday, January 23, 2021

सुना है कि वो रातों को जागती है

 🌼🌺🌼🌺🌼

सुना है कि वो रातों को जागती है,

उस से कहना कि सोते हम भी नही..


सुना है कि वो मुझे बहुत याद करती है,

उस से कहना कि भूले हम भी नही..


सुना है कि वो छुप छुप के रोती है,

उस से कहना कि हंसते हम भी नही..


सुना है कि वो वफ़ा का दावा करती है,

उस से कहना कि बेवफ़ा हम भी नही..!!

🌼🌺🌼🌺🌼

No comments: