Sunday, May 23, 2021

प्रेम



कुछ लोग प्रेम देते हैं..
बेतहाशा प्रेम..!

लेकिन फिर उसे एक झटके में छीन भी लेते है और सामने वाले को तड़पने के लिए छोड़ देते है..जैसे कोई किसी माँ से उसके दुधमुँहे बच्चे को छीन ले तो वो तड़प उठती है..!

प्रेम देने वाले को अगर जाना भी हो तो उसे ठीक उसी तरह जाना चाहिए जैसे एक मां अपने सोते हुए बच्चे को थपकी देते हुए उसे नींद आने पर धीरे से हाथ हटा लेती है और उस बच्चे को ये भान रहता है कि उसकी माँ अभी भी उसके पास है..!

जिन्हें प्रेम चाहिए होता है उनके लिए आपके पास होने से ज्यादा..आपके पास होने की अनुभूति मायने रखती है..!!

🖤🖤


Thursday, May 20, 2021

आजकल के रिश्ते



“युं ही नहीं संभलते ये आजकल के रिश्ते,

चेहरे पर मुस्कान बड़ी...और दिल शतरंज से भरे।”

Wednesday, May 12, 2021

ख़ामोश क्यों हो



“सोचा था बतायेंगे सारा दर्द...सारी शिकायतें तुमको,

पर...तुमने ये भी ना पूछा कि ख़ामोश क्यों हो।”

Tuesday, May 11, 2021

वो किसी और से...


“तुझसे बिछडेंगे तो मर जायेंगे...,

अब वो किसी और से कहता होगा।”