Tuesday, May 26, 2015

एक बच्चा भुखमरी से मर रहा है,,,,,,,,,,,,,,,

मानव मन को झकझोर देने वाली इस
तस्वीर को मशहूर फोटोग्राफर केविन कार्टर ने सूडान में लिया था..
एक बच्चा भुखमरी से मर रहा है और एक गिद्ध उसके मरने का इंतजार कर रहा है ताकी मरने के बाद इसको खा सके
इस फोटो को पुलित्जर पुरस्कार भी मिला था
लेकिन इस फोटो के खींचने के बाद केविन इतने व्यथित रहते थे की उन्होंने बाद मे आत्म हत्या कर ली थी
Plz don't waste food
विनती है आपसे अनाज का एक भी दाना बरबाद ना करें...

Sunday, May 24, 2015

बिन हमारे

तुम लाख संवार लो अपनी ज़िंदगी को.....
लेकिन....
बिन हमारे कुछ कमी तो ज़रूर रहेगी......

तुझे चाहते है हम!

बहाने फिज़ूल न बनाओ मुझसे खफा होने के,
मेरा गुनाह बस इतना है कि तुझे चाहते है हम!.

शीशा तेरा पत्थर मेरा...............

 तू भी कभी महसूस कर क्या है बिखरने की तड़प.?
एक रोज़ बाज़ी यूँ सजे, शीशा तेरा पत्थर मेरा !!

मोहब्बत मिलना भी ............

"मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है"

Sunday, May 17, 2015

जो #करना है कर..

#ना तुझे #पाने कि #तमन्ना.... ना तुझे #खोने का #डर... 
.
तू #दिल से #उतर गई.. जो #करना है #कर..

उन्हें बड़ी मिन्नतो से पाने के बाद

नजाने कोन सी गुस्ताखी की जो ये हादसा हो गया
खो दिया उन्हें बड़ी मिन्नतो से पाने के बाद.....

"बे-पनाह" मोहब्बत करते है....!!!!

उजड़ जाते है सर से पॉव तक,
"वो लोग"........
जो किसी "बेपरवाह" से "बे-पनाह" मोहब्बत करते है....!!!!

हमे बहुत तडपाने की आदत है तुमे...............

हमे बहुत तडपाने की आदत है तुमे .. जो बात नही पसन्द वही फरमाने की आदत है तुमे.........

sochta raha kya likhu

sochta raha kya likhu teri ulfat m fir yaad bewafai pasand h unhe.......

इतनी मोहब्ब्त ना करना सिखा....

इतनी मोहब्ब्त ना करना सिखा ए खुदा
कि तुझसे जायदा मुझे उस पर ऐतबार हो जाए,.......
दिल तोड़ कर जाए वो मेरा ,और तू मेरा गुनाहगार हो जाए..

Tu Laakh Kafa Shi mujhse..........

Tu Laakh Kafa Shi mujhse

par Mujhe yakeen H Khud Par


sone Se Phele Tu Mera Naam apne Lavo Par Leti Jarur h

Sunday, May 10, 2015

बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया ..

बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया ..
इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया
मैं आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ...
जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....
आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था .... जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे ...
मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी ....
पता तो चले कितना माल छुपाया है .....
माँ से भी ...
इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को..
जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है ....
मैंने जूता निकाल कर देखा .....
मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था ...
जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था ..
और मुझे जाना ही था घर छोड़कर ...
जैसे ही कुछ दूर चला ....
मुझे पांवो में गिला गिला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था ....
पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था .....
जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी .....
मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाये ....
मैंने पर्स खोला, एक पर्ची दिखाई दी, लिखा था..
लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए
पर लैपटॉप तो घर मैं मेरे पास है ?
दूसरा एक मुड़ा हुआ पन्ना देखा, उसमे उनके ऑफिस की किसी हॉबी डे का लिखा था
उन्होंने हॉबी लिखी अच्छे जूते पहनना ......
ओह....अच्छे जुते पहनना ???
पर उनके जुते तो ...........!!!!
माँ पिछले चार महीने से हर पहली को कहती है नए जुते ले लो ...
और वे हर बार कहते "अभी तो 6 महीने जूते और चलेंगे .."
मैं अब समझा कितने चलेंगे
......तीसरी पर्ची ..........
पुराना स्कूटर दीजिये एक्सचेंज में नयी मोटर साइकिल ले जाइये ...
पढ़ते ही दिमाग घूम गया.....
पापा का स्कूटर .............
ओह्ह्ह्ह
मैं घर की और भागा........
अब पांवो में वो कील नही चुभ रही थी ....
मैं घर पहुंचा .....
न पापा थे न स्कूटर ..............
ओह्ह्ह नही
मैं समझ गया कहाँ गए ....
मैं दौड़ा .....
और
एजेंसी पर पहुंचा......
पापा वहीँ थे ...............
मैंने उनको गले से लगा लिया, और आंसुओ से उनका कन्धा भिगो दिया ..
.....नहीं...पापा नहीं........ मुझे नहीं चाहिए मोटर साइकिल...
बस आप नए जुते ले लो और मुझे अब बड़ा आदमी बनना है..
वो भी आपके तरीके से ...।।

"माँ" एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है...
और
"पापा" एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है........I
Love You Maa and Papa💕.... 

Saturday, May 9, 2015

उनको साथ नही .................

"""उनको साथ नही चलना था तभी दूरियां बनाते गये""
और हम नादान रिस्ता बचाने में लगे रहे"""

भूल गया होगा..............

वो अब तक भूल गया होगा प्यार का किस्सा,
बिछड़कर किसी से, किसी को, किसका ख्याल रहता है…!!!

कुछ उनकी मजबूरीयां.................

कुछ उनकी मजबूरीयां तो कुछ मेरी..
बस यूं ही एक खुबसूरत रिश्ते को खतमं कर दिया हमनें...!!!

अब भी ताज़ा हैं जख्म.............

अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में...!!
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर पीने में !!

लो सीख ली हमने भी तेरी तरह बेवफाई करनी ...तुम भी तो यही चाहते थे ना

लो सीख ली हमने भी तेरी तरह बेवफाई करनी ...तुम भी तो यही चाहते थे ना

तूझे पाने की हसरत

तूझे पाने की हसरत में कब तक तडपता रहूंगा
कोई ऐसा धोखा दे कि मेरी आस टूट जाए ...

मतलब की दुनिया ..........

मतलब की दुनिया थी इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना…
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल न थी !!

मोहब्बत के समंदर मे............

तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन,
जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा...!!!

इश्क ओर दोस्ती................

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,

इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,

पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है 

तेरी रूह................

तेरी रूह का मेरी रूह से निकाह हो गया हैं जैसे...
तेरे सिवा किसी और को सोचूं तो नाजायज़ सा लगता हैं....

दिले बरबाद

दिले बरबाद का मै तुझे इल्जाम नही देता
 हाँ
अपने लबजो मे तेरे लबज जोड जरुर लेता हुँ
मगर तेरा नाम नही लेता...!

Kis tarah.............

Kis tarah khatm kr du usse rishta....
Jise sirf mehsoos karne se mai duniya bhull jata hu....