तो बेवफ़ा न कहो..........
हरेक चेहरे को ज़ख़्मों का आइना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।
💖💝💖💖💝💖💖💝💖💖💝💖
न जाने कौन सी मजबूरियों का क़ैदी हो,
वो साथ छोड़ गया है तो बेवफ़ा न कहो।
💖💝💖💖💝💖💖💝💖💖💝💖
ये और बात के दुश्मन हुआ है आज मगर,
वो मेरा दोस्त था कल तक, उसे बुरा न कहो।
💖💝💖💖💝💖💖💝💖💖💝💖
हमारे ऐब हमें ऊँगलियों पे गिनवाओ,
हमारी पीठ के पीछे हमें बुरा न कहो।
No comments:
Post a Comment