Thursday, October 31, 2019

वो बातें....


दिल पे लगती है वो बातें,

जिनसे सुनने की उम्मीद आप उनसे न करो.....

Sunday, October 27, 2019

॥आपको दिवाली की मंगल शुभकामनाएँ॥



॥आपको दिवाली की मंगल शुभकामनाएँ॥

कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें अपना,

मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है|

आपकी ज़िंदगी से ग़मों के,अधूरी ख़्वाहिशों के अंधेरे दूर हो।
मिल जाये वो खास जो आपसे दूर हो।

#Diwali

Happy diwali

Happy diwali to my love s... 🥰💕🥰🥰💕😘😘😘😘😘😘

Thursday, October 24, 2019

एक खराबी मेरी .....



हज़ार ख़राबी में एक खराबी मेरी तुझे खूब सताएगी

बाद मेरे मोहब्बत, बिन चीनी की चाय हो जाएगी...!!
.
S

चाहता हूँ.....


बची हुई ज़िंदगी सुकून से बिताना चाहता हूँ...!!!
जो भूल चुके मुझे, उन्हें भूल जाना चाहता हूँ...☆

R😭

तुम्हारी याद आ गई....



आज चाय बनाते हुए तुम्हारी याद आ गई....

फिर अदरक को बहुत कूटा मैंने😋s🥰



Tuesday, October 22, 2019

चाय सा इश्क़ ....


चाय सा इश्क़ किया है तुमसे,

सुबह शाम न मिलो तो सर दर्द सा रहता है ...
.



ना जाने कब.....


“हम तो उन्हीं के थे...उन्हीं के रहे,

वो ना जाने कब ग़ैरों के होना सीख गए।

हम हर एक लम्हाँ ईंतज़ार में थे,(बड़े वाले बेवकूफ़ जो थे)

और वो ना जाने कब रास्ते बदलकर ग़ैरों से मिलना सीख गए।”


Monday, October 21, 2019

बर्बाद करने को..


एक महबूब लापरवाह सा...!!!
एक मोहब्बत बेपनाह सी
दोनों काफी हैं.. सुकून बर्बाद करने को...☆Rs

Saturday, October 19, 2019

हमारे दरमियाँ......


बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियाँ.
एक दूसरे को याद तो करते हैं, पर बात नहीं करते..
.
S

Friday, October 18, 2019

इश्क का लुफ्त ......


इश्क का लुफ्त तो देखिये साहब ,

कोई मर रहा है किसी पे मरने के लिये .



अब भी होती है...



ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में,

हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है...

सुन सयानी...




इश्क़ तो हमारा चुंबकीय है...

तुझमें ही आयरन की कमी है 😋

इश्क़ कम ना हो...


मुक़ददर से नही इश्क़ शिद्दत से निभाइये।
मिलना या बिछड़ना हो पर फ़क़त ए इश्क़ कम ना हो।



मेरा यार जो बदल गया...



ये बदलता मौसम देख रही हो ना सयानी...
इससे भी अच्छा था मेरा यार जो बदल गया...!!


Wednesday, October 16, 2019

माँ बाप के जैसा नही कोई यहां


किसको सुनाए दास्ता गमो की फ़ेहरिस्त जरा लम्बी है
आंसू भी कम पड़ जाए गमो की उम्र जरा लंबी है।

चोट तन की हो तो जाये मिट
दिल के घावों की तादात जरा लंबी है।

माँ बाप के जैसा नही कोई यहां
पर रिश्तो की तादात बड़ी लंबी है।

उम्र बचपन बेफिक्र गुज़र जाये
बाद ताउम्र साथ गम की जरा लंबी है।


Tuesday, October 15, 2019

शाम हो और.....


शाम हो और चाय न हो....
जैसे जिंदगी हो और दोस्त न हो....!!


Friday, October 11, 2019

उसकी याद


जुदाई की घड़ी सर पर खड़ी है,



हम उसकी याद होने जा रहे है..😣s😒

Saturday, October 5, 2019

उन लम्हो के लिए...


चंद लम्हों की कीमतें क्या बताऊ।

उन लम्हो के लिए पूरी उम्र गुजार बैठे हम।


Friday, October 4, 2019

मोहब्बत बेशुमार है......


उस इश्क़ को कलंक कहते है लोग,
जिसमे मोहब्बत बेशुमार है...,
उस गठबंधन को पाक मानते है लोग जिसमे प्यार नही समझौते हज़ार है..😎


Tuesday, October 1, 2019

गुरुर-ए-हुस्न


उन्हें गुरुर-ए-हुस्न है ,हमें गुरुर-ए-इश्क़ है

वो आ नही सकते हम जा नही सकते