Saturday, April 30, 2016
आखरी बार उससे....
खीच लेती हैं मुझे उसकी मोहोब्बत,
वरना मैं
बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे....
❤💝💝💝💝😘😘😘😘😘
posted from Bloggeroid
किस दिल से आये हैं.....
उठकर तो आ गये हैं तेरी मेहफ़िल से मगर
दिल ही जानता है कि किस दिल से आये हैं
😢😢😢😢😢😢😢😢
posted from Bloggeroid
होशियार रहना है मेरे भाइयो ..
अगर मैं झूठ बोलूंगा तो गैरत मार डालेगी .. !!
अगर मैं सच बोलूंगा तो हुकुमत मार डालेगी .. !!
बहुत होशियार रहना है मेरे भाइयो .. !!
वरना हमे आपस में लड़ा कर ये सियासत मार
डालेगी....
करूं किस से शिकायत उसकी.....
रास्ते जो भी चमकदार नज़र आते हैं
सब तेरी ओढ़नी के तार नज़र आते हैं
कोई पागल ही मुहब्बत से नवाज़ेगा मुझे
आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं
मैं कहां जाऊं, करूं किस से शिकायत उसकी
हर तरफ़ उसके तरफ़दार नज़र आते हैं
ज़ख़्म भरने लगे हैं पिछली मुलाक़ातों के
फिर मुलाक़ात के आसार नज़र आते हैं
एक ही बार नज़र पड़ती है उन पर
और फिर वो ही लगातार नज़र आते हैं
😢😢😢😢😢😢😢😢
Sneha sharma
😢😢😢😢😢😢😢
posted from Bloggeroid
सोचा था छोड देँगे.............
धोखा मिला जब प्यार मे, दिल में उदासी सी छा गई,
सोचा था छोड देँगे इस राह को, कंम्बखत मोहल्ले मे दुसरी आ गई 😊😊😊
posted from Bloggeroid
Wednesday, April 27, 2016
Sunday, April 24, 2016
Saturday, April 23, 2016
Friday, April 22, 2016
अगर मुझ को तेरी फिकर न होती
खुश रहने की खुशफैमी, यूँ बेअसर न होती
काश की ये मोहब्बत मुझे इस कदर न होती।
.
जिंदगी से बेखबर, मैं इसी सोच में रहता हूँ
काश मुझे यूँ पल पल, तेरी खबर न होती।
.
साँसें रूख्सत करने को बेताब हैं ये जान मेरी
मजबूर हूँ, अगर मुझ को तेरी फिकर न होती।
.
कहानी समझ उन किस्सो को मै भी भूल जाता
जो मुझे भी उन एहसासों कि, कदर न होती।
Thursday, April 21, 2016
Wednesday, April 20, 2016
Tuesday, April 19, 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)