Saturday, April 30, 2016

दिल क्यों जलाती हो...

नफरत करती हो_________👸

तो कह दो ना......💔

गैरो से मिलकर दिल क्यों जलाती हो...

मोहब्बत हो चुकी थी

अब इस से भी बढ़कर गुनाह-ए-आशिकी क्या होगी,

💔




जब रिहाई का वक्त आया तो पिंजरे से मोहब्बत हो चुकी थी !!

!💕



दस्तखत करवा लूंगा...

अब मैने भी कलम रखना सीख लिया
है यारो,

जिस दिन भी कोई कहेगा “कि हम
तुम्हारे हैं”

…📝 दस्तखत करवा लूंगा...

धमकी' दे गई या "ऑफर....😆....😝

आज "पड़ोसन' से "कहासुनी' हो गई।

कह के गई,

" दम है तो "अकेले' में आकर मिलो"

तब से "दिल' बेचैन है, धमकी' दे गई या "ऑफर....

😆....😝✨



बड़ी शिद्दत से कोशिश कर रहा हूँ

बड़ी शिद्दत से कोशिश कर रहा हूँ अब मैं तुम्हे भूलने की,

°°

कभी बहुत दिल से दुआ करता था तुम्हे अपना बनाने की.



मोहब्बत मजाक लगती है...

दुरूस्त कर ही लिया मैंने नजरिया अपना...

कि दर्द ना हो तो मोहब्बत मजाक लगती है...
🍁 🌿



मंज़िल प्यार की

इश्क़ मुकम्मल होता नही उनका जिनकी नियत साफ़ हो

बेकद्रो को ही मिलती है अक्सर मंज़िल प्यार की


रूठते हैं उस बात पर..

वक्त की फितरत भी इन दिनों...अपनों सी है,

रूठते हैं उस बात पर...जिसका हमें...पता ही नही.....॥


दिल से याद करो तो....


सुना है दिल से याद करो तो खुदा भी आ जाता है,

हमने तो साँसों को दाव पे लगा दिया अब देखते है ।

😘😘😘😘😘😘😘😘😘



आखरी बार उससे....


खीच लेती हैं मुझे उसकी मोहोब्बत,

वरना मैं

बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे....

❤💝💝💝💝😘😘😘😘😘




posted from Bloggeroid

किस दिल से आये हैं.....


उठकर तो आ गये हैं तेरी मेहफ़िल से मगर

दिल ही जानता है कि किस दिल से आये हैं

😢😢😢😢😢😢😢😢




posted from Bloggeroid

होशियार रहना है मेरे भाइयो ..


अगर मैं झूठ बोलूंगा तो गैरत मार डालेगी .. !!

अगर मैं सच बोलूंगा तो हुकुमत मार डालेगी .. !!

बहुत होशियार रहना है मेरे भाइयो .. !!

वरना हमे आपस में लड़ा कर ये सियासत मार

डालेगी....



करूं किस से शिकायत उसकी.....


रास्ते जो भी चमकदार नज़र आते हैं
सब तेरी ओढ़नी के तार नज़र आते हैं

कोई पागल ही मुहब्बत से नवाज़ेगा मुझे
आप तो ख़ैर समझदार नज़र आते हैं

मैं कहां जाऊं, करूं किस से शिकायत उसकी
हर तरफ़ उसके तरफ़दार नज़र आते हैं

ज़ख़्म भरने लगे हैं पिछली मुलाक़ातों के
फिर मुलाक़ात के आसार नज़र आते हैं


एक ही बार नज़र पड़ती है उन पर
और फिर वो ही लगातार नज़र आते हैं

😢😢😢😢😢😢😢😢
Sneha sharma
😢😢😢😢😢😢😢




posted from Bloggeroid

सोचा था छोड देँगे.............


धोखा मिला जब प्यार मे, दिल में उदासी सी छा गई,

सोचा था छोड देँगे इस राह को, कंम्बखत मोहल्ले मे दुसरी आ गई 😊😊😊



posted from Bloggeroid

Wednesday, April 27, 2016

एक मैं हु की ....

एक मैं हूँ कि...
समझा नहीँ खुद को आज तक l

एक दुनिया है कि...
न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती है|.!!


Sunday, April 24, 2016

💙 सूरत से ही 💙

   💟 अक्सर शुरू होती  है मोहब्बत 💟


                                                  💙 सूरत से ही 💙
        💙 वफ़ा या बेवफाई 💙


                  💟 इंसान की फितरत पर है निर्भर 💟


तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी...........

आज मेरी बीबी की अति सुन्दर सहेली हमारे घर आई थी।!!
.
!!मैं भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
.
.
.
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बज चुकने पर !!
.
.
मैं ने पत्नी से कहा.."किचन मे देखो दाल जल जाएगी।!!
.
.
""जल जाने दो; पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।"



#‎फिर_भी_मोहब्बत_करता_था‬…

‪#‎कभी_ना_कभी_वो_मेरे_बारे_में_सोचेगी_जरूर‬

‪#‎कि_हासिल_होने_की_उम्मीद_ना_थी‬ ‪

#‎फिर_भी_मोहब्बत_करता_था‬…!!


#R love  #S

बेक़ाबू है ये दिल मेरा

बेक़ाबू है ये दिल मेरा तुझे सोच कर ही,
सामने आओगे
तो आ न जाए बाहर ही

प्यार भी हम करे, इन्तजार भी हम,

प्यार भी हम करे, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोये भी हम...!!

जन्मदिन की बधाई हो मास्टर ब्लास्टर

आज हमारे देश के "भारत रत्न" व क्रिकेट के महान खिलाड़ी "सचिन रमेश तेन्दुलकर" का जन्मदिन है ...... तो आप भी अपने "लिटिल मास्टर" को जन्मदिन की बधाई दें दोस्तो.....
.
जन्मदिन की बधाई हो मास्टर ब्लास्टर :-)



Tum bhi kar ke dekha lo

Tum bhi kar ke dekha lo ‪#‎mahobbat‬ kisi se ___
jaan jaoge ki hum ‪#‎muskurana‬ kyu bhul gaye ___



ansu na hote annkho mein.....


💦Jo ansu na hote annkho mein.....💦
💦to aankhe itni khoobsurat na hoti..!!!!!!!💦

💦jo dard na hota dil mein.....💦
💦to khushi ki kimat pata na hoti..!!!!!!!💦

💦jo bewafai na ki hoti waqt ne......💦
💦to wafa ki kabhi chahat na hoti..!!!!!!💦


तेरी करते थे...करते रहेंगें...

“हालात चाहे जो हो हमारे दरमियाँ,

इबादत हम तेरी करते थे...करते रहेंगें...!”


तेरी ख्वाहीश कर ली

तेरी ख्वाहीश कर ली तो कौन सा गुनाह कर दिया,
लोग तो इबादत में पुरी कायनात मांग लेते है !!!

Saturday, April 23, 2016

अपने पे ग़ुरूर आ जाता है

चेहरे पे ख़ुशी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है😘😘😘😘
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पे ग़ुरूर आ जाता है
💝💝💝💝


तेरे बारे में, बात हो गई....


ना चाहते हुए भी, तेरे बारे में, बात हो गई,
कल आईने में, तेरे आशिक़ से मुलाक़ात हो गई..


अच्छी हैं पर दाम बहुत है…

आरज़ू, अरमान, इश्क़, तमन्ना, वफ़ा, मोहब्बत,
चीज़ें तो अच्छी हैं पर दाम बहुत है…”

यही निगाहें कातिल हैं...

सलीका तुमने परदे का बड़ा अनमोल रखा है.!!
यही निगाहें कातिल हैं...इन्हीं को खोल रखा है.!!.


जो धड़कता है सिर्फ तेरे लिए....

रोक तो लूँ मैं
इन आंखों को
तुझे देखने से...
__मगर__
❥❥
इस दिल का क्या करु
जो धड़कता है सिर्फ तेरे लिए....!!!!



तमन्ना किसी एक की तो, पूरी होनी चाहिए...

"मेरी न सही तो, तेरी होनी चाहिए ,

तमन्ना किसी एक की तो, पूरी होनी चाहिए...!"



रहते हो आज भी सांसो में तुम...

रहते हो आज भी सांसो में तुम...!

यादों में तुम, किताबो में तुम....!!

जब भी कलम उठाता हूँ लिखने के लिये...!!!

बन कर ग़ज़ल आ जाते हो लफ़्ज़ों में तुम...!!!!



यहाँ दिल है किसके पास..............

माना की नहीं आता मुझे किसी का दिल जीतना,

मगर ये तो बताओ की यहाँ दिल है किसके पास !!

जिन्दगी बरबाद करने की.....

सिर्फ तुम्हे चाहा और हद से ज्यादा चाहा


बस यही वजह बनी जिन्दगी बरबाद करने की


हर बात अधूरी लगती है.....

कहनी है तुमसे दिल की जो, वो बात जरुरी लगती है,
तेरे ज़िक्र बिन मेरी गज़लों में, हर बात अधूरी लगती है,


मेरी जिंदगी की क़िताब के..


मत पलटो यूँ पन्ने मेरी जिंदगी की क़िताब के,

इसमें कुछ अधूरी कहानियो के सिवा कुछ न मिलगा



Aaj ke baad koi pal na hoga..


Aaj ke baad koi pal na hoga..
Din ho ya raat teri khayal na ab hoga...
ja rahi ho to ja par mere dil 💝 ko de ke ja..



Friday, April 22, 2016

तुम ने ठीक कहा था उस दिन


तुम ने ठीक कहा था उस दिन प्यार चाँद-सा ही होता है
और नहीं बढ़ पाता तो धीरे-धीरे ख़ुद ही घटने लग जाता है


अगर मुझ को तेरी फिकर न होती


खुश रहने की खुशफैमी, यूँ बेअसर न होती
काश की ये मोहब्बत मुझे इस कदर न होती।
.
जिंदगी से बेखबर, मैं इसी सोच में रहता हूँ
काश मुझे यूँ पल पल, तेरी खबर न होती।
.
साँसें रूख्सत करने को बेताब हैं ये जान मेरी
मजबूर हूँ, अगर मुझ को तेरी फिकर न होती।
.
कहानी समझ उन किस्सो को मै भी भूल जाता
जो मुझे भी उन एहसासों कि, कदर न होती।


Thursday, April 21, 2016

वो भी पूजे जायेंगे...........


वो भी पूजे जायेंगे एक दिन,
शायद यही सोच कर कुछ लोग
पत्थर के हो गए !!


हम ढूँढते रह गये.................


तुम फिर ना आ सकोगे, बताना तो था ना मुझे;

तुम दूर जा कर बस गए, और हम ढूँढते रह गये।

Wednesday, April 20, 2016

ये दिल ख़ाली है ..

इश्तिहार दे दूँ कि ये दिल ख़ाली है ..

वो जो आया था, किरायेदार निकला ..

Tuesday, April 19, 2016

ख्यालों से जाते भी नहीं..!

हाल मेरा भी दिन रात कुछ ऐसा है इन दिनों..!!
वो ज़िन्दगी में आते भी नहीं, ख्यालों से जाते भी नहीं..!

ज़हर लगते हो,,,,

तुम बहुत दिलनशीं थे लेकिन,,,,""
जब से किसी और के हुए हो 
ज़हर लगते हो,,,,

"S"

Monday, April 18, 2016

मारा मुझे तन्हा कर के.....

“मुझ से छुड़वाए मेरे सारे रास्ते उस ने...,


 कितना चालाक था...


मारा मुझे तन्हा कर के।”

मेरी काबिलियत निखरी है

मुझे आजमाने वाले शख्स तेरा शुक्रिया
मेरी काबिलियत निखरी है तेरे हर आजमाइश के बाद........।।



मैं जीना चाहता हुँ ..................

बहुत मुश्किलो के बाद पत्थर का बना हुँ,
मैं जीना चाहता हुँ यारो मुझे मोम ना करो !!


अब तन्हा हूँ...

“तुझसे दूर जा कर सोचता हूँ...,
मैं तन्हा ही था...?कि अब तन्हा हुआ हूँ...?”

हद से ज्यादा बढ़ रही है

गर्मी तो हद से ज्यादा बढ़ रही है,
फिर भी उनका दिल पिघलने का नाम ही नही ले रहा..



दिल टूट गया है तो

ये दर्द का तूफान गुजरता क्यों नहीं
दिल टूट गया है तो बिखरता क्यों नहीं
एक ही शख़्स को चाहता है क्यों इतना
कोई दूसरा इस दिल में उतरता क्यों नहीं

सारी रात बरसात होती......

अगर मेरी चाहतो के मुताबिक, जमाने में हर बात होती
तो बस मै होता वो होती, और सारी रात बरसात होती!!