Monday, October 31, 2016

Happy diwali......



रौशनी में कुछ कमी रह गयी हो तो बता देना,

दिल आज भी हाज़िर है तेरी याद में जलने को....!!




Friday, October 28, 2016

एक "पटाखा" हो....!



तोहफा-ए-दीवाली तुम्हे क्या भेजू......

तुम लोग तो खुद एक "पटाखा" हो....!
.





आपकी इज्जत कम हो गई है ?



यदि आपको लगे कि...
आपकी इज्जत कम हो गई है
तो..
तुरंत किसी की लूट लें

-शक्ति कपूर😜😜



Thursday, October 27, 2016

एक बड़ी😇🙆#प्रॉब्लम



#साला__स्मार्ट😎होना भी अपने आप में एक बड़ी😇🙆#प्रॉब्लम है कोई लड़की#लाइन ही नहीं मारती!बस देखते ही कहती है!पता नहीं इस💁#कमीने कि कितनी#गर्लफ्रेंडस👰होंगी.
.



Wednesday, October 26, 2016

कभी कभी....



कोई कितना भी हिम्मत वाला क्युँ ना हो "साहिब"

रुला ही देती है किसी खास "इंसान" की कमी

कभी कभी....



दिवाली मैसेज की अति



दिवाली मैसेज की इतनी अति हो गयी है कि
एक डॉक्टर तो बिना पढ़े
जवाब फॉरवर्ड कर रही थी।
कल उसके एक मित्र का मैसेज आया,
बच्चे को वॉमिटिंग लूज़ मोशन हो गए हैं, क्या दूँ।
उसने मैसेज किया ~

Thanks, same to u & your family.
Enjoy these moments with ur family



उसकी कातिल निगाहों नें



ऐसा घायल किया है उसकी कातिल निगाहों नें की,

जी चाहता है ..

उसके ऊपर हाफ_मर्डर का मुकदमा ही कर दुं ..



पति पत्नी और चोरी

😜😄😄😄😂😀😀😄
पति पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे।

पति: जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है।

पत्नी रोमांटिक अंदाज़ में बोली: और तुमनें शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थीं मेरा दिल ❤चुराया था उनके बारे में क्या ख़याल है?

पति: कह तो रहा हूँ, जो चोरी करता है वह बाद में बहुत पछताता है।

😝😝😜😝😜😝😜

खुश्बू तेरी इस तरह

वक्त गवाह नही बन पाया,
दर्द मिला था महसूस भी किया।

इश्क की खुश्बू तेरी इस तरह बिखरी,
सुर्ख आँखे पर दर्द कोई पहचान नही पाया।।

वो कैसे दिवाली मनाए यारो..

वो कैसे दिवाली मनाए यारो...🎉🎆

जिसकी फूलझड़ी खफा हो ....😍😂😂

Tuesday, October 25, 2016

लडकियां खेलने की चीज नहीं होती



मेरे माँ-बाप ने मुझे बचपन में कभी #गुडिया से खेलने
नहीं दिया

ताकि मैं ये सीख सकूँ कि #लडकियां खेलने की
चीज नहीं होती
.




Monday, October 24, 2016

नज़रे उनसे क्या मिली......



हम भी हुआ करते थे वकील इश्क वालों के कभी,

नज़रे उनसे क्या मिली, आज खुद कटघरे में है

✍रAहUल️️✍️️



Tuesday, October 18, 2016

ख़ुशबू ख़ुद बता देती है........



तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,

ख़ुशबू ख़ुद बता देती है, कौनसा फ़ूल है.!!

#रAहUल




Monday, October 17, 2016

बचपन की मासूमियत




बचपन की मासूमियत जाने कहां गई,

जब बुआ की शादी में आई हर लड़की से, प्यार हो जाया करता था।

रAहuल✍️️✍️️



इंतज़ार करते हैं…



उनकी जब मर्जी होती है वो हमसे बात करते है……|

हमारा पागलपन तो देखिये…¡

हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतज़ार करते हैं……💘💕

#रAहuल



जब हम तुम्हे देखने आयेगे...



तु चाहे कितना भी नवरात्री मे गरबा खेल ले पर पगली,

रोनक तो तेरे चेहरे पे तभी आयेगी जब हम तुम्हे देखने आयेगे...

😎😎😎😎😇😇😇😇


Sunday, October 16, 2016

कितना हसीन होता



उसकी गहरी नींद का मंजर भी कितना हसीन होता है

तकीया कही.. जुल्फे कही..और बो खुद कही...

#रAहUल




Ek din jab hum.....



Ek din jab hum duniya se chale jayenge,

Mat sochna aapko bhul jayenge,

Bas ek baar aasman ki taraf dekh lena,

Mere aansoo barish banke baras jayenge...

#pawan


मोहब्बत किसने की थी......



*ख्त्म कर दी थी.... जिन्दगी की ......हर खुशियाँ ....तुम पर,....*

*कभी फुर्सत मिले .....तो सोचना .....मोहब्बत किसने की थी......*

💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖




Saturday, October 15, 2016

एक दिन चिड़िया बोली.....



एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ?
चिड़ा ने कहा - उड़
जाऊं तो तुम पकड़ लेना.
चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़
तो सकती हूँ,
पर फिर पा तो नहीं सकती!
यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम
हमेशा साथ रहेंगे,
लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़
जाओ मैं नहीं उड़ सकता !!
चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !
जब तूफान थमा और चिड़िया वापस
आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था
और एक डाली पर लिखा था.....
""काश वो एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें
नहीं छोड़ सकती""
तो शायद मैं तूफ़ान आने से
पहले नहीं मरता ।।
""
ज़िन्दगी के पाँच सच ~
सच नं. 1 -:
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता…!!!
────────────────────────
सच नं. 2 -:
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!
────────────────────────
सच नं. 3 -:
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!
────────────────────────
सच नं. 4 -:
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही…!!!
────────────────────────
सच न. 5 -:
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…!!!
गीता में लिखा है कि.......
अगर कोई इन्सान
बहुत हंसता है , तो अंदर से वो बहुत अकेला है
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से
वो बहुत उदास है
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता नही , तो वो
अंदर से बहुत कमजोर है
अगर कोई जरा जरा सी
बात पर रो देता है तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है
अगर कोई हर बात पर
नाराज़ हो जाता है तो वो अंदर से बहुत अकेला
और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है
लोगों को समझने की कोशिश कीजिये ,जिन्दगी किसी का इंतज़ार नही करती , लोगों को एहसास कराइए की वो आप के लिए कितने खास है!!!
1. अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,, तरीके बदलो....., ईरादे नही..
2. जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो...... गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें..., मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!
3. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....
4. रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,, प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा . . पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना,,, शायद कोई
जिन्दगी बच जाये
5. जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी, नही हार सकता..!
6. बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी धोखा खाने से आती है.....!
7. एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,,, आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....!
8. खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!
9. रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं... कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,, और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
10. बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!
11. दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,, बस होसला और मेहनत की जरूरत है...l
पहले मैं होशियार थl, इसलिए दुनिया बदलने चला था,,, आज मैं समझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।😞😞😞😞





Friday, October 14, 2016

तेरे होने का ...



अच्छा हुआ कि तूने हमें तोड़ कर रख दिया,

घमण्ड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का ...

😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭






तेरा शहर जला देते.......



तेरी वफ़ा के खातिर ज़लील किया तेरे शहर के लोगों ने !!

इक तेरी कदर न होती तो तेरा शहर जला देते.......

💝💝💝💝💝💝₹aहuल💝💝💝💝💝💝

Thursday, October 13, 2016

दिल बेचैन बहुत है......



दिल बेचैन बहुत है यह जानकर

के तुम हमारे नहीं हो और बेवफा भी नहीं



तुझ सा क्यों कोई



हर रोज मिलती हूँ लाखों चेहरो से
पर तुझ सा क्यों कोई इन आंखों को नही मिलता,,,,

आज रोना चाहता है दिल जी भरकर
पर मुझ जैसी बदनसीब को तेरा कंधा नही मिलता,,,

जुस्तजू इस तन्हा दिल को फक्त तेरी है
हर कोई तो मिलता है पर तू ही नही मिलता,,,

सोचा आज सो जाऊं किसी कब्र में कफन ओङकर
पर जिंदा लाश को कोई कब्रिस्तान नही मिलता,,,

💖💖💖💖💖💖💖Raहुल💘💘💘💘💘



दिल से दिल लगा बैठे .....



हम उस दिल से दिल लगा बैठे

जिस दिल ने दिमाग से चाहा था हमे...





Wednesday, October 12, 2016

Mohabbat Ke Liye




Zindagi Yun Hi Bahut Kam Hai Mohabbat Ke Liye;
Rooth Kar Waqt Gavane Ki Zaroorat Kya Hai!

💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘
Rajan
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖


Friday, October 7, 2016

सिर्फ ‪#‎मनोरंजन‬ करना है

हमारी पोस्ट का उद्देश्य सिर्फ ‪#‎मनोरंजन‬ करना है
.
किसी की भावना को ‪#‎ठेस‬ पहुँचाना नहीं
.
.
.
.
.
क्योंकि ‪#‎भावना‬ किसी की ‪#‎सैटिंग‬ भी हो सकती है..!! :,) :,)

.

Thursday, October 6, 2016

अधूरे रह जाते है




इंतजार अक्सर वही अधूरे रह जाते है,

जो बहुत शिद्दत से किए जाते है !!


Wednesday, October 5, 2016

उसकी आरजू .....



छोड दी हमने हमेशा के लिए
उसकी आरजू करना..!!

जिसे मोहब्बत की कदर ना हो ...!!
उसे दुआओं मे क्या मांगना ..!!

#suri


कश्मकश में हूँ मैं



तेरी शायरी की कोई वजह है "राहुल" या यहीं है बस काम तेरा ..!!

कश्मकश में हूँ मैं , लोग मेरा हाल-ए-दिल पूछते हैं या फिर पूछते है नाम तेरा !!

💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖

Tuesday, October 4, 2016

Humare Dil Me H....




Parchaee Aapki Humare Dil Me H

Yaade Aapki Humari Aankhon Me H

Kaise Bhulaye Hum Aapko

Pyar Aapka Humari Saanson Me H
..
Gd Nyt..
Bye
Take Care
Swt Dreams

💖Pawan ghundawat💘

हम नाजुक हैं.....



हम नाजुक हैं पानी के बुलबुले की तरह,,,,

ज़रा सा नजर अंदाज करोगे तो ढूंढते रह जाओगे....

💞Tinku.......✍✍



हम अगर बेगुनाह निकले,,,,



अब सजा दे ही चुके हो तो हाल मत पुछना,

हम अगर बेगुनाह निकले,,,,

तो बहुत अफसोस होगा, ।।


Monday, October 3, 2016

कितनी मोहब्बत 💞 है ...



मत पुछ 😊 कितनी मोहब्बत 💞 है तुमसे...

☔ बारिश की बूंद भी अगर 👉 तुम्हे छू ले तो...

दिल ❤ में आग 🔥 लग जाती हैं।।।😊

💖💖💖💖💖Raजान 💖💖💖💖






Sunday, October 2, 2016

तू किस लिए हताश है



तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है

तू चल

तेरे वजूद की

खुद समय को भी तलाश है

जो तुझ से लिपटी बेड़ीयां

समझ ना इनको वस्त्र तू

ये बेड़ीयां पिंघाल के

बना ले इनको अश्त्र तू

तू खुद की खोज में निकल

तू किस लिए हताश है