Sunday, February 28, 2016

पहली ही मोहब्बत थी

असल मोहब्बत तो वो पहली ही मोहब्बत
थी
इसके बाद तो हर शख्स में सिर्फ

उसी को ढूँढा है.....

तुम्हेँ सुनाने के लिए...!!

इतनी बातेँ सोच रखी है तुम्हेँ सुनाने के लिए...!!
.
लेकिन तुम हो कि आते ही नहीँ हो मनाने के

लिए...!!!

बस एक दिन के लिये ............


एक हक देदे 
तू मुझे खुद को अपना कहने का हक देदे
उस दिन मुझे मेरे दिल की हर बात कहने का हक देदे
मैं तुझसे कहूँ मेरे दिलबर अपनी जिंदगी में थोड़ी सी जगह देदे

रिश्ते अपने आप सुधर जाएँगे..!

💝💝💝®💝💝💝
"हमें लगता है वह ग़लत हैं…
उन्हें लगता है हम ग़लत हैं…
शायद…, हम दोनों की सोच ग़लत है।
जब हम सोच बदलेंगे, विश्वास करेंगे, झुकना सीखेंगे., एक-दूसरे को समर्पित होंगे...,
तब..,
यकीन मानो.., रिश्ते अपने आप सुधर जाएँगे..!!!"

मुझसे मुस्करा के मिल

ए जिंदगी फिर मुझसे मुस्करा के मिल
जैसे तू हंसती थी वैसे खिल खिला के मिल ||

जी भर के दिया है...!!

ऐ खुदा मुझसे वफाई का हर क़तरा छीन ले...

वफ़ादार होने का सिला ज़माने ने जी भर के दिया है...!!


दिलों पर राज हो

हुकुमत वही करता है जिसका दिलों पर राज हो
वरना ताज तो गली के मुर्गों के सर पर भी होता है

किसी का प्यार पाने के लिए...........

सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं,,,,
,,,
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो...

अहसास होता है..…

तुझसे मोहबत के लिए तेरी मौजूदगी की जरूरत नही……
ज़र्रे ज़र्रे में तेरी रूह का अहसास होता है..…

kya pata pyar ho jaye......

Kya pata kb ho jaye 
Ye pyar to jb ho jaye tab ho jaye 
Duniya ki nazar me kuchh b na ho koi 

Kisi ki nazar me shayad Rab ho jaye



जूनून-ए-इश्क था तो...

                           

“जूनून-ए-इश्क था तो...कट जाती थी रात ख्यालो में...,

सजा-ए-इश्क आयी तो हर लम्हा सदियों सा लगने लगा...।”

मेरी तू जान ले ले

मेरी तू जान ले ले
होठों पे मेरे तुम हो
दिल में जिगर में तुम हो
दुनिया को मैं ना जानू मेरी नजर में तुम हो
सीने में आज तेरे हलचल उतार दूंगी
बाहों में भर मेरे साजन घुंघटा उतार दूंगी
मेरे प्यार का चाहे तो इम्तिहान ले ले
चाहे तो बालम मेरे मेरी तू जान ले ले
आंखों में चाहतों का बादल उतार दूंगी
बाहों में भर रे साजन घुंघटा उतार दूँगी
पायल उतार दूंगी काजल उतार दूंगी
बाहों में भर ले रे साजन घुंघटा उतार दूंगी

Saturday, February 27, 2016

उनकी आँख में आँसु,,,,,

मेरे ग़म पर उनकी आँख में आँसु,,,,,
वल्लाह.....
पत्थर दिल में भी जान है..!!!!


ज़िंदगी तू मेरे....

न तो सँवरती है, और न ही बिखरती है,
ज़िंदगी तू मेरे किसी काम की नहीं.....!!!

अंदाज़े-मुहब्बत है ........

तुम्हें जो बे-सबब मुझसे खफा होने की आदत है
ये आगाज़े-जुदाई है या अंदाज़े-मुहब्बत है ........

Friday, February 26, 2016

बा-गुरूर बैठे हैं...!!

मेरे करीब आकर, वो मुझसे ही दूर बैठे हैं...!!

नज़रों में है हया, फिर भी बा-गुरूर बैठे हैं...!!

प्यार ऐसे भी होता है…

चुपके से गुजार देंगे जिंदगी नाम तेरे, 

लोगों को फिर बताएंगे प्यार ऐसे भी होता है…
                                   

हम धड़कनों में मिल जायेंगे ..

 तमन्ना हो अगर मिलने की ,,
तो हाथ रखो दिल पर …

हम धड़कनों में मिल जायेंगे ..

नहीं है मेरी फितरत में ये आदत............

भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत;
तो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता है;
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना;
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है।

Wednesday, February 24, 2016

in aankhon me aa baitho....


Jo barish ki tamanna hai to in aankhon me aa baitho....
wo barson me kanhi barsen,ye rozz barasti hain !!!!!!

तपिश दर्द- ए-मोहब्ब्बत की...

वही महसूस करते हैं तपिश दर्द- ए-मोहब्ब्बत की,
जो अपने आप से बढ़ कर किसी से प्यार करते हैं !!

प्यास इन होंठों की

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को;
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को;
बुझी नहीं प्यास इन होंठों की अभी;
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।

                                  

मेरे सर का दर्द और आँखों का पानी


सुनो जी
तुम्हारा प्यार मेरे सर का दर्द और
आँखों का पानी बन गया है।😞😞

अपनों के साथ…!!”


पहुँच गए हैं कई राज मेरे
गैरों के पास,


कर लिया था मशविरा इक रोज़
अपनों के साथ…!!”


क्यों नहीं बिछड़ जाती


यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते है !!

                                                             

नाजायज़ सा लगता है..😘😘

तेरी रूह का मेरी रूह से निकाह हो गया हैं जैसे....
तेरे सिवा किसी और का सोचूं तो नाजायज़ सा लगता है..😘😘😘😘😘

खुद ही रो दिए........!"


"मेरे गम ने

होश उनके भी खो दिए..

वो समझाते-सम्झाते
खुद ही रो दिए........!"



                                                    

मेरा प्यार भी...मेरा गुस्सा भी..

बस तुम पर खत्म हो जाता है..
मेरा प्यार भी...मेरा गुस्सा भी..

                                               

मातम में भी न रोई थी................

ये जो ऑंखें अश्कों में डूब के, समंदर हो गई हैं इश्क में.......!!
ये तो पहले कभी किसी, मातम में भी न रोई थी................!!

हम दिखाते नहीं है ..!


हमें तो तुमसे कल भी मोहब्बत थी
और आज भी हे..!!

बस फर्क सिर्फ इतना है

की कल हम बता ते नहीं थे
और आज हम दिखाते नहीं है ..!!

मै सहमी रहती हूँ ...........


ख़याल चलते है आगे आगे मैं उनकी छाव में चलती हूँ !!

न जाने किस मोम से बनी हु जो कतरा कतरा पिघल रही हूँ !!

मै सहमी रहती हूँ नींद में भी की कही कोई खव्वाब ना आ जाय !!

तेरे सपनो के सरहाने में मुझे जरासी नींद तो आने दे !!

टूटना ही था.....


मोहब्बत का कोई क़ुसूर नहीं,
उसे तो मुझसे रूठना ही था.........!! 😕
दिल मेरा शीशे सा साफ़,
और
शीशे का अंजाम तो टूटना ही था.....!!

आज मिले है तो आज कह लेने दो.....

मुद्दतो बाद ये दिल पत्थर से दिल हुआ है ,
इसे दिल रहने दो…
दिल में है जो अरमान,
उसे जुबान से कह लेने दो…
पता नहीँ कब जिन्दगी ये शाम ढल जाए
अगर आज मिले है तो आज कह लेने दो

वो चला गया जिंदगी से..........

बंद मुट्ठी में फिसलती रेत की तरह
वो चला गया जिंदगी से जरा जरा हो कर


ये दिल बुरा ही सही...

 “ये दिल बुरा ही सही...पर सरे बाज़ार तो ना कहो...,
आखिर तुमने भी इसमें कुछ दिन गुजारे हैं


chodne padte hai

जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत लड़ाई ही हो,
कुछ रिश्ते किसीकी ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है !!

Jaruri Nahi ki har riste ka ant ladai hi ho,

kuch riste kisi ki khhushi ke liye bhi chodne padte hai ....


Tuesday, February 23, 2016

आईना मेरा,.........


मेरे अपनों से बढ़कर निकला -----
जब भी मै रोया,
कमबख्त मेरे साथ ही रोया ------!!

Monday, February 22, 2016

वादें तो सभी करते है ...........


वादें तो सभी करते है ............लेकिन जिंदगी भर साथ कोई नहीं निभाता ........... .....बेवफा होकर अगर भूलाई जाती यांदे ....,...........तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नहीं छुपाता ........... !!!!!

उनके दिल की खुदा जाने..!

"अल्फाज़ों में क्या बयाँ करे अपनी मोहब्बत के अफसानें,

हमारे दिल में तो वो ही वो है,
उनके दिल की खुदा जाने..!!!

बस मेरे पास नही तुम..!!


*****बातो मे तुम, यादो में तुम,
ख्वाबो में तुम, उदासी में तुम..!!
:
खुशी में तुम, फिक्र में तुम,
जिक्र में तुम, बस मेरे पास नही तुम..!!****


मुझे जाना__होगा...


दर्द की इम्तिहां तो तब__होती है...
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
जब कोई गले__लगाकर कहे... 
मुझे जाना__होगा...!!!

Saturday, February 20, 2016

mar ke jau ....

जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे ,

मेरी बेवफायी से ही मर जाओगे या मार के जाऊ..

jate jate usne palakar sif itna kaha mujhse,
meri bewafaiyo se hi mar jaoge ya mar ke jau ....

मरना तो पड़ेगा...

इश्क़ ही फ़रिश्ते से हुआ है,

पाने के लिए मरना तो पड़ेगा...


Friday, February 19, 2016

दिल मेरा है….

मुझे तो इन्साफ़ चाहिए बस…
दिल मेरा है….
तो मालिक तुम कैसे!!!!

Socha Na Tha ✿●●•


💕तेरी मोहब्बत जिन्दगी बन जाएगी,
Socha Na Tha ✿●●•
मेरी चाहत आवारगी बन जाएगी,
Socha Na Tha ✿●●•
हमने तो चाहा हर आलम में,
Badi Siddat Se Tumhe ✿●●•
अब शिद्दत बन्दगी बन जाएगी,
Socha Na Tha ✿●●💘

Teri adaon ka kayal ho gaya hun......................


Teri adaon ka kayal ho gaya hun,
din ho raat sirf tujhe hi socha karta hun,
dua karta hun hamesa main apne khuda se,
mila de mujhe tujh se sirf ek baar,
uske baad chahe tu jaan bhi mange to main taiyar hun…!!


guuuuuud waaali evening....


For  BEAUTIFUL Eyes....
look for the good in others..
for BEAUTIFUL Lips...
speak only words of kindness...
   AND for poise
walk with the knowledge
that YOU never ALONE.....
guuuuuud waaali evening....

तुम्हारे नाम कर रखी हैं ….


मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं .. 
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं ..
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे … 

मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं ….

कोई आँसू बहाने वाला है..........

लज़्ज़ते ग़म बढ़ाने वाला है
आज वो मुस्कुराने वाला है
हाथ थामा है गैर का उसने
मुझसे दामन छुड़ाने वाला है
इश्क़ करते हैं लोग क्यों आखिर
दर्द जब ये बढ़ाने वाला है
मिल रही है ख़बर फ़िज़ाओं से
वो मेरे पास आने वाला है
फूल कलियाँ हैं शर्म से पानी
कोई चिलमन हटाने वाला है
मेरी ग़ज़लें हैं उसके होंटो पर
मेरी शौहरत बढाने वाला है
प्यार करता हूँ टूटकर जिसको
इक वही तो सताने वाला है
आज मौसम उदास है ....
कोई आँसू बहाने वाला है।

तोहफे में तन्हाईयां देकर..

लगता है गुजर जायेगा ये मौसम भी मोह्हबत का
मुझको तोहफे में तन्हाईयां देकर..