Thursday, August 30, 2018

जिद कर रहें हैं..


रगड़ कर लबों को लबों पर,

वो हमसे रूठने की जिद कर रहें हैं..😎



हम करें भी तो क्या...!!!



तुझे भूलकर हम करें भी तो क्या...!!!

इकलौता शौक है तू मेरी जिंदगी का...!!!
.
S

लड़कियां इसी से खेलती है..😎


ये एहसास जिसे तुम प्यार कहते हो,
सुना है सारी लड़कियां इसी से खेलती है..😎

बस पुछो मत...


दिल की जिद्द है तुमसे शिकायत ना करना...

वरना तुमसे तो वो गिले है कि बस पुछो मत...



मेरा सफर कट गया .....



कुछ इस तरह मेरा सफर कट गया
पूरा चला था मैं , टुकड़ों में बँट गया।

पूरा गाँव घर था,फिर घर मकां हुआ
दीवारों में हो कैद,कमरों में सिमट गया।

जैसे बेकरारी हो फरिश्ते को छूने की
इस कदर माँ की बाँहों में लिपट गया।

उनकी अना का साथ इस तरह दिया
वो जब तेज चले ,मैं रस्तों से हट गया।

जुड़ा उनसे उनकी शर्तों पे इस तरह
पूरा मिला उनको,मैं किस्तों में घट गया।



तुममें नशा...



अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी 🥃 लब

खुदा ही जाने... नशे में तुम हो या तुममें नशा


हम कुछ भी नहीं हैं...!!


हर एक का ये दावा है कि हम भी हैं कोई चीज़,


और हमको ये नाज़ कि हम कुछ भी नहीं हैं...!!
.




Wednesday, August 29, 2018

चेहरे की हसी पर...


बस इतना फर्क पड़ा है,चेहरे की हसी पर...

पहले आती थी अब लानी पड़ती है ......


दिल नहीं दुखता....


ख़ामोश हूं तेरी ख़ुशी के लिए ....

ये मत समझना कि दिल नहीं दुखता....

आँखें कभी नम न हो....



घर के बड़ों की आँखें कभी नम न हो जाएँ

छत से पानी टपके तो दीवारें कमजोर होती हैं।



तुम्हे भी इश्क़ है,,,



क्यूँ खुद से ही बग़ावत करते हो,,,?

मान क्यूँ नही लेते तुम्हे भी इश्क़ है,,,
.
S


अश्क को पहचान लेना तुम ...


गर शौक चढ़ा है #इश्क का इम्तेहान देना तुम ...

#बारिश में भी मेरे #अश्क को पहचान लेना तुम ...

Tuesday, August 28, 2018

गलत होगा ...


तरे इश्क को ऐसे बेवफा कहना गलत होगा
ये दिल-ए-बात सरेआम फरमाना गलत होगा

तुझपे खुदसे ज्यादा भरोसा है मेरा
खयाल है मेरा के ये जमाना गलत होगा

बिखरे हुये है _ सपने मेरे _ तेरे जाने से
अब इनें ए दिल हकीकत समझना गलत होगा

ताजा है जख्म अब जो दिये मुकद्दर ने
गये उसे भुल ये कहना गलत होगा

इश्क था ये मेरा कोइ लिबाज नहीं दोस्त
इसे ऐसे बार - बार बदलना गलत होगा

#S



आज कल


कोई मुझसे रहता खफा आज कल
जिये या मरे रहती जफा आज कल

तस्सवुर में तेरे हो जाती सहर
आँखोसे निंद रहती जुदा आज कल

समझाये भला अब कितनी दफा ए दिल
नहीं करता यहाँ कोइ वफा आज कल

मसरुफीयत जिंदगी है यहा सब की यारो
नही बँधता महफील-ए-समाँ आज कल

ना करो बात इश्क मोहब्बत की साहील
दिल टुटता बनी ये एसी जफा आज कल

#s


बिन मांगे मुराद भी न पूरी होगी



तलाश न करेंगे, तो तलाश भी न कभी पूरी होगी।

माँगना ज़रूरी है,बिन मांगे मुराद भी न पूरी होगी।।


Monday, August 27, 2018

कोई हमसाया ना था......



खूब रोये छुप के घर की चार दिवारी में हम,

हाले दिल सुनाने के क़ाबिल कोई हमसाया ना था।
.
S

तू भी याद करती....



इजाज़त हो तो हम भी वहम एक पाल लें,

तू भी याद करती है मुझे इसको हक़ीक़त मान लें.....!!
.
S

तेरी झूठी मोहब्बत....



तेरी झूठी मोहब्बत सब पे जाहिर हो चुकी है
दवा अच्छी थी ... लेकिन एक्सपायर हो चुकी है

Sunday, August 26, 2018

बच्चों से ही सीख लिया होता.....



काश #बच्चों से ही सीख लिया होता #तुमने...

#लड़ना, #झगड़ना और फिर #एक हो जाना..!!



मुस्कुराने लगते हैं..


मेरी #उदासियाँ तुम्हें कैसे #नज़र आएंगी,

#तुम्हें #देखकर तो हम #मुस्कुराने लगते हैं...!!!



Saturday, August 25, 2018

कुछ रिश्ते चले गये...!!



मशरूफियत के दौर में खबर ही नहीं हुई.

उठकर करीब से कुछ रिश्ते चले गये...!!
.
S

तेरा लहजा याद रखने के लिए.....



तेरा लहजा याद रखने के लिए.
हम चाय भी कड़वी पीते हैं...!!
.
S

Tuesday, August 21, 2018

तुम्ही से मुस्कुराना है..!!



Suno....
किसी और से कोई नाता नहीं हैं हमारा,

तुम्ही से रूठना तुम्ही से मुस्कुराना है..!!
.
S

कोई फिकरमंद है अपना


कब ठीक होते है हाल किसी के पूछने से

बस तसल्ली हो जाती है कोई फिकरमंद है अपना।
.
S♥️ you know I love you 😘

Friday, August 17, 2018

हमेशा जुड़े रहना.....


जुड़ना कोइ बड़ी बात नहीं,

हमेशा जुड़े रहना बड़ी बात है...
.
S

किसी से मन नहीं भरता...



बहुत कुछ पा लिया लेकिन अधूरापन नहीं भरता,

किसी से ऊब जाते हैं, किसी से मन नहीं भरता...💔
.
S

सवाल ये था...



सवाल ये था...
की चाय मे चीनी कितनी लेंगे...

जवाब मिला...
कि बस एक घूँट पी कर दे दीजिए...!!
.
S

Wednesday, August 15, 2018

जन-गण-मन अधिनायक जय हे



जन-गण-मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता ।
पंजाब-सिन्धु-गुजरात-मराठा,
द्राविड़-उत्कल-बंग
विंध्य हिमाचल यमुना गंगा,
उच्छल जलधि तरंग
तब शुभ नामे जागे, तब शुभ आशिष मांगे
गाहे तब जय गाथा ।
जन-गण-मंगलदायक जय हे, भारत भाग्य विधाता ।
जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे ।

#रविंद्रनाथ_टैगोर

Tuesday, August 14, 2018

वहीं इश्क़ हैं..


हदो में रहकर भी जो हद मे ना रहे वहीं इश्क़ हैं..😎

You9imissyou "S" 😘😘😘😘

Monday, August 13, 2018

उसी ने बर्बाद किय...



मेरे दिल की हालत भी मेरे #वतन जैसी है,

जिसको दी हुकुमत उसी ने बर्बाद किय...☆R

Friday, August 10, 2018

एक बार भी नहीं सोचा,,,


उसने एक बार भी नहीं सोचा,,,

मैं यही सोचता रहूंगा बरसों...!!


मेरी वफाओं का कोई हिसाब


मेरी खतायें तो गिन गिन कर दर्ज़ करते हो तुम...

फिर मेरी वफाओं का कोई हिसाब क्यों नहीं रखते...!!
.
S

Tuesday, August 7, 2018

अब भी हमारी याद आती है....???


वो बोला क्या अब भी हमारी याद आती है....

हमने भी हँसकर कह दिया....

अपनी बरबादी को कौन भूल सकता है भला....

टूट कर बिखर ही जाते हैं...


रिश्ते काँच सरीख़े हैं, टूट कर बिखर ही जाते हैं...

समेटने की ज़हमत कौन करे, लोग काँच ही नया ले आते हैं...!

मुझे बुरा ही पाओगे....


लोगों से सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे

मुझसे मिलोगे तो मुस्कुराकर ही जाओगे

तेरे बिन मेरा


यूं तो कुछ भी किरदार नहीं था तेरा मेरी जिंदगी में,

मगर तेरे बिन मेरा हर किस्सा हर कहानी अधूरी है...!!

कुछ हसरतें अभी बाक़ी है...


कुछ ख़्वाहिशें,कुछ हसरतें अभी बाक़ी है...

टूटकर भी लगता है टूटना अभी बाकी है..!!

किसी और से बिछड़े होते......


किस्मत में लिखा था आशना दर्द से होना.......

तू ना मिलता तो किसी और से बिछड़े होते......!!

Sunday, August 5, 2018

तुम को खफा रखा है…


रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,

बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है…
.
S

Saturday, August 4, 2018

जा खुश रह...


बिछड़ कर मुझसे तुझे जीना अच्छा लगता है...!!

जा खुश रह मुझे तेरा खुश रहना अच्छा लगता है..!!
.

बेशक तोड़ देना

अगर मेरा प्यार तुम्हें बंधन लगे तो बेशक तोड़ देना,
तुम्हें आसमान की ऊंचाई छूते हुए देखना मेरा ख्वाब ह


लोग अंजान रह जाते है...!!


खामियों से ही याद रख लो मुझे...

खासियत से तो वैसे भी लोग अंजान रह जाते है...!!
.
S

Thursday, August 2, 2018

वक्त गुजारने के लिए..


“झूठी मोहब्बत...वफा के वादे...साथ निभाने की कसमें...,

कितना कुछ करते हैं लोग...सिर्फ वक्त गुजारने के लिए!”

Wednesday, August 1, 2018

दिल में उतर जाने का... ❤️

हम कहीं भी हों बना लेंगे जगह अपने लिए... हमको आता है हुनर दिल में उतर जाने का... ❤️ .