Sunday, September 30, 2018

कोई टूटे दिल से रोया हो...


“लफ़्ज़,लहजा कोई भी हो...,

दर्द छू ही जाता है जब कोई टूटे दिल से रोया हो।”

और नहीं....

दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया…

तलब - किसी को पाने की.....


दिल मे दबा दर्द । तलब - किसी को पाने की।

ख्वाहिश -किसी के लबो पर जिन्दगी बिताने की।

यह इश्क भी हे और आँसू भी।





Saturday, September 29, 2018

तू ना मिलता तो ....


किस्मत में लिखा था आशना दर्द से होना,...
तू ना मिलता तो किसी और से बिछड़े होता...#R




...ना 'मोहब्बत' दोबारा हुई!


“ना 'ज़ख़्म' भरे...ना 'शराब' सहारा हुई,

ना वो लौटकर आई...ना 'मोहब्बत' दोबारा हुई!”


Friday, September 28, 2018

हम दोनो के बीच....



एक दीवार सी है अब हम दोनो के बीच

पहले चाय के दो कप रहा करते थे।


तेरी बेबसी से हम.....


गर जिंदगी में मिल गए इत्तेफाक से,
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी से हम।
.
S


Thursday, September 27, 2018

देखते देखते 💔


वो जो कहते थे बिछड़ेगे ना हम कभी

लापता हो गए देखते देखते

$......r


Love you

मुझे मगरूर समझते है…!!


मेरी खामोशियों के राज़ ख़ुद मुझे ही नहीं मालूम,

न जाने क्यूं लोग मुझे मगरूर समझते है…!!


Wednesday, September 26, 2018

इलज़ाम से रुसवाई तक..



लोगों ने छीन ली है मेरी तन्हाई तक,

इश्क आ पहुँचा है इलज़ाम से रुसवाई तक..😎

अच्छा नहींं किया..!!



एहसास ही नहीं था कि तन्हा हूँ आज-कल

तू ने गुफ्तगू छोड़ कर अच्छा नहींं किया..!!
.
S💔R😤


अब जीना छोड़ दूँ.......


ये छोड़ दिया,वो छोड़ दिया,और क्या छोड़ दूँ

और जिंदा रहने की खातिर अब जीना छोड़ दूँ।



Tuesday, September 25, 2018

बेरुखी समझते हो...


तुम जिसे बेरुखी समझते हो...

हम उसे "एहतियात" कहते हैं...!!
.
S


Monday, September 24, 2018

दौलत


तेरे आने से लोगों का नज़रिया बदल गया

दौलत..., तू किसी जादुगर से कम तो नहीं
.




बहाने की तलाश होती है....


सिर्फ़ एक बहाने की तलाश होती है
निभाने वाले को भी, जाने वाले को भी!
.
S


Sunday, September 23, 2018

कोशिशें कर लें...



चाहे जितनी कोशिशें कर लें
इश्क़ खुद्दारी पर चोट दे ही जाता हैं!
.
S

Saturday, September 22, 2018

तुम्हारे प्यार पे साहिबा


गुरूर करते थे तुम्हारे प्यार पे साहिबा,
यूँ नजर फिरा के ग़ुमराह न कर..😎
S💔R

Wednesday, September 19, 2018

सब कुछ है मेरे पास


झुठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास ,,
.
.
और सच कहूं तो तेरे सिवाय कोई नहीं है

फ़िराक़-ए-यार


फ़िराक़-ए-यार ने बेचैन मुझ को रात भर रक्खा

कभी तकिया इधर रक्खा कभी तकिया उधर रक्खा

✍️ राहुल


मेरी ही पसंद थी...



वो तोड़ गए दिल अब बवाल क्या करें...!!

मेरी ही पसंद थी अब खुद से सवाल क्या करें..!!

🙏😑S😑🙏

दिल को बेवफा लिखूं...



कौन से लफ्ज़ में मैं दर्द की सदा लिखूं....!!!

किस तरह मैं अपने ही दिल को बेवफा लिखूं...☆R

ज़ायक़ा तेरी बातों का...


मेरी ज़ुबान पर अब भी है ज़ायक़ा तेरी बातों का

तू ही बता कुछ और मीठा लगे तो कैसे लगे।
.



ख़ूबसूरत बना लिया....!!



छिड़क कर होंठों पर हल्की सी हँसी...

हमने ख़ुद को औरों से ख़ूबसूरत बना लिया....!!


Sunday, September 16, 2018

दिल की हसरत हो..!!!


ख्वाब होता तो खैर थी लेकिन,
तुम हकीकत में दिल की हसरत हो..!!!
.
S ♥️ love you forever


Thursday, September 13, 2018

आज ‘तन्हा’ कौन है!!...


चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की और बेवफा कौन है
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है!!...#R

Wednesday, September 12, 2018

ज़रा सा मुस्‍कुराते हैं...


छिपाके हमने रक्‍खा है तुम्‍हारी याद का अांसू,
ज़रा सी याद आते ही, ज़रा सा मुस्‍कुराते हैं...


हम'ही से...



हम'ही से मोहब्बत .. हम'ही से इतनी बेरुख़ी क्यूँ है .. 💕



मोहब्बत तो आपसे......



तो फिर यार...

यूँ कीजिए कि जहर दे दीजिए...

मोहब्बत तो आपसे दी नहीं जाती....😣s😢



Monday, September 10, 2018

किस्मत में सच्चा..



हर किसी के किस्मत में सच्चा प्यार लिखा नहीं होता ,

यहाँ तो टाइम पास वाला भी नसीब वालों को मिलता है।


Sunday, September 9, 2018

याद आती हैं..


जब-जब मोहब्बत रूलाती है,

दोस्ती बहुत याद आती हैं..😎

Saturday, September 8, 2018

महबूब ....



मिला है अबके एक ऐसा पढ़ा लिखा महबूब ....s
जो मेरे दिल के बराबर दिमाग़ रखता है ....!!

मुझे आवारगी पसन्द है.....!!



ये दायरे ये बन्दिशें किसी और पे थोपो,
मैं हवा का झोंका हूँ मुझे आवारगी पसन्द है.....!!
.
S👆👆

मोहब्बत तो आपसे....


यूँ कीजिए कि जहर दे दीजिए...
मोहब्बत तो आपसे दी नहीं जाती...
.
S😢R

Good morning betu


Friday, September 7, 2018

ऐसे ही मर जाएँगे.....



आँखों में तो रोक लूँगा ,नज़रों से बह जाएँगे
मेरे अश्कों की जिद है ,आज़ कुछ कह जाएँगे।

सुबह की ताज़गी दबी बासी दिन के बोझ से
पिछले दिन की तरह हम आज भी टल जाएँगे।

एहतियातन दरमियाँ जो थोड़ी सी दूरी न हो
आग पानी की तरह इक दूजे को खल जाएँगे।

बाँहें तो फैलाए कोई साँझ के आसमाँ की तरह
थके माँदे सूरज की तरह हम भी ढल जाएँगे।

ऐ मौत तुझको जीते हैं कतरा कतरा हर दिन
आने की ज़हमत न करना,ऐसे ही मर जाएँगे।

#s

तुमको इतनी फुरसत कहाँ....


सुकूँ मिलता अगर जो तुम मुझे पढ़ते,

मग़र जानता हूँ तुमको इतनी फुरसत कहाँ....!!
.
S😭R

किसी के दिल में बसे तो सही...



खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही....

मेरे न सही... किसी के दिल में बसे तो सही...

दस्तूर बन गया है....


नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,

तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।



#Goodmorning betu

Wednesday, September 5, 2018

क्या अब भी मैं उड़ूँ नहीं......


जिस रिश्ते में जुनूँ नहीं
ये समझो उसमें सुकूँ नहीं।

मंजिल की ऐसी क्या जल्दी
इक मंजर रोके , रुकूँ नहीं।

मुआमला ये सजदे का है
भला फ़िर क्यूँ झुकूँ नहीं।

मिट्टी हैं और मिट्टी में सब
छोड़ो क्या और क्यूँ नहीं।

चलते चलते थक गया हूँ
क्या अब भी मैं उड़ूँ नहीं।


याद बहुत आते हैं...


खाली बटुआ हम भी भरना चाहते हैं
ये काम धीरे धीरे ही करना चाहते हैं।

मौत का खौफ़ हम पालते नहीं लेकिन
ज़रा सा और जी कर मरना चाहते हैं।

माना कि शहर में काम इंतजार में हैं
गांव में कुछ और दिन रहना चाहते हैं।

याद बहुत आते हैं बचपन के वो दिन
भूत की कहानियों से डरना चाहते हैं।

Monday, September 3, 2018

जख्मो का कारोबार है उनका यारों....


जख्मो का कारोबार है उनका यारों,

दिल तोड़कर शुरुआत किया करते है..!



Sunday, September 2, 2018

बेवजह नहीं होता...!!



Suno...
टटोल कर देखना अपने दिल को,

हर फासला बेवजह नहीं होता...!!
.
S

Saturday, September 1, 2018

प्यार...



प्यार वो दर्द है जो रोने से पहले सोने नहीं देता..

बस वफादार नहीं है...!! 💔



बेमतलब... बेफजूल... बेकार नहीं है...

नये दौर की मुहब्बत है... बस वफादार नहीं है...!!
💔
S
💔

ख़ुद की रिहाई कैसे करे...!!


हम आपको आज़ाद कर चुके हैं..

अब सवाल ये है कि ख़ुद की रिहाई कैसे करे...!!
.
S