Wednesday, October 31, 2018
ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर
ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाए
शौक जीने का हैं मगर इतना भी नही कि मर मर कर जिया जाए!
#राहुल✍
Tuesday, October 30, 2018
तूने भी तो #कुछ लगाया होता ...
मजबूरियां तेरी थी तो मेरी भी थी,, पर तूने कुछ तो कहा होता ,,
मैं कौन सा तुझ से जहांन मांगता था,, दांव पे तूने भी तो #कुछ लगाया होता ! 🙄
Monday, October 29, 2018
सब दुआएँ तेरे नाम की...
मेरे हाथों में तेरे नाम की लकीरें हो न हो...
मेरे हाथो की सब दुआएँ तेरे नाम की है...!!
ताउम्र साथ चलता है .....!
मुक्कमल होने से पहले जो चीज़ें साथ छोड जाती है......,
उनका साया ताउम्र साथ चलता है .....!
Sunday, October 28, 2018
रोज़ हाजिरी देते है
तुम बेशक चले गये हों इश्क का स्कूल छोड़कर..
हम आज भी तेरी याद की क्लास में रोज़ हाजिरी देते है
Saturday, October 27, 2018
So true....
वो छोड़ मुझे इश्क निभा कर गया है
दे थपकी दिल को सुला कर गया है।
उसे ख़बर थी तूफां आएँगे भयंकर
जाते जाते चिराग बुझा कर गया है।
"वो चाहता था नए रंग हों दीवारों पे"
तस्वीरें सारी अपनी हटा कर गया है।
"नयी किसी दस्तक को शक न रहे"
हाथों की सारी छाप मिटा कर गया है।
घर में घुसते ही बिखेरे थे जो चावल
छत पे कबूतरों को खिला कर गया है।
मेरे चाँद को....!!😒
ऐ चाँद खबरदार जो आज लेट निकला तो ...
भूखा रहने की आदत नही है मेरे चाँद को....!!
**मेरे चाँद को....!!😑😔😒😢😭...
उससे ज्यादा करीब कोई नहीं....!!
दूरियां बढ़ती जा रही है दोनो के बीच...
फिर भी उससे ज्यादा करीब कोई नहीं....!!
.
😒😒😒😒😒😒😒
Friday, October 26, 2018
हम भी आख़िर उसके जैसे हो गये
“रफ़्ता रफ़्ता खत्म क़िस्सा हो गया...होना ही था,
हम भी आख़िर उसके जैसे हो गये...होना ही था।”
Thursday, October 25, 2018
खफा हम पर होते हो...
हर बार #इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं....!!!
#वफ़ा खुद से नहीं होती #खफा हम पर होते हो...#R
Wednesday, October 24, 2018
Tuesday, October 23, 2018
ज़िन्दगी कुछ और होती.!!
अगर तूं अजनबी होती
तो ज़िन्दगी कुछ और होती..
अगर तूं मेरी होती
तो ज़िन्दगी कुछ और होती.!!
Monday, October 22, 2018
ग़म ही ग़म मिलते हैं...,
“हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म ही ग़म मिलते हैं...,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं।”
Sunday, October 21, 2018
सच में डर जाता हूँँ मैं..!!
ना जाने कैसी मुश्किल में पड़ जाता हूँ मैं..!!
जब तुम ख़ैरियत पूछते हो सच में डर जाता हूँँ मैं..!!
Saturday, October 20, 2018
Friday, October 19, 2018
मोहब्बत निभाये जाती हो..😎
वादे निभाने का तरीका भी अजीब निकाला तुमने,
बेटे को नाम देकर मेरा, मोहब्बत निभाये जाती हो..😎
कुछ लोगों को जलन है.....
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहते है यह शख्स तजुर्बें में आगे निकल गया !!
.
SHoaiB
Thursday, October 18, 2018
Tuesday, October 16, 2018
जीत है मेरी......!
तुझे भूलना भी एक तरह की जीत है मेरी......!
इतनी मेहनत तो तुझे पाने के लिए भी नहीं की...!
.
S
Monday, October 15, 2018
हम ताउम्र फरेब में रहे...
“तेरी बातों को वादा समझकर...हम ताउम्र फरेब में रहे...,
तुझे क्या मालूम कितना टूटे..कितना बिखरे..कितने अज़ाब में रहे।”
#अज़ाब- यातना,पीड़ा
Sunday, October 14, 2018
फिर भी तेरा ही रहूँगा.....!
ये मेरा इश्क, औरों सा नहीं,,,,,,,,
तन्हा रहूँगा...
फिर भी तेरा ही रहूँगा.....!
R💘s
मेरी आस टूट जाए......
“तेरे वादों पे कहाँ तक मेरा दिल फ़रेब खाए...?
कोई ऐसा कर बहाना मेरी आस टूट जाए।”
Saturday, October 13, 2018
भूल ही गया होगा शायद...,
“वो मुझे भूल ही गया होगा शायद...,
इतनी मुद्दत तक कोई खफा नहीं रहता...!”
S💔R
Friday, October 12, 2018
खामोशी धीरे धीरे ....
मुख्तसर हुए पहले गुफ़्तगू के सिलसिले,
फिर खामोशी धीरे धीरे ताल्लुक को निगल गई...!!
Thursday, October 11, 2018
"इश्क मत करना"
दस्तख़त खुद किये हमने, मौत के कागजातों पर....!!
बुजुर्गों ने तो हमें समझाया था,"इश्क मत करना"....!!
Wednesday, October 10, 2018
कुछ सुकून भी चाहिए दिल
थक कर चूर हो जाना ही काफ़ी नहीं....
कुछ सुकून भी चाहिए दिल को नींद आने के लिए..
हम ऐतबार करते हैं हमेशा..!!
कमाल ये नहीं कि वो, झूठ बोलती है
कमाल ये है कि हम ऐतबार करते हैं हमेशा..!!
Tuesday, October 9, 2018
Monday, October 8, 2018
Sunday, October 7, 2018
उनसे गुफ्तगु करने का.....
इज़हार ए इश्क करूँ या पूछ लूं तबियत उनकी,,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे गुफ्तगु करने का
.
S🙈R
Friday, October 5, 2018
हम तुमको भूल नही पाते.!
ना जाने क्या कमी है मुझमें और ना जाने क्या खूबी है तुझमें.
तुम हमको याद नही करते और हम तुमको भूल नही पाते.!
#Rahul✍
इसे मौहब्बत ना समझ लेना
“महफिल में गले मिलकर वो धीरे से कह गये...,
ये दुनिया की रस्म है...इसे मौहब्बत ना समझ लेना।”
Thursday, October 4, 2018
Tuesday, October 2, 2018
Monday, October 1, 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)