Wednesday, October 31, 2018

तेरे नाम पे रोना आया


"ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया...,

जाने क्यूँ आज तेरे नाम "s" पे रोना आया।"


ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर


ज़िंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाए

शौक जीने का हैं मगर इतना भी नही कि मर मर कर जिया जाए!

#राहुल✍


Tuesday, October 30, 2018

तूने भी तो #कुछ लगाया होता ...


मजबूरियां तेरी थी तो मेरी भी थी,, पर तूने कुछ तो कहा होता ,,
मैं कौन सा तुझ से जहांन मांगता था,, दांव पे तूने भी तो #कुछ लगाया होता ! 🙄

वहम


“हम उनके लिए थे ‘अहम’..,

वाह ऐ दिल क्या था तेरा वहम !”


Monday, October 29, 2018

सब दुआएँ तेरे नाम की...


मेरे हाथों में तेरे नाम की लकीरें हो न हो...

मेरे हाथो की सब दुआएँ तेरे नाम की है...!!




ताउम्र साथ चलता है .....!


मुक्कमल होने से पहले जो चीज़ें साथ छोड जाती है......,

उनका साया ताउम्र साथ चलता है .....!


Sunday, October 28, 2018

भीड़ में तन्हाई में
प्यास की गहराई में
दर्द में रुसवाई में
मुझे तुम याद आते हो
मुझे तुम याद आते हो.....

कभी ख्वाब में सोचा ना था
जीना पड़ेगा तुझे छोड़ के
...........

😭😭😭😭😭😭😭😭😭

रोज़ हाजिरी देते है



तुम बेशक चले गये हों इश्क का स्कूल छोड़कर..

हम आज भी तेरी याद की क्लास में रोज़ हाजिरी देते है


Saturday, October 27, 2018

मखमली लोगों की....


छिलता रहता है दिल मेरा आये दिन...

मखमली लोगों की खुरदुरी बातों से...!!
.



So true....


वो छोड़ मुझे इश्क निभा कर गया है
दे थपकी दिल को सुला कर गया है।

उसे ख़बर थी तूफां आएँगे भयंकर
जाते जाते चिराग बुझा कर गया है।

"वो चाहता था नए रंग हों दीवारों पे"
तस्वीरें सारी अपनी हटा कर गया है।

"नयी किसी दस्तक को शक न रहे"
हाथों की सारी छाप मिटा कर गया है।

घर में घुसते ही बिखेरे थे जो चावल
छत पे कबूतरों को खिला कर गया है।





मेरे चाँद को....!!😒


ऐ चाँद खबरदार जो आज लेट निकला तो ...

भूखा रहने की आदत नही है मेरे चाँद को....!!


**मेरे चाँद को....!!😑😔😒😢😭...

जलता है मेरा इश्क_ए_जुनून


वो क्या जाने मेरे मोहब्बत का हाल_ए_सूरुर,,

उनका किसी और को बाबू कहना फिर जलता है मेरा इश्क_ए_जुनून ...

😏😏😏




उससे ज्यादा करीब कोई नहीं....!!


दूरियां बढ़ती जा रही है दोनो के बीच...
फिर भी उससे ज्यादा करीब कोई नहीं....!!
.
😒😒😒😒😒😒😒

Friday, October 26, 2018

हम भी आख़िर उसके जैसे हो गये


“रफ़्ता रफ़्ता खत्म क़िस्सा हो गया...होना ही था,

हम भी आख़िर उसके जैसे हो गये...होना ही था।”


Thursday, October 25, 2018

कोई तो होगा...


तुमको तुम्हारी ये खूबियाँ मुबारक,

कोई तो होगा जो मुझे लायक, समझेगा..😎


अधूरी मोहब्बत


इतिहास गवाह है जो लोग अधूरी मोहब्बत करते है वो सुर्खियों में रहते हैं..😎


खफा हम पर होते हो...


हर बार #इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं....!!!
#वफ़ा खुद से नहीं होती #खफा हम पर होते हो...#R


Wednesday, October 24, 2018

ग़ुरूर तुम्हारा.....


भेज कर तुम्हें अपनी हंसती हुई तस्वीर..
ग़ुरूर तुम्हारा खाक में मिला सकता हूँ !


Tuesday, October 23, 2018

ज़िन्दगी कुछ और होती.!!



अगर तूं अजनबी होती 
तो ज़िन्दगी कुछ और होती..

अगर तूं मेरी होती 
तो ज़िन्दगी कुछ और होती.!!



जुदाई की आदत



इस दुनिया मेंं जिन्दा रहना है...

तो जुदाई की आदत डालनी ही पड़ती है.



इश्क की चाय


एक एक घूट आराम से पीजिए जनाब
सुना है इश्क की चाय बड़ी गरम होती है...
.
S☕R



Monday, October 22, 2018

अब तेरी आदत सी हो गई....


शिकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई,,
तुझे भुलाने की जिद्द थी अब तेरी आदत सी हो गई



ग़म ही ग़म मिलते हैं...,


“हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म ही ग़म मिलते हैं...,

हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं।”


तुम्हारे साथ एक कप चाय पीनी है...!🙈☕🙈 .

😢

"And one day, your name didn't make me smile anymore"

Sunday, October 21, 2018

सच में डर जाता हूँँ मैं..!!


ना जाने कैसी मुश्किल में पड़ जाता हूँ मैं..!!

जब तुम ख़ैरियत पूछते हो सच में डर जाता हूँँ मैं..!!


Saturday, October 20, 2018

Friday, October 19, 2018

याद रखना



ये जो हालत है एक दिन सुधर जाएगी,
मगर कुछ लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे..😎
शुभप्रभात


मोहब्बत निभाये जाती हो..😎


वादे निभाने का तरीका भी अजीब निकाला तुमने,

बेटे को नाम देकर मेरा, मोहब्बत निभाये जाती हो..😎


कुछ लोगों को जलन है.....



मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहते है यह शख्स तजुर्बें में आगे निकल गया !!
.
SHoaiB

Thursday, October 18, 2018

मुझे ढूँढ़ने



जब खुदगर्ज़ी का नशा उतर जाएगा..
वो मुझे ढूँढ़ने हर जगह जाएगा..!!

इंसान था बदल गया…..!!


वादा था मुकर गया … नशा था उतर गया

दिल था भर गया …. इंसान था बदल गया…..!!

😢

Tuesday, October 16, 2018

कोई ना हो..


तारिफें ,मोहब्बत,दर्द सब जी के देख लिया,

अब वो सुकून चाहिए जिसमें कोई ना हो..😎


जीत है मेरी......!


तुझे भूलना भी एक तरह की जीत है मेरी......!
इतनी मेहनत तो तुझे पाने के लिए भी नहीं की...!
.
S

Monday, October 15, 2018

हम ताउम्र फरेब में रहे...


“तेरी बातों को वादा समझकर...हम ताउम्र फरेब में रहे...,

तुझे क्या मालूम कितना टूटे..कितना बिखरे..कितने अज़ाब में रहे।”

#अज़ाब- यातना,पीड़ा

Sunday, October 14, 2018

फिर भी तेरा ही रहूँगा.....!


ये मेरा इश्क, औरों सा नहीं,,,,,,,,

तन्हा रहूँगा...
फिर भी तेरा ही रहूँगा.....!
R💘s


बुलंदियाँ


झुकने का शऊर न सीखा
तो बेकार हैं "बुलंदियाँ"...!!

वफ़ा करना...!!


सुनो,
तुम सा कोई मिले ना मिले खुदा जाने ..

पर कोई हमसा मिले तो वफ़ा करना...!!

बेकसूर कोई नहीं


बेकसूर कोई नहीं इस जमाने में

बस सबके गुनाह उजागर नहीं होते



मेरी आस टूट जाए......


“तेरे वादों पे कहाँ तक मेरा दिल फ़रेब खाए...?

कोई ऐसा कर बहाना मेरी आस टूट जाए।”

Saturday, October 13, 2018

भूल ही गया होगा शायद...,


“वो मुझे भूल ही गया होगा शायद...,

इतनी मुद्दत तक कोई खफा नहीं रहता...!”

S💔R



Friday, October 12, 2018

खामोशी धीरे धीरे ....


मुख्तसर हुए पहले गुफ़्तगू के सिलसिले,

फिर खामोशी धीरे धीरे ताल्लुक को निगल गई...!!


Thursday, October 11, 2018

Sochta hu ki.....


Jeene marne ki hum thhe wajah aur hami
💔
Bewajah ho gaye dekhte dekhte…


"इश्क मत करना"



दस्तख़त खुद किये हमने, मौत के कागजातों पर....!!
बुजुर्गों ने तो हमें समझाया था,"इश्क मत करना"....!!

Wednesday, October 10, 2018

उस पर आता है...


दिल भी उस पर आता है...

जो क़म्ब्ख़त जी भर कर सताता है..



कुछ सुकून भी चाहिए दिल


थक कर चूर हो जाना ही काफ़ी नहीं....

कुछ सुकून भी चाहिए दिल को नींद आने के लिए..


हम ऐतबार करते हैं हमेशा..!!


कमाल ये नहीं कि वो, झूठ बोलती है

कमाल ये है कि हम ऐतबार करते हैं हमेशा..!!

Tuesday, October 9, 2018

मुझ जैसा इश्क़ करता...


“एक ख़लिश सी रह गयी दिल में...,

मुझ जैसा इश्क़ करता...मुझ से भी कोई...!”


Monday, October 8, 2018

Ek raat 🎵🎶🎧


Tere baare mai na sochu aisi raat nahi hai

Par tu tode dil mera teri aukaat nahi


😑😤😏

Sunday, October 7, 2018

उनसे गुफ्तगु करने का.....



इज़हार ए इश्क करूँ या पूछ लूं तबियत उनकी,,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे गुफ्तगु करने का
.
S🙈R

Friday, October 5, 2018

हम तुमको भूल नही पाते.!



ना जाने क्या कमी है मुझमें और ना जाने क्या खूबी है तुझमें.

तुम हमको याद नही करते और हम तुमको भूल नही पाते.!

#Rahul✍

इसे मौहब्बत ना समझ लेना


“महफिल में गले मिलकर वो धीरे से कह गये...,

ये दुनिया की रस्म है...इसे मौहब्बत ना समझ लेना।”


Thursday, October 4, 2018

मैं तुम्हारा ही नाम लूँगी.......



मुझसे वो सवाल मत पूछो जिसका जवाब तुम ना हो,
मैं तुम्हारा ही नाम लूँगी और गलत ज़वाब देती रहूँगी




Tuesday, October 2, 2018

😢

Fir yu hua uski jarurat badal gyi .....

Monday, October 1, 2018

तुम्हारे मेरे बीच


तुम्हारे मेरे बीच फासले हैं बहुत ..
चलो कम से कम ... कुछ तो है ...
.
S💔R