Friday, November 30, 2018
तेरा नाम न लेंगे
“ज़िक्र तेरा हर लफ़्ज़ में करेंगे...,
पर बेफ़िक्र रह...तेरा नाम न लेंगे!”
Miss you s....💔
Wednesday, November 28, 2018
बड़ी देर लगी...!!
मुझे आज फिर से महसूस हुई तेरी कमी शिद्दत से...
आज फिर दिल को मनाने में बड़ी देर लगी...!!😊
आज फिर दिल को मनाने में बड़ी देर लगी...!!😊
घूंघट मे आते हैं
#तरस गई हैं निगाहें #दिदार-ए-रुखसार को,
एक वो हैं कि #ख्वाबों में भी #घूंघट मे आते हैं
Tuesday, November 27, 2018
Hmmmmm
तेरे वादे, तेरी कसमें, तेरी बातें और तुम...!!
मेरा सुकून, मेरे अरमान, मेरी मंजिल, सब गुम...!!
जो बातें दिल पर लग जाती हैं....
सॉरी बोलने से कोई फायदा नही..
जो बातें दिल पर लग जाती हैं वो लग ही जाती हैं..!!
Monday, November 26, 2018
Koyi Puche Mere Dil Se....
Koyi Puche Mere Dil Se, Kaise Ye Zahar Piya Hai,
Marna Kisko Kahte Hai, Jeete Jee Ye Jaan Liya Hai…
Friday, November 23, 2018
बहुत कमाल थे हम भी...
किसी का इश्क, किसी का ख़्याल थे हम भी,
यही पिछले नवम्बर में, बहुत कमाल थे हम भी।।
Thursday, November 22, 2018
Tuesday, November 20, 2018
Monday, November 19, 2018
Sunday, November 18, 2018
Saturday, November 17, 2018
न जाने कितने रिश्ते ढह गए
“कुछ कह गए...कुछ सह गए...कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही...तुम गलत के खेल में,न जाने कितने रिश्ते ढह गए।”
Thursday, November 15, 2018
बता दो ना क्यों .?
धीरे से निहार लेता हू्ँ तुझे
पता नहीं क्यों !
चुपके चुपके इन्तजार करता हू्ँ
पता नहीं क्यों !
बहुत चुप सा रहने लगा हूँ
पता नहीं क्यों !
सोचता रहता हूँ तेरे बारे में
पता नहीं क्यों !
गजब की बैचेनी देखने की तुझे
पता नहीं क्यों !
कुछ तो असामान्य हो रहा है
बता दो ना क्यों .?
.
S
Aur zindagi beet jati hai.....
Life me kabhi kisi ka
saath nahi chodna,
.
Kyonki kuch pal lagte hai
rishte banane me,
.
Aur kuch pal lagte hai
rishte todne me,
.
ek pal lagta hai
kisi ko rulane me,
.
Aur zindagi beet jati hai
kisi ko bhulaane me....!!!
Tuesday, November 13, 2018
कितना और सताओगे......
मुझको इश्क सिखाओगे
सूरज में आग लगाओगे।
कर श्रृंगार जो रूठे तुम
कितना और सताओगे।
भर आँखों में समंदर
क्यूँ दरिया में नहाओगे।
खुद को ही कह बैठे हो
और किसको बताओगे।
सारा शहर डूबेगा गर
इक कतरा टपकाओगे।
Monday, November 12, 2018
उसे कहना बिछड़ने से मुहब्बत तो नहीं मरती....
उसे कहना बिछड़ने से मुहब्बत तो नहीं मरती
बिछड़ जाना मुहब्बत की सदाकत की अलामत है
मुहब्बत एक फितरत है, हाँ फितरत कब बदलती है
सो, जब हम दूर हो जाएं, नए रिश्तों में खो जाएं
तो यह मत सोच लेना तुम, के मुहब्बत मर गई होगी
नहीं ऐसे नहीं होगा ..
मेरे बारे में गर तुम्हारी आंखें भर आयें
छलक कर एक भी आंसू पलक पे जो उतर आये
तो बस इतना समझ लेना,
जो मेरे नाम से इतनी तेरे दिल को अकीदत है
तेरे दिल में बिछड़ कर भी अभी मेरी मुहब्बत है
मुहब्बत तो बिछड़ कर भी सदा आबाद रहती है
मुहब्बत हो किसी से तो हमेशा याद रहती है
मुहब्बत वक़्त के बे-रहम तूफ़ान से नहीं डरती
उसे कहना बिछड़ने से मुहब्बत तो नहीं मरती....S
Saturday, November 10, 2018
मसला आसान हो जाता ,,,
मैं झुक जाता, तो बेशक मसला आसान हो जाता ,,,
मेरे किरदार का लेकिन बड़ा नुकसान हो जाता !!!
:-)
👤
Friday, November 9, 2018
बने रहेंगे लोग दोस्त आप के...
उम्र भर बने रहेंगे लोग दोस्त आप के...
उम्र भर आप लोगो के काम आते रहिए...
Tuesday, November 6, 2018
जिन्हें तुम भूल बैठे हो..!!
नाम ना लेना बस ! इतना कहना उनसे ऐ हवा
तुम्हें वो याद करते हैं जिन्हें तुम भूल बैठे हो..!!
.
S😒R
Happy Diwali....
तू जश्न बन जा किसी के जिंदगी का
एक उजला दिया किसी के दीवाली का।।
हैप्पी Dil-Wali ♥️
उसके होने से...
वो शक़्स मुझे अपने क़रीब लगता है
खुद से करूँ जुदा तो अजीब लगता है
ये बेक़रारी, ये बेचैनी, ये कशिश कैसी
उसका मिलना मुझे अपना नसीब लगता है
कभी मीठी सी बाते, कभी हर बात पे झगड़े
ये याराना बड़ा दिलचस्प बे-तरतीब लगता है
उसके होने से सज जाती थी महफ़िले
उसके बग़ैर ये शहर बड़ा गरीब लगता है
.
S💘R
तुम शामिल हो मेरी कहानी में..😎
जिस तरह से दिए जलते है दीवाली में,
वैसे ही तुम शामिल हो मेरी कहानी में..😎
💘R💘S💘
Sunday, November 4, 2018
कुछ किश्तें तय कर लें…...
इश्क की बहुत सारी उधारियां हैं तुम पर,
चुकाने की बात करो तो कुछ किश्तें तय कर लें…?
Saturday, November 3, 2018
मुझे किसी की जरुरत है...
मेरी खुद्दारी मुझे इजाजत नहीं देती,
कैसे कहूँ की मुझे किसी की जरुरत है...
.
S--->R
सारा जमाना मुँह पे बोलने लगा.!
पहले किसी की हिम्मत नही थी मेरे पीछे भी बोलने की.
फिर प्यार में बदनाम हुए की सारा जमाना मुँह पे बोलने लगा.!
#राहुल✍
तुम्हें ले आये....
मुझे वो लफ्ज़ मिल ही नहीं पाये...
जो ऊँगली थाम के तुम्हें ले आये...!!
.
S....... ..........R
Subscribe to:
Posts (Atom)