Saturday, January 30, 2021

सारे आप के.!

कैसा जादू है समझ आता नहीं 
नींद मेरी ख़्वाब सारे आप के.!


Wednesday, January 27, 2021

हम देख लेते हैं उसे जी भर कर.....




“ठिकाने बना लिए है हमने अब उसके रास्तों पर...,

वो देखे ना देखे...हम देख लेते हैं उसे जी भर कर।”

Tuesday, January 26, 2021

खुद ही संभल जाऊं तो बेहतर है

“यह दिल कहता है तेरे शहर में ठहर जाऊं, मगर हालात कहते हैं कि घर जाऊं तो बेहतर है। दिलों में फर्क आएंगे...ताल्लुक भी टूट जाएंगे, जो देखा जो सुना उससे मुकर जाऊं तो बेहतर है। यहां है कौन मेरा जो मुझे समझे मैं कोशिश करके, खुद ही संभल जाऊं तो बेहतर है ।”

सिर्फ पागलपन ही दिखता है ना मेरा?

“सिर्फ पागलपन ही दिखता है ना मेरा? पर उसके छीपे मेरे प्यार का क्या? एक आवारा जो चले लगा था संभलकर, मेरा टूटा हुआ कोना जो तेरे आने से हुआ था घर। मेरी उस दुनिया-संसार का क्या? जिसकी दवा ही हो सिर्फ साथ तुम्हारा, उस बिचारे बिमार का क्या?”

फिर मिलेंगे साजना

“ज़िंदगी रही तो फिर मिलेंगे साजना, पर वादा कोई नही कर सकते...मौत का सिज़न चल रहा है।”

तुम्हे अच्छा लगेगा ......




बिछड़ के उस का दिल लग भी गया तो क्या लगेगा
वो थक जाएगा और मेरे गले आ लगेगा

में मुश्किल में तुम्हारे काम आऊँ या न आऊँ
मुझे आवाज़ देना तुम्हे अच्छा लगेगा ।



पाबंदियाँ बहुत है...!

"आँखों से गले लगा लीजिए,

*सीने से लगाने पर पाबंदियाँ बहुत है...!"

Sunday, January 24, 2021

कैसा था मैं?

 उसको लगता है कि बदल गया हूँ,

लेकिन मैं खुद भी भूल गया हूँ, कैसा था मैं?

मेरी ख़्वाब सारे आप के.......

 कैसा जादू है समझ आता नहीं 

नींद मेरी ख़्वाब सारे आप के.!



अगले जनमों के भी थे......



“वक़्त की मजबूरियों-गलतफहमियों में फँस गया था वो रिश्ता,

वरना कुछ वादे तो अगले जनमों के भी थे!”

सब पीछे छूट गया।।




आगे बढ़ चुका हूं पर, मेरा वो मुस्कुराता चेहरा, मेरा वो बेपरवाह जीना, सब पीछे छूट गया।।

Aage Badh Chuka Hun Par,

Mera Woh Muskurata Chehra,

Mera Woh Beparwah Jeena,

sab Peeche Chhut Gaya.




Saturday, January 23, 2021

सुना है कि वो रातों को जागती है

 🌼🌺🌼🌺🌼

सुना है कि वो रातों को जागती है,

उस से कहना कि सोते हम भी नही..


सुना है कि वो मुझे बहुत याद करती है,

उस से कहना कि भूले हम भी नही..


सुना है कि वो छुप छुप के रोती है,

उस से कहना कि हंसते हम भी नही..


सुना है कि वो वफ़ा का दावा करती है,

उस से कहना कि बेवफ़ा हम भी नही..!!

🌼🌺🌼🌺🌼

इंसान कभी कभी बड़ा मजबूर हो जाता है

कोई नहीं समझ सकता .....
जिस बन्दे पे गुजार रही ह ना सिर्फ बही समझ सकता है 

Miss you yaar


 

इतना काफी है....

 तुमसे प्यार पाने की उम्मीद मैंने कभी की नहीं 

बस बातें रोज़ हो इतना काफी है



💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔




समझने वाला

 समझने वाला तुम्हारी एक झूठी मुस्कुराहट से समझ जायेगा. 

ना समझने वाला, चाहे तुम उसको सामने रो देना, नहीं समझेगा. 


😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞😞

वक्त का क्या है हमारा भी कभी आएगा....


रात के दरिया का किनारा भी आएगा।
                वक्त का क्या है कभी हमारा भी आएगा। 
मेरे हिस्से में कभी आया था अच्छा कोई दिन। 
                पूछना था दुबारा भी कभी आएगा ।। 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️दिल की बात❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Friday, January 22, 2021

वो भूल गया है हमें....


“वो भूल गया है हमें,

इस बात को मानने में भी हमें ज़माने लगेंगे।”

वक्त सीखा देगा.....

 उसे कदर करना और आपको सबर करना.....

🖕इतना गुरूर मत करो💔

 ...की बादशाह है हम

जब वक्त बुरा होता है

 जब वक्त बुरा होता है ...

तब कोई अपना नही होता🥺


सब ठीक हो जाता है.......

 इंतजार है मुझे जिंदगी के आरिवरी पन्ने का

 सुना है अंत में सब ठीक हो जाता है..



Thursday, January 21, 2021

प्यार भी बेपनाह करती हुँ

 अकेले बैठ कर #तुमको 

कभी जब याद करती हूँ,

मैं #रोना #मुस्कुराना ,

 दोनों एक साथ करती हूँ...

कभी #गुस्सा तो ...कभी 

प्यार भी बेपनाह करती हुँ 

देखो न मै तुम्हे किस कदर ...

#याद करती हूँ ...

भेजती हुँ #हिचकियों को 

अपना मुखबिर बना कर ....

अहसास तुम्हे हो जाये कि बस मै तुम्हे ही ....

इश्क, मोहब्बत, ....#प्रेम 

इबादत की तरह करती हूँ ।$

Stop saying, I love you.

 Seriously, it’s the most misused phrase on Earth.
 It’s a nice thing to say to someone, 


but tell me: Do you mean it?
A lot of people say it cause it’s convenient, 

but tell me, do you really mean it?

रोनक जिंदगी की कम हो रही है

 हम से मैं तू हो गया,किसी तू से वोह हम हो रही है 

:( 

आजकल तो वो फिर मुझको

 कभी कभी वो चेहरा जाना पहचाना लगता है, 

और कभी,

वही मुझे कुछ बैगाना लगता है,

जानती हूँ शायद,या शायद जानती नही,

बातो से तो मुझको वो ,कोई दोस्त पुराना लगता है, 

पल मे ही बदल जाते है,मन के ख़याल है ये,

आजकल तो वो फिर मुझको ,कोई अनजाना लगता है।

पत्थर से दिल लगा बैठे ....

 कभी पिघलेंगे पत्थर भी मोहब्बत की तपिश पाकर, 

 बस यही सोच कर हम पत्थर से दिल लगा बैठे ....

भरोसे के #लायक कोई....

 है दुख तो कह दो किसी #पेड़ के #परिंदे से,

अब #आदमी रहा नहीं..#भरोसे के #लायक कोई....!!

की ना चाहते हुआ भी इश्क

 की ना चाहते हुआ भी इश्क 
दीवाना बना देता है 

राहुल 

खुदा दिल तो देता है मगर 

धड़कन किसी और को बना देता है 

दिल के कोने में

 क्यूँ करते हो बरबाद वक़्त, दिन रात ग़मों पर रोने में ।

ढूँढ़ निकालो खुशियों को जो छुपी हैं दिल के कोने में ।।😊

अपने ही रूठ जाते है

 दुनिया को तो झूठे लोग पसंद आते है 
सच कहने पे तो अपने ही रूठ जाते है 

अपने क़िरदार से बेवफ़ाई करता गया

 मैं हारता गया साथ छुटता गया

हुआ तन्हा इतना ख़ुद से बिछड़ता गया

         सब जलाकर ख्वाहिशें दिल की 

मैं सुकून की तलाश में चलता गया

       अब कहीं कोई मुझे ढूँढते ना आये 

मैं अपने निशाँ रास्तों से मिटाता गया 

        कल याद भी न आऊँ मैं किसी को 

अपने क़िरदार से बेवफ़ाई करता गया 

        ना मौत की मेरी कोई कभी ख़बर सुने 

मैं ख़ुद लाश अपनी जला कर गया

कितनी मुशकिल से दिल को समझाया

 कितनी मुशकिल से दिल को समझाया,

उन राहों पर फिर नही जाना हमने,

दर्दों को भी हंस कर पी लिया,

ज़ख़्मों को खुद ही मसला हमने,

काफ़िर बन गये हम अपने लिए आप ही,

हदों को भी बेहद मुशकिल कर दिया हमने,

रास्ता रोक लिया आँसुओं ने आज फिर से,

नामुमकिन है,अब नही लौटना हमने ।

उर्फ़ी, फ़ारसी के शायर



“आवाज़ ए सागाँ कम न कुनद रिज़्क़ ए गदा रा !” ~उर्फ़ी, फ़ारसी के शायर

कुत्तों के भौंकने से फ़क़ीर की रोज़ी में कमी नहीं आती.

Tuesday, January 19, 2021

सिर्फ मोहब्बत में है.......

 जनवरी का महीना, अकेली शाम,

हल्की - हल्की बारिश, मनपसंद गाने,

अदरक वाली चाय,

कौन कहता है ज़िन्दगी का मजा सिर्फ मोहब्बत में है !!! 

Monday, January 18, 2021

हर रोज़ ख़ाक होता हूँ




मेरे मन मे मृत प्रेम की एक लौ है, जो हर वक्त जलते रहती है और मैं उस लौ में जल कर हर रोज़ ख़ाक होता हूँ ।

अपने रिश्ते-दारों में



नज़दीकी अक्सर दूरी का कारन भी बन जाती है

सोच-समझ कर घुलना-मिलना अपने रिश्ते-दारों में ,


किसी और के साथ....



अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी


मेरी हर साँस....



इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं

मेरी हर साँस तिरे नाम लिखी हो जैसे.!




वो दीवाना तो होगा..!



कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें,

जो ये फ़र्क समझ लेगा वो दीवाना तो होगा..!




अब इस ख़बर से.....



चाहता हूँ उसे मैं अभी भी उसी नज़र से,

बस वो बेख़बर रहे अब इस ख़बर से।


Sunday, January 17, 2021

किसी को उजाड़...



किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे

किसी को रुला कर हसे तो क्या हसे


महसूस नहीं होती



कुछ मंजिलें ही इतनी खूबसूरत होती हैं

कि आपको सफर की थकान भी महसूस नहीं होती ।


अपनो से हार जाते है ..




चुभ जाती है, बातें कभी कभी लहजे मार जाते है..!

ये जिंदगी है, यहाँ हम गैरो से नही अपनो से हार जाते है ..!!


Saturday, January 16, 2021

तुम देर से मिले...

 हम तुम्हें कभी खुद से अलग होने नहीं देंगे।


तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफी है।




जो छोड़ेगा....




वक़्त बर्बाद करने वालों को,
वक़्त बर्बाद करके छोड़ेगा,

उसको हालात ही न छोड़ेंगे,
ख़ुदको हालात पर जो छोड़ेगा.

~दिवाकर ‘राही’ l


वो तीसरा शख़्स



मुझे वो तीसरा शख़्स बिल्कुल ना पसन्द था,
.
.
पता चला बाद मे कि तीसरा तो मैं ही था ।

मशहूर बत्तमीज है हम...



ख़ुशामद किसी की हो न सकी हमसे,

इस लिहाज़ से मशहूर बत्तमीज है हम...

#ठीक_है 👍


Friday, January 15, 2021

Always Appreciate What You Have Today☺️♥️


Dil Ki Baat


Always Appreciate What You Have Today

☺️♥️ click here to watch Video ☺️♥️

Struggle Of A Boy


Dil Ki Baat


Struggle Of A Boy

click here to watch Video

एक ना एक दिन कट ही जाएगी



पतंग सी है ज़िन्दगी कहां तक जाएगी

रात हो या उम्र एक ना एक दिन कट ही जाएगी

इतना भी हक़ मत दो ....



किसी को इतना भी हक़ मत दो कि

वोफैसला करे कि कब आपको हंसना है
.
और कब आपको रोना है

एक तस्वीर हटा देने से



“दिल आबाद कहाँ रह पाए उस की याद भुला देने से,

कमरा वीराँ हो जाता है एक तस्वीर हटा देने से।”


अगले जनम के भी थे....



गलतफहमियों में फँस गया था वो रिश्ता,
.
.
वरना कुछ वादें तो अगले जनम के भी थे!


Thursday, January 14, 2021

वो किस दर्द में है.....



सहने वाला ही जानता है कि वो किस दर्द में है
दुनिया तो बस उसकी झूठी हंसी देखती है

जहाँ नफरतें बिखरी हो



मोहब्बत के परिंदे हैं किसी से बैर नहीं रखते..

जहाँ नफरतें बिखरी हो वहां हम पैर नहीं रखते..!!


आजकल की मोहब्बत....



आजकल की मोहब्बत एक कटी पतंग हैं जनाब,

गिरती वहीं हैं जिसकी छत बड़ी होती है..!!



ताल्लुक ज़िन्दा रखिए..



खामोशियां भी अक्सर रिश्ते खा जाती है..

थोड़ा ही सही पर ताल्लुक ज़िन्दा रखिए..!!

😞🙄



Agar mai maan nahi raha tha toh

tum kaala jaadu bhi toh krwa sakti thi na.


हर शख्स की औकात



फिर हुआ यूं के घड़ी खोल कर रख दी हमने,

वक़्त हर शख्स की औकात

बताए जा रहा था..!!


Wednesday, January 13, 2021

हमेशा तुम्हारे रहेंगे



बिछड़कर चले जाएँ तुमसे कहीं
तो ये ना समझना मुहब्बत नहीं
जहाँ भी रहे हम तुम्हारे रहेंगे,

न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे


तलब और कुछ न था



अपने अलावा ग़ौरतलब और कुछ न था,
रिश्तों के टूटने का सबब और कुछ न था.

बस इक तुम्हारे नाम की उभरी हुई लकीर,
मेरी हथेलियों को तलब और कुछ न था.

❣️


तमाशा देखने वाले..




किनारे ही से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले

किनारे से कभी अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता



हम समझ आ जाते....




यदि पन्ना पलटने की जल्दबाजी न दिखाते।
ज़रा इत्मीनान से पढ़ते,
तो हम समझ आ जाते।


सच और झूठ



दुनिया में सबसे ज़्यादा सच शराबखानों में शराब पी कर बोला जाता है
और
सबसे ज़्यादा झूठ अदालतों में पवित्र ग्रंथ पर हाथ रखकर बोला जाता है!




शौक़ जीने का है मुझको



“ज़िंदगी तुझसे हर इक साँस पे समझौता करूँ ?

शौक़ जीने का है मुझको मगर इतना भी नहीं !!”

😡


तेरा इश्क़...



हमे चाहिए तो पूरा भर के ही चाहिए,

चाहे वो चाय का गिलास हो या तेरा इश्क़!!


उसकी ज़िंदगी से




जबरदस्ती किसी की जिंदगी का हिस्सा बनने से अच्छा है

खुद को संभालो और उसकी ज़िंदगी से अलग हो जाओ
.


तो भी यही इंतिज़ार होता...



“ये ना थी हमारी क़िस्मत कि दीदार-ए-यार होता,

अगर और जीते रहते...तो भी यही इंतिज़ार होता।”


Tuesday, January 12, 2021

मैं



मैं बेपरवाह, लापरवाह, बेमतलब, सुस्त, बेशर्म, कमपढ़, बेरोजगार, नकारात्मक, अवसादी, बेचैन, बदमाश, बदसूरत, बेखौफ़ एवमं लाचार व्यक्ति हूँ । मेरे संपर्क में रहने से आप को हानि है ।


कारीगर हूं साहेब


*कारीगर हूं साहेब शब्दों की मिट्टी से महफ़िल सजाती हूँ....*
*किसी को बेकार, किसी को लाजवाब नज़र आती हूं.....*

khamosh hoon

Bas khamosh hoon
Magar kuch bhula nahi hoon..

Miss you 😞

Monday, January 11, 2021

तुम्हें भी याद है कुछ.....



वफ़ा करेंगे...निबाहेंगे...बात मानेंगे,

तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था?


Online order...




Can I order

Uhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh hhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh

One large hug with a side of kisses

don't forget extra love ?


Your so far



I waaaannnnnnaaaaaa huuuuuuggggg

YYYyooouuuuuu tttiiigggggghhhhttt bbbuuuutttttt yyyyyoooouuuuuu aaaarrrrreeee

SSSS000000 ffffffaaaaaaarrrrrrr


Online





Ab Woh Online Ho kar Bhi Message Nahi Karte Hai,

Jo Kabhi Mere Online Na Hone Par Call Pe Call Kiya Karte The..

चाहना आसान है.....



चाहना आसान है,

चाहते रहना मुश्किल..😎

❤️

क़िरदारों के भाव बढ़ते देखा है हमने

महंगाई तो ज़िंदगी में भी आती है साहेब वक़्त-बेवक़्त क़िरदारों के भाव बढ़ते देखा है हमने

काश वो मिल जाए

काश वो रास्ते में मिल जाए मुझ को मुँह फेर कर गुज़रना है

दरवाज़ा खुला रखे


फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे

मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे


शराब



"शराब के बाद जो बात होगी

फिर मुझसे ना कहना कायनात होगी "



कुछ भी बचा न कहने को .....



कुछ भी बचा न कहने को हर बात हो गई

आओ कहीं शराब पिएँ रात हो गई




बेवफ़ाई न थी ....



अदावतें थीं, तग़ाफ़ुल था, रंजिशें थीं बहुत

बिछड़ने वाले में सब कुछ था, बेवफ़ाई न थी


Sunday, January 10, 2021

याद आती होगी मेरी.....

यूं ना सही, चाय को होठों से लगाते वक़्त तो याद आती होगी मेरी
.!!

हर चीज बदलते वक्त के साथ अच्छी लगती है  एक चाय है जो अब भी अच्छी लगती है

बेचैन कर ही देता है.....



आगे आने वाला शहर

कितना ही पसंदीदा क्यों ना हो!

पीछे छूटने वाला घर बेचैन कर ही देता है!

जान कैसे निकलती है....



मैंने उससे पूछा कि जान कैसे निकलती है,
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया"


Soul



" Soul "

Never leave a person who touch your soul

more than your body.

मुझे गुमान था ....



मुझे गुमान था कि चाहा बहुत सबने मुझे
मैं
अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए।

उन लोगों को ....


शायद अब वक़्त आ चुका है
कि
मैं ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाऊं
और
उन लोगों को ज़िन्दगी से अलग कर दूं

जिनके लिए मेरा होना या ना होना बराबर है

ख़त्म हो जाता है




ये तो आजकल का

रिवाज है साहब कि जब लोगों का मन भर जाता है तब

बातों का सिलसिला भी ख़त्म हो जाता है

ना मोहब्बतें संभाली गई



ना मोहब्बतें संभाली गई
ना ही नफरतें पाली गई
.
.
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का
जो तेरे पीछे खाली गई...!

Saturday, January 9, 2021

मुस्कुराना भी है........


हाल - ए- ग़म उसको सुनना भी है,
शर्त ये है कि मुस्कुराना भी है।।

मर के देखना है. ...



तुझे ऐ ज़िंदगी अब आँख भर के देखना है,
तेरी बारीकियों को ज़ूम कर के देखना है.

चिता की राख से और क़ब्र की गहराइयों से,
कहाँ जाते हैं सारे लोग ? मर के देखना है.




अगले जनम में मिलते हैं. ...



तू मुहब्बत नहीं समझती है

हम भी अपनी अना में जलते हैं,

इस दफ़ा बंदिशें ज़ियादा हैं

छोड़ ! अगले जनम में मिलते हैं. 🤗

बे-ख़बर नहीं




ये सोचना ग़लत है कि तुम पर नज़र नहीं


मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बे-ख़बर नहीं



इतना बेहतर ना खोजो .......



"खूबी खामी सब मे होती है !!

इतना बेहतर ना खोजो

कि बेहतरीन खो दो "!!!❤😊😍

जुदाई दी है





जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ



उस ने सदियों की जुदाई दी है

Friday, January 8, 2021

इक दरिया

अगर फुरसत मिले तो पानी की तहरीरो को पढ़ लेना ,,
हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है ।।

जिंदगी ही ऐसी है जनाब....

अपनी तो जिंदगी ही ऐसी है जनाब,
जमीन मिले तो बंजर ....दोस्त मिले तो खंजर ।

मुहब्बत जब बेपनाह होती है.......

मेरे जानाँ ❤
मेरे होंट पर तुम्हारी उंगलियाँ बेपरवाह होती है
तुम्हारी आँखों में मुहब्बत जब बेपनाह होती है। 💞

स्याही खत्म हो जाए...

मुझे ऐसे जाना है इस दुनिया से...
जैसे लिखते लिखते #स्याही खत्म हो जाए...!!

हमारी वफ़ा

smile

दूरियां

कोन अब भी है

अपना बना लो मुझे

उम्मीद

ठोकर

ये उम्मीद नहीं थी

माफी से कुछ नहीं होता

जीना पड़ता है 😞

कटती आच्छा हैं

वहीं रह गया

मां पूछती है

आंसू

काश

वक़्त भी....

'सिर्फ इंसान गलत नहीं होते,
वक़्त भी गलत हो सकता है...' 






रूठा चाँद मनाने का..

लाखों टिमटिमाते तारों का मै क्या करूँ राहुल।

कि सिखा दो मुझे कोई हुनर, रूठा चाँद मनाने का।